Dhanbad : मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक, सांप्रदायिक सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील
मुहर्रम के ले जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक बुधवार को न्यू टाउन हॉल आयोजित की गयी। जिलेवासियों से सांप्रदायिक सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। बैठक में डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार समेत सभी पुलिस व प्रशासनिक अफसर व शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।

- अखाड़ा दल निर्धारित रूट एवं समय का पालन करना सुनिश्चित करेंगे
- सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
- डीजे बजाने पर रहेगी पूर्ण पाबंदी
- गड़बड़ी करने की मंशा रखने वालों को सख्त चेतावनी
- शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
धनबाद। मुहर्रम के ले जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक बुधवार को न्यू टाउन हॉल आयोजित की गयी। जिलेवासियों से सांप्रदायिक सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। बैठक में डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार समेत सभी पुलिस व प्रशासनिक अफसर व शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:Shravani Mela 2025 : झारखंड के देवघर में बाबा का दर्शन होगा आसान, भीड़ नियंत्रण की होगी पुख्ता व्यवस्था
सभी आयोजनकर्ताओं को साफ सफाई, सुरक्षा, जुलूस निकालने के लिए निर्धारित रूट एवं समय का पालन करने तथा हाई कोर्ट के आदेशानुसार डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में डीसी ने कहा कि सभी अखाड़ा दल निर्धारित रूट एवं समय का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। वहीं संबंधित अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी त्योहार से पहले रूट का भौतिक सत्यापन भी कर लेंगे।
एसएसपी ने कहा कि त्योहार के दौरान सोशल मीडिया में दुष्प्रचार, भ्रामक प्रचार, किसी की धार्मिक भावना को आहत करने या किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाली अफवाह या दुष्प्रचार की जानकारी निकटतम पुलिस स्टेशन अथवा डायल 112 को देने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह पर बिल्कुल ध्यान न दें साथ ही कोई भी भ्रामक सूचना की जानकारी अथवा मदद के लिए नजदीकी पुलिस पुलिस स्टेशन के अलावा डायल 112 या फिर पुलिस कंट्रोल रूम को 03262311217 / 9262998499 / 8210840901 पर सूचना साझा कर सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगी।
एसएसपी कहा कि सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के आदेशानुसार डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। उन्होंने ताजिया की ऊंचाई को कम रखने की भी अपील की ताकि मार्ग में कहीं भी अवरोध उत्पन्न न हो और हादसे से बचा जा सके। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से उपद्रवी तत्वों, सोशल मीडिया पर किसी की धार्मिक भावना को आहत करने वालों की सूचना पुलिस को देने, त्योहार में प्रशासन के साथ मौजूद रहने की अपील की।एसएसपी ने सभी अखाडा दल को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आयोजन समिति द्वारा जुलूस में शामिल लोगों को पहचान पत्र निर्गत करना होगा और पूरे जुलूस की वीडियोग्राफी भी अनिवार्य रूप से करनी होगी। उन्होंने सभी से ख़तरनाक स्टंट न करने की भी अपील की।
बैठक में रूरल एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव,नगर आयुक्त रविराज शर्मा, प्रभारी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीएम राजेश कुमार, सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी डीएसपी व एसडीपीओ समेत जिले के सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे।