धनबाद में 13 दिसंबर को सात कोरोना पॉजिटिव मिले,जिले में संक्रमितोंकी संख्या 7199 पहुंची, 50 से कम हुए एक्टिव केस

कोयला राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण की स्पीड काफी धीमी हो गयी है। जिले में रविवार 13 दिसंबर को भी मात्र सात कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7199 हो गयी है। 

धनबाद में 13 दिसंबर को सात कोरोना पॉजिटिव मिले,जिले में संक्रमितोंकी संख्या 7199 पहुंची, 50 से कम हुए एक्टिव केस
  • 7055 कोरोना संक्रमित ठीक हुए
  • अब तक कोरोना संक्रमण से 97 की मौत

धनबाद। कोयला राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण की स्पीड काफी धीमी हो गयी है। जिले में रविवार 13 दिसंबर को भी मात्र सात कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7199 हो गयी है। 

जिले में आज 14 लोग कोरोना को हराकर हॉस्पीटल से अपने-अपने  घर लौटे हैं। अब तक 7055 कोरोना पेसेंट ठीक हो चुके हैं। जिले में अब तक 96 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिले मेंअभी मात्र 48 एक्टिव केस हैं। आज सदर अस्पताल के ट्रूनेट में दो और एसएनएमएमसीएच के ट्रूनेट में पांच लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कार्मिक नगर, गांधी रोड, बस स्टैंड, भूली, एलसी रोड, लोदना और व छाताबाद से एक-एक कोरोना पेसेट मिले हैं। 
स्पेशल आरटी पीसीआर में 81, ट्रू-नाट में 55 का लिया सैंपल

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज स्पेशल आरटी पीसीआर ड्राइव में 81 तथा ट्रू-नाट में 55 लोगों का सैंपल लिया गया।स्पेशल आरटी पीसीआर से सदर अस्पताल में 9, सीएचसी सदर 11, केंदुआडीह 2, बलियापुर 6, गोविंदपुर 2, उरमा 15, प्रखंड मुख्यालय निरसा 23 एवं सीएचसी निरसा में 13 तथा ट्रू-नाट से सदर अस्पताल धनबाद में 13, तोपचांची में 42 व्यक्तियों का सैंपल लिया गया।
कोरोना को हराकर 14 हुए डिस्चार्ज

कोरोनावायरस को हराकर आज 14 व्यक्ति स्वस्थ हुए। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों 14 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।