नई दिल्ली: सेंट्रल डीजी रैंक में इंपैनल हुए झारखंड कैडर के अजय भटनागर समेत 14 IPS ऑफिसर

झारखंड कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अफसर अजय भटनागर सेंट्रल डीजी रैंक में इंपैनल हो गये हैं। सेंट्रल डेपुटेशन पर गये अजय भटनागर वर्तमान में सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर हैं।

नई दिल्ली: सेंट्रल डीजी रैंक में इंपैनल हुए झारखंड कैडर के अजय भटनागर समेत 14 IPS ऑफिसर

रांची। झारखंड कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अफसर अजय भटनागर सेंट्रल डीजी रैंक में इंपैनल हो गये हैं। सेंट्रल डेपुटेशन पर गये अजय भटनागर वर्तमान में सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर हैं।

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह डेथ केस : NCB  ने दाखिल किया चार्जशीट, रिया ने ही सुशांत को धी थी ड्रग्स, रिया व शोविक समेत 35 आरोपी  
सेंट्रल गवर्नमेंट 1989 बैच के 14 आईपीएस अफसरों को डीजी रैंक मंप इंपैनल किया है।इसमें झारखंड कैडर के एकमात्र आईपीएस अफसर अजय भटनागर हैं। आईपीएस केंद्रीय डीजी रैंक में इंपैनल हुए आइपीएस अफसरों में विवेक श्रीवास्तव, संजय कुंडू, अजय भटनागर, नितिन अग्रवाल, राउल राषगोत्र, पराग जैन, नीना सिंह, सफी अहसान रिजवी, पीवी रामासष्ट्री, अशोक जुनेजा, प्रमोद श्रीपद पलनीकर, संजय कुमार, आशीष गुप्ता और लालटेंडु मोहंती शामिल हैं।