Bihar : यूट्यूबर मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर से की मुलाकात, सात जुलाई को जन सुराज में होगी जॉइनिंग

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के अंत तक होना है। चुनाव से पहले नेताओं का पार्टी बदलना जारी है। इसी क्रम में हाल ही में बीजेपी छोड़ने वाले बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप अब प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में शामिल होंगे। पटना में बुधवार को मनीष कश्यप और प्रशांत किशोर की मुलाकात हुई, जिसके बाद कश्यप को जन सुराज पार्टी में शामिल करने की स्वीकृति दी गयी। 

Bihar : यूट्यूबर मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर से की मुलाकात, सात जुलाई को जन सुराज में होगी जॉइनिंग
जन सुराज पार्टी में शामिल होंगे मनीष कश्यप।

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के अंत तक होना है। चुनाव से पहले नेताओं का पार्टी बदलना जारी है। इसी क्रम में हाल ही में बीजेपी छोड़ने वाले बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप अब प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में शामिल होंगे। पटना में बुधवार को मनीष कश्यप और प्रशांत किशोर की मुलाकात हुई, जिसके बाद कश्यप को जन सुराज पार्टी में शामिल करने की स्वीकृति दी गयी। 
यह भी पढ़ें:Bihar : बीजेपी लीडर विशाल सिंह बने बिकोमान के नये प्रसिडेंट, रिजल्ट घोषित

मनीष कश्यप पहले बीजेपी में थे, लेकिन अब उन्होंने यह पार्टी छोड़ दी है। उनके जन सुराज पार्टी में शामिल होने की अटकलें काफी समय से चल रही थीं। उल्लेखनीय है कि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के अलावा एक तीसरा विकल्प बनने की कोशिश कर रही है। जन सुराज को चुनाव आयोग ने 'स्कूल बैग' का चिन्ह मिला है। मनीष कश्यप पहले ही बीजेपी के एक सीनीयर लीडर वाईवी गिरी से मिल चुके थे। अब यह लगभग तय हो चुका है कि सात जुलाई को मनीष कश्यप बापू सभागार में जन सुराज से औपचारिक रूप से जुड़ेंगे। इस पार्टी को बिहार में एनडीए और महागठबंधन के विकल्प के रूप में पेश किया जा रहा है।
चनपटिया से फिर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में मनीष कश्यप
मनीष कश्यप 2000 में चनपटिया सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। वे तीसरे स्थान पर रहे थे। 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने पश्चिम चंपारण से चुनाव लड़ने की मंशा जतायी थी, लेकिन बाद में बीजेपी में शामिल होकर पीछे हट गये। अब एक बार फिर वह चनपटिया से विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए उन्होंने जन सुराज को चुना है।
मनीष कश्यप ने कहा- ‘बिहार में संविधान की पुनः स्थापना जरूरी’
मनीष कश्यप ने मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर को भारतीय संविधान भेंट करते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने लिखा, 'बिहार के भविष्य को संवारने की इच्छाशक्ति रखने वाले प्रशांत किशोर को आज मैंने संविधान भेंट किया। मुझे विश्वास है कि सिर्फ जन सुराज के माध्यम से ही बिहार और बिहारियों का सम्मान देश और विदेशों में पुनः स्थापित किया जा सकता है।' उन्होंने यह भी कहा कि 7 जुलाई को बापू सभागार में वे समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल होंगे।