धनबाद में तीन माह में हुए थे 400 कोरोना पेसेंट, बीते चार दिन में ही मिले 100 से ज्यादा संक्रमित

पिछले तीन महीने में जिले में पेंसट की संख्या लगभग 400 थी। वहीं पिछले चार दिन में ही यहां एक सौ से ज्यादा नये पेसेंट मिले हैं। जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 515 हो गयी है। 

धनबाद में तीन माह में हुए थे 400 कोरोना पेसेंट, बीते चार दिन में ही मिले 100 से ज्यादा संक्रमित
  • पीएमसीएच के हॉस्टल तक पहुंचा करोना
  • तीन इंटर्न कोरोना संक्रमित, हॉस्टल सील

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना से स्पीड पकड़ ली है। पहले जहां जिले में इक्का-दुक्का पॉजिटिव मिल रहे थे। अब डेली 15 से 25 कर पेसेंट मिलने लगे हैं। शनिवार को जिले में 26 नये संक्रमित मिले थे। पिछले तीन महीने में जिले में पेंसट की संख्या लगभग 400 थी। वहीं पिछले चार दिन में ही यहां एक सौ से ज्यादा नये पेसेंट मिले हैं। जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 515 हो गयी है। 

दर्जन भर डॉक्टर, पुलिसकर्मी, बीसीसीएल, डीजीएमएस व टाटा के अफिसर भी संक्रमित
अब पीएमसीएच हॉस्टल से तीन इंटर्न पॉजिटिव मिल चुके हैं। जिले में दर्जन भर डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। एक पुलिस इंस्पेक्टर  समेत दर्जन भर पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव पाये गये हैं। बीसीसीएल, डीजीएमएस व टाटा के कई अफिसर व उनके फैमिली मेंबर भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो भी कोरोना संक्रमित होकर 20 दिनों से इलाजरत हैं। 

371 पेसेंट ठीक हुए, दर्जन भर से ज्यादा की मौत
सुखद पहलू यह है कि जिले में 515 संक्रमितों में से 371 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जिले के 14 पेसेंट की मौत हो चुकी है। जिले के कई पेसेंट ने रिम्स व टीएमसीएच में भी इलाज के दौरान दम तोड़ा है। जिले के सभी ब्लॉक में कोरोना संक्रमण इंट्री कर चुका है। 

बैंक मोड़ गोमती अपार्टमेंट के संक्रमित की रिम्स में मौत

रिम्स में शनिवार तड़के तीन बजे बैंक मोड़ के शांति भवन के बगल के गोमती  अपार्टमेंट में रहने वाले 52 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव पेसेंट की मौत हो गई। सूचना के बाद अपार्टमेंट में रहनेवाले लोग चिंतित हैं। मृतक की बेटी दिल्ली में रहती हैं। वह 15 दिन पहले धनबाद लौटी है। बताते हैं कि लड़की को कोरोना जैसे लक्षण थे। कुछ लोगों ने बताया कि लड़की की रिपोर्ट पॉजिटिव थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। वह अपने घर पर ही दवा ले रही थी। इधर चार दिन से उसके पिता की हालत लगातार खराब होती चली गई। सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो परिजन रिम्स ले गए। जहां शनिवार तड़के उनकी मौत हो गई। वे एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे।

सिंदरी का मृत व्यक्ति निकला कोरोना संक्रमित 
23 जुलाई को इलाज के लिए पीएमसीएच गये जामा मस्जिद सिंदरी के 50 वर्षीय व्यक्ति की हर्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की स्वाब जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया है।