सुशांत सिंह डेथ केस : NCB  ने दाखिल किया चार्जशीट, रिया ने ही सुशांत को दी थी ड्रग्स, रिया व शोविक समेत 35 आरोपी  

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सुशांत सिंह डेथ केस में बुधवार को स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है।  एनसीबी ने कहा कि रिया ने ही सुशांत को ड्रग्स दी थीं। चार्जशीट में रिया के भाई शोविक समेत 35 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

सुशांत सिंह डेथ केस : NCB  ने दाखिल किया चार्जशीट, रिया ने ही सुशांत को दी थी ड्रग्स, रिया व शोविक समेत 35 आरोपी  
  • एक्ट्रेस ने कई बार गांजा खरीदा

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सुशांत सिंह डेथ केस में बुधवार को स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया है।  एनसीबी ने कहा कि रिया ने ही सुशांत को ड्रग्स दी थीं। चार्जशीट में रिया के भाई शोविक समेत 35 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:पटना: बिजनसमैन के फ्लैट से 50 लाख की ज्वेलरी और छह लाख कैश की चोरी, ड्राइवर व उसकी वाइफ अरेस्ट

केस की स्पेशल कोर्ट में 27 जुलाई को सुनवाई होनी है। अगर रिया दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें 10 साल की जेल की सजा सुनाई जा सकती है।सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी 14 जून 2020 को मुंबई स्थित घर में मिली थीं। सुशांत की फैमिली ने रिया और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाये थे।आरोपों के बाद रिया चक्रवर्ती, उनके भाई समेत कई लोग जांच के दायरे में आए। इस मामले में ड्रग्स एंगल आने के बाद NCB ने जांच शुरू की थी। रिया और सुशांत रिलेशन में थे। लिव इन में रहते थे। सुशांत की मौत से एक वीक पहले ही रिया उनका घर छोड़कर चली गई थीं।
हाईप्रोफाइल लोगों और बॉलीवुड के लिए ड्रग्स फाइनेंसिंग 
एनसीबी की चार्जशीट में कहा गया है कि सभी आरोपियों ने मार्च 2020 और दिसंबर 2020 के बीच एक साजिश रची। इसमें वह हाई सोसाइटी और बॉलीवुड में ड्रग्स का इस्तेमाल कर उसे बेच सकें। आरोपियों ने मुंबई रीजन में ड्रग्स तस्करी को फाइनेंस किया। गांजा, चरस, कोकीन और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन किया। उनके पास कोई वैलिड परमिट व किसी प्रकार का कोई लाइसेंस नहीं था।सभी खिलाफ NDPS एक्ट 1985 के सेक्शन 8[c], 20[b][ii]A, 27A, 28, 29 और 30 के तहत केस दर्ज किया है। NCB ने NDPS एक्ट के तहत लगाई गयी सेक्शन के अनुसार इलिगल ट्रैफिकिंग और अपराधियों को शरण देना, अपराध का प्रयास करना और आपराधिक साजिश को उकसाना शामिल है।
पेडलर्स के कॉन्टैक्ट में था रिया का भाई
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने चार्जशीट में उल्लेख किया है कि सुशांत सिंह ड्रग्स केस में आरोपी नंबर 10 रिया चक्रवर्ती ने गांजे की कई डिलीवरी आरोपी नंबर छह सैमुअल मिरांडा, आरोपी नंबर सात शौविक चक्रवर्ती और आरोपी नंबर आठ दीपेश सावंत और अन्य से रिसीव की थीं। इसे उन्होंने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को दिया। इसकी पेमेंट रिया ने शौविक और सुशांत के बदले में मार्च 2020 और सितंबर 2020 के बीच की थी। यह भी कहा गया है कि रिया का भाई शोविक ड्रग पेडलर्स के संपर्क में था। उनसे कई बार गांजा और चरस लिया था।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआइ कर रही है सुशात डेथ की जांच
सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी ड्रग्स एंगल से जांच शुरू की । एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती सितंबर 2020 को अरेस्ट किया था। लगभग एक महीने जेल में रहने के बाद रिया को बॉम्बे हाई कोर्ट से बेल मिली थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच CBI कर रही है।