सिंदरी एमएलए इंद्रजीत महतो हैदराबाद के यशोदा हॉस्पीटल में एडमिट, डॉ. अपार जिंदल कर रहे हैं इलाज

बीजेपी के सिंदरी एमएलए इंद्रजीत महतो को बेहतर इलाज के लिए श्री महतो को शनिवार को एयरलिफ्ट कर हैदराबाद भेजा गया। एमएलए को हैदराबाद के यशोदा हॉस्पीटल में एडमिट किया गया है। फेफड़ा रोग के विशेषज्ञ डॉ. अपार जिंदल की देखरेख में एमएलए का इलाज भी शुरु हो गया है। 

सिंदरी एमएलए इंद्रजीत महतो हैदराबाद के यशोदा हॉस्पीटल में एडमिट, डॉ. अपार जिंदल कर रहे हैं इलाज
  • रांची से एयरलिफ्ट कर हैदराबाद शिफ्ट किये गये
  • बीजेपी एमएलए के फेफड़े में संक्रमण
  • ऑक्सीजन का लेबल भी काफी कम 

धनबाद। बीजेपी के सिंदरी एमएलए इंद्रजीत महतो के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका फेफड़ा संक्रमित हो गया है। आक्सीजन लेबर भी नीचे आ गया था। बेहतर इलाज के लिए श्री महतो को शनिवार को एयरलिफ्ट कर हैदराबाद भेजा गया। एमएलए को हैदराबाद के यशोदा हॉस्पीटल में एडमिट किया गया है। फेफड़ा रोग के विशेषज्ञ डॉ. अपार जिंदल की देखरेख में एमएलए का इलाज शुरु हो गया है। 

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, आक्सीजन लेबल नीचे
कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 12 अप्रैल को एमएलए को धनबाद के एशियन जालान हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया था। यहां इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी। मधुपुर विधानसभा उपचुनाव प्रचार के इंद्रजीत संक्रमित हो गये थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका इलाज एशियन जालान हॉस्पीटल में चल रहा था। इलाज के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन फेफड़ा संक्रमित हो गया। आक्सीजन लेबल भी सामान्य से नीचे चला गया।
एमएलए इंद्रजीत महतो को शनिवार को एंबुलेंस से जालान हॉस्पीटलसे बोकारो के लिए रवाना किया गया। बोकारो एयरपोर्ट पर एमएलए एंबुलेंस में पड़े-पड़े काफी देर तक एयर एंबुलेंस आने का इंतजार करते रहे। लेकिन खराब मौसम के कारण एयर एंबुलेंस बोकारो हवाईअड्डा पर लैंड नहीं कर सका। इसके बाद एमएलए को एंबुलेंस से रांची एयरपोर्ट पर ले जाया गया। रांची एयरपोर्ट से शाम हैदराबाद के लिए एयर एंबुलेंस से एयरलिफ्ट किया गया। एमएलए के साथ उनकी पत्नी, बेटी और बेटे भी हैदराबाद गये हैं। 
डॉ. अपार जिंदल के देखरेख में इलाज

झारखंड के एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो का फेफड़ा संक्रमित होने के बाद चेन्नई के एमजीएम हॉस्पीटल के डॉ. अपार जिंदल ने इलाज किया। कृत्रिम फेफड़ा लगाकर जगरनाथ की जान बचाई गई। जगरनाथ महतो फेफड़े के प्रत्यारोपण के बाद फिलहाल चेन्नई में ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। डॉ. अपार जिंदल इन दिनों एमजीएम हॉस्पीटल छोड़कर हैदराबाद के यशोदा हॉस्पीटल में अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे बात करने के बाद सिंदरी एमएलए इंद्रजीत महतो को हैदराबाद शिफ्ट किया गया।