प्रतापगढ: गरीब कल्याण मेला में BJP MP संगमलाल गुप्ता को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के समर्थकों ने पीटा

उत्तर प्रेदश के प्रतापगढ़ जिले में गरीब कल्याण मेला में पहुंचे बीजेपी एमपी संगमलाल गुप्ता को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के समर्थकों ने पीट दिया। दोनों के समर्थकों में भी जमकर मारपीट हुई। एमपी के कपड़े भी फाड़ दिये गये।  

प्रतापगढ: गरीब कल्याण मेला में BJP MP संगमलाल गुप्ता को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के समर्थकों ने पीटा
बीजेपी एमपी संगमलाल गुप्ता।

लखनऊ। उत्तर प्रेदश के प्रतापगढ़ जिले में गरीब कल्याण मेला में पहुंचे बीजेपी एमपी संगमलाल गुप्ता को कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के समर्थकों ने पीट दिया। दोनों के समर्थकों में भी जमकर मारपीट हुई। एमपी के कपड़े भी फाड़ दिये गये।  

दिल्ली पुलिस के 40 सीनियर IPS अफसरों का ट्रांसफर, दीपेंद्र पाठक बने स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर
बवाल में प्रमोद तिवारी के साथ भी धक्कामुक्की हुई। इस अफरातफरी में एमएलए आराधना मिश्र (मोना) का मोबाइल फोन गायब हो गया। मारपीट में बीजेपी और कांग्रेस के कई समर्थकों को चोटें आईं। पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़कर ब्लॉक पर तीन थानों की फोर्स तैनात कर दी। बवाल की वजह से कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।कांग्रेस समर्थकों ने पथराव कर एमपी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। सिक्युरिटी गार्ड ने किसी तरह एमपी को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला। 

पंजाब: सीएम की कुर्सी छोड़ने के  बाद कूल हैं कैप्टन अमरिंदर, फौजी दोस्तों को गाने सुना लूटी महफिल
सांगीपुर ब्लॉक सभागार में शनिवार को गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया था। प्रोटोकॉल के अनुसार एमपी संगमलाल गुप्ता को बतौर चीफ गेस्टदोपहर एक बजे वहां पहुंचना था लेकिन वह देर से पहुंचे। इस बीच कांग्रेस लीडर व एक्स एमपी प्रमोद तिवारी एवं उनकी बेटी रामपुरखास एमएलए आराधना मिश्र (मोना) लगभग दो बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गईं। समर्थक नारेबाजी करते हुए उन्हें मंच तक ले गये। पांच मिनट बाद एमपी संगमलाल गुप्ता पहुंचे तो उनके समर्थक भी नारेबाजी करते हुए उन्हें मंच तक ले गये। 

दोनों पक्ष की नारेबाजी माहौल गरमा गया और दोनों के समर्थकों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। अगले ही पल समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई। प्रमोद तिवारी से धक्कामुक्की हुई और आराधना मिश्र का मोबाइल फोन गायब हो गया। सभागार में भगदड़ मच गई। सब जान बचाकर बाहर भागे। इसके बाद सभागार में किसने किसके साथ मारपीट की पीटा यह कोई नहीं देख पाया। अफरातफरी के बीच फटे कपड़ों में एमपी संगमलाल गुप्ता सभागार से बाहर आए तो समर्थकों ने उन्हें वहां से निकालने की कोशिश की। इस पर उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। हाथ में ईंट-पत्थर लेकर लोगों ने उनके काफिले को काफी दूर तक दौड़ाया।