AICC महासचिव अविनाश पांडेय बने झारखंड कांग्रेस के नये प्रभारी, राहुल गांधी के हैं करीबी

आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने अविनाश पांडेय को झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी है। सोनिया गांधी ने एआइसीसी महासचिव अविनाश पांडेय को झारखंड प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। इस संबंध में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को पत्र जारी कर  कर दी है।

AICC महासचिव अविनाश पांडेय बने झारखंड कांग्रेस के नये प्रभारी, राहुल गांधी के हैं करीबी
अविनाश पांडेय (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली। आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने अविनाश पांडेय को झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी है। सोनिया गांधी ने एआइसीसी महासचिव अविनाश पांडेय को झारखंड प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। इस संबंध में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को पत्र जारी कर  कर दी है।

RRB-NTPC रिजल्ट को लेकर बिहार में दूसरे दिन भी स्टूडेंट्स का बवाल, नवादा में इंजन जलाया, सीतामढ़ी में पुलिस फायरिंग

अविनाश पांडेय फिलहाल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भी हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अविनाश पांडेय राहुल गांधी के काफी करीबी माने जाते हैं। वह राजस्थान कांग्रेस के भी प्रभारी रह चुके हैं। 

क्राइसिस मैनेजमेंट के एक्सपर्ट हैं पांडे
कांग्रेस पार्टी में अविनाश पांडेय को क्राइसिस मैनेजमेंट के रूप में भी देखा जाता है। यही कारण है कि पार्टी आलाकमान ने झारखंड के प्रदेश प्रभारी रहे आरपीएन सिंह के इस्तीफा देने के कुछ ही घंटों बाद अविनाश पांडेय को झारखंड प्रदेश प्रभारी का कमान सौंपा है। कयास लगाया जा रहा है कि आरपीएन सिंह के इस्तीफा देने के बाद झारखंड में राजनीति सरगर्मी तेज हो सकती है। संभवत: इसी बात को ध्यान में रखकर पार्टी आलाकमान ने अविनाश पांडेय को झारखंड प्रदेश प्रभारी बनाया गया है।