सीतामढ़ी: रीगा में दिनदहाड़े रोड पर स्टूडेंट की चाकू मारकर मर्डर

सीतामढ़ी जिले के रीगा में कोचिंग में आगे बैठने के विवाद में शनिवार की दोपहर 12 बजे बीच रोड  पर एक स्टूडेंट की चाकू गोदकर कर मर्डर कर दी गई। मृतक की पहचान रीगा द्वितीय पंचायत के स्टेशन टोला निवासी अजय भारती के पुत्र अनमोल कुमार (18) के रूप में की गई है।

सीतामढ़ी: रीगा में दिनदहाड़े रोड पर स्टूडेंट की चाकू मारकर मर्डर
अनमोल कुमार (फाइल फोटो)।
  • कोचिंग में आगे बैठने को लेकर हुआ था विवाद

सीतामढ़ी। जिले के रीगा में कोचिंग में आगे बैठने के विवाद में शनिवार की दोपहर 12 बजे बीच रोड  पर एक स्टूडेंट की चाकू गोदकर कर मर्डर कर दी गई। मृतक की पहचान रीगा द्वितीय पंचायत के स्टेशन टोला निवासी अजय भारती के पुत्र अनमोल कुमार (18) के रूप में की गई है। एसपी हर किशोर राय ने कहा है कि कोचिंग में आगे बैठने के विवाद को लेकर मर्डर करने की बात सामने आयी है। एक युवक को अरेस्ट किया गया है। पूछताछ की जा रही है। 

दिल्ली पुलिस के 40 सीनियर IPS अफसरों का ट्रांसफर, दीपेंद्र पाठक बने स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर

बताया जाता है कि कुछ लड़कों के बुलाने पर अनमोल अपने चचेरे भाई प्रियांशु के साथ कुशमारी चौक की ओर जा रहा था। रीगा पुलिस स्टेशन एरिया रीगा- कुशमारी रोड पर चीनी मिल के पास दिनदहाड़े बीच सड़क पर चाकू गोद दिया।  जख्मी अनमोल को चचेरे भाई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एडमिट कराया था। वहां डॉक्टर ने अनमोल को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन के बीच चीख-पुकार मच गयी। बड़ी संख्या में अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी।घटना के विरोध में लोकल लोगों ने हंगामा किया। मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ रमाकांत उपाध्याय, रीगा थानाध्यक्ष संजय कुमार को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। एसडीपीओ के समझाने के बाद आक्रोशित लोग नरम पड़े। मामले में पुलिस एक युवक को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। 

प्रतापगढ: गरीब कल्याण मेला में BJP MP संगमलाल गुप्ता को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के समर्थकों ने पीटा

अनमोल के चचेरे भाई प्रियांशु ने पुलिस को बताया है कि बभनगामा पंचायत के बखरी गांव निवासी विकास कुमार यादव, राजा ठाकुर, दीपक यादव ने उसके भाई की बेरहमी से मर्डर कर दी है। प्रियांशु ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले कोचिंग में आगे बैठने को लेकर अनमोल का लड़कों से विवाद हुआ था। अजय भारती ने अपने बेटे की मर्डर मामले में पुलिस स्टेशन में आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। अनमोल दो भाइयों में छोटा था। उसका बड़ा भाई गोलू कुमार उर्फ रोहित पढ़ाई करता है।