RRB-NTPC रिजल्ट को लेकर बिहार में दूसरे दिन भी स्टूडेंट्स का बवाल, नवादा में इंजन जलाया, सीतामढ़ी में पुलिस फायरिंग

रेलवे की ग्रुप डी की एग्जाम में किये गये बदलाव व रिजल्ट में कथित धंधली के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी बिहार में स्टूडेंट्स का हंगामा-प्रदर्शन जारी रहा। बिहार के कई जिलों के रेलवे स्टेशनों पर छात्रों ने जमकर बवाल किया। पटना, नालंदा, नवादा, आरा, हाजीपुर के अलावा उत्तर बिहार के भी कई रेलवे स्टेशनों पर छात्रों ने प्रदर्शन किया। राजधानी पटना में शाम को पुलिस और छात्रों के बीच हिंसक झड़क हुई। दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई।

RRB-NTPC रिजल्ट को लेकर बिहार में दूसरे दिन भी स्टूडेंट्स का बवाल, नवादा में इंजन जलाया, सीतामढ़ी में पुलिस फायरिंग

पटना। रेलवे की ग्रुप डी की एग्जाम में किये गये बदलाव व रिजल्ट में कथित धंधली के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी बिहार में स्टूडेंट्स का हंगामा-प्रदर्शन जारी रहा। बिहार के कई जिलों के रेलवे स्टेशनों पर छात्रों ने जमकर बवाल किया। पटना, नालंदा, नवादा, आरा, हाजीपुर के अलावा उत्तर बिहार के भी कई रेलवे स्टेशनों पर छात्रों ने प्रदर्शन किया। राजधानी पटना में शाम को पुलिस और छात्रों के बीच हिंसक झड़क हुई। दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने टीयर गैसके गोले भी छोड़े।  

73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का देश को संबोधन: अधिकार और कर्तव्य एक सिक्के के दो पहलू

सीतामढ़ी में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया। मोतिहारी, मधुबनी सहित कई रेलवे स्टेशनों पर व्यापक प्रदर्शन के कारण घंटों परिचालन बाधित रहा। सीतामढ़ी में  प्रदर्शनकारियों पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान कई छात्र व पुलिसकर्मी, डीएसपी तथा डुमरा के सीओ जख्मी हो गये। कुछ मीडियाकर्मी भी जख्मी हो गये। उग्र भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज व हवाई फायरिंग की। पुलिस ने दर्जन भर से अधिक प्रदर्शनकारियों को कस्टडी में लिया गया है।बिहारशरीफ स्टेशन पर स्टेशन के प्रदर्शन के कारण दिल्ली की ओर जाने वाली श्रमजीवी एक्सपेस डेढ़ घंटे तक आउटर सिग्नल पर खड़ी रही। आक्रोशित स्टूडेंट्स ने नवादा रेलवे स्टेशन पर पथराव तथा रेल पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया तो बक्सर में हावड़ा-दिल्ली रेल पथ जाम रखा। हंगामा की सूचना मिलने पर जगह-जगह पुलिस व प्रशासन के सीनीयर अफसर पहुंचे।

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन में स्टूडेंट्स पर दो घंटे तक बवाल किया। इस दौरान जंक्शन पर आयी बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों को रोककर हंगामा किया। मोतिहारी के बापूधाप रेलवे स्टेशन पर दो घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शनकारियों का कब्जा जमा रहा। मधुबनी,समस्तीपुर सहित कई महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया। प्रदर्शन के कारण 12 बजे से लेकर तीन बजे तक अधिकांश ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। पटना-पीडीडीयू रेलखंड के बक्सर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को स्टूडेंट्स और कैंडिडेट्स ने प्रदर्शन किया। रेलवे ट्रैक पर चक्का जाम किए जाने से बक्सर में कई ट्रेनें रोकी गईं। वहीं कुछ ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ा किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन परिचालन रोके जाने को लेकर डेढ़ सौ अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गयी है। 
एग्जाम के पैटर्न में बदलाव व रिजल्ट में धांधली का विरोध

प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ने बताया कि वे रेलवे ग्रुप डी की एग्जाम में किये गये बदलाव का विरोध कर रहे हैं। 2019 में फार्म भरे गये थे, लेकिन तय समय पर परीक्षा नहीं हुई। अब अचानक रेलवे ने नोटिस जारी कर कहा है कि ग्रुप डी की परीक्षा एक नहीं, बल्कि दो होगी। यह फैसला स्टूडेंट्स के हित में नहीं है। स्टूडेंट एक परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। इस फैसले से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ेगी। पहले से ही देरी हो गई है और अब ऐसे में दो एग्जाम आयोजित किए जाने से न जाने कितने साल और लग जायेंगे। प्रदर्शनकारी छात्रों का यह भी आरोप है कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी एग्जाम के रिजल्ट में धांधली की गई है। आरआरबी ने जिन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, उनमें सीनियर टाइम कीपर, कमर्शियल अप्रेंटिस, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट समेत 13 पद शामिल हैं। इनके रिजल्ट में धांधली बरती गई है।