Shravani Mela 2025 : झारखंड के देवघर में बाबा का दर्शन होगा आसान, भीड़ नियंत्रण की होगी पुख्ता व्यवस्था
झारखंड में राजकीय श्रावणी मेला 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है जो नौ अगस्त तक चलेगा। इस दौरान बाबा नगरी देवघर और बाबा बासुकीनाथ धाम दुमका में लगभग 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्रद्धालु बाबाधाम से सुखद अनुभव लेकर लौटें, इसकी तैयारियां विभिन्न स्तरों पर चल रही है।

- श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी
- राजकीय श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक में चीफ सेकरेटरी ने दिये निर्देश
रांची। झारखंड में राजकीय श्रावणी मेला 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है जो नौ अगस्त तक चलेगा। इस दौरान बाबा नगरी देवघर और बाबा बासुकीनाथ धाम दुमका में लगभग 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्रद्धालु बाबाधाम से सुखद अनुभव लेकर लौटें, इसकी तैयारियां विभिन्न स्तरों पर चल रही है।
यह भी पढ़ें:Bihar : यूट्यूबर मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर से की मुलाकात, सात जुलाई को जन सुराज में होगी जॉइनिंग
झारखंड के चीफ सेकरेटरी अलका तिवारी ने बुधवार को श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर सभी संबंधित विभागों के प्रमुख और देवघर तथा दुमका के डीसी, एसपी एवं अन्य अफसरों के साथ समीक्षा की। चीफ सेकरटेरी अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे भीड़ कंट्रोल की पुख्ता व्यवस्था करें। आपात स्थिति से निपटने के लिए जो जहां तैनात हों, वे प्रशिक्षित, जवाबदेह और संवेदनशील हों।
नहीं बने भगदड़ की स्थिति
चीफ सेकरटेरी ने कहा कि श्रावणी मेले में लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं में भगदड़ की स्थिति नहीं बने, इसके लिए तय मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें। श्रद्धालु एक जगह अधिक संख्या में इकट्ठे नहीं हों, इसके लिए ऐसी व्यवस्था बनायें कि वे छोटे-छोटे समूह में रहें। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर्मी शिफ्ट बदलने पर तभी अपना स्थान छोड़ें, जब उनका विकल्प वहां आ जाए। भीड़ कंट्रोल के लिए एआई आधारित सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन आदि के फुटेज की लगातार मॉनिटरिंग हो और लगे कि कहीं भीड़ ज्यादा हो रही है, तो बिना समय जाया करे तत्काल उसे कंट्रोल करें।