सुशील मोदी के मिनिस्टर नहीं बनने पर तेज प्रताप का तंज- जो कुर्ता-पायजामा सिलाया, तेजस्वी के शपथ ग्रहण में पहनियेगा

पीएम नरेंद्र मोदी गवर्नमेंट की Cabinet Expansion में बिहार से एक्स डिप्टी सीएम सुशील मोदी को जगह नहीं मिल पायी है।  तेज प्रताप यादव ने सुशील मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि कि मंत्री पद के शपथ ग्रहण के लिए सुशील मोदी ने जो कुर्ता-पायजामा सिलवाया है, उसे वे संभालकर रखें। जल्दी ही तेजस्वी के शपथ ग्रहण में पहनेंगे।

सुशील मोदी के मिनिस्टर नहीं बनने  पर तेज प्रताप का तंज- जो कुर्ता-पायजामा सिलाया, तेजस्वी के शपथ ग्रहण में पहनियेगा

पटना। पीएम नरेंद्र मोदी गवर्नमेंट की Cabinet Expansion में बिहार से एक्स डिप्टी सीएम सुशील मोदी को जगह नहीं मिल पायी है।  तेज प्रताप यादव ने सुशील मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि कि मंत्री पद के शपथ ग्रहण के लिए सुशील मोदी ने जो कुर्ता-पायजामा सिलवाया है, उसे वे संभालकर रखें। जल्दी ही तेजस्वी के शपथ ग्रहण में पहनेंगे। उनके लिए एक कुर्सी रिजर्व रखी जायेंगी।

तेज प्रताप यादव ने सभी नये सेंट्रल मिनिस्टर्स को शुभकामनाएं दी लेकिन सुशील मोदी को 'ढेर सारी' सांत्वनाएं दीं। उन्होंने तंज भरे लहजे में लिखा कि छोटका मोदीजी (सुशील मोदी) अपने शपथ प्रणि के लिए जो नया कुर्ता-पायजामा जो सिलवाएं हैं, उसे वे संभालकर रखें। जल्दी ही तेजस्वी यादव का शपथ-ग्रहण होने वाला है, जहां दर्शक दीर्घा में एक कुर्सी उनके लिए रिजर्व रखी जायेगी। तेज प्रताप ने एक अन्य ट्वीट में JDU पर हमलावर होते हुए लिखा है कि आरसीपी सिंह को नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में जगह दिए जाने से स्पष्ट है कि जेडीयू एक विशेष जाति (कुर्मी) की पार्टी है।