सासाराम: तस्करों से उगाही कर रहे एक्साइज डिपार्टमेंट के चार कांस्टेबल अरेस्ट

रोहतास जिले पुलिस ने फर्जी रेड कर शराब तस्कर से  59 हजार रुपये वसूली करते एक्साइज डिपार्टमें के चार कांस्टेबल व एक लाइनर  को अरेस्ट किया है। कोर्ट में पेशी के बाद पांचों को बुधवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। एसपी आशीष भारती ने बताया कि जेल भेजे गये एक्साइज कांस्टेबलों  में कविंद्र कुमार, शिवपूजन कुमार, राजीव कुमार, विभाग में प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवान राजेश कुमार पांडेय शामिल हैं। 

सासाराम: तस्करों से उगाही कर रहे एक्साइज डिपार्टमेंट के चार कांस्टेबल अरेस्ट

सासाराम। रोहतास जिले पुलिस ने फर्जी रेड कर शराब तस्कर से  59 हजार रुपये वसूली करते एक्साइज डिपार्टमें के चार कांस्टेबल व एक लाइनर  को अरेस्ट किया है। कोर्ट में पेशी के बाद पांचों को बुधवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। एसपी आशीष भारती ने बताया कि जेल भेजे गये एक्साइज कांस्टेबलों  में कविंद्र कुमार, शिवपूजन कुमार, राजीव कुमार, विभाग में प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवान राजेश कुमार पांडेय शामिल हैं। 

सारण: सांसद कोष से खरीदी गई एंबुलेंस से ढोयी जा रही थी शराब, रूडी ने डीएम से की कंपलेन
बताया जाता है कि उक्त चारों कांस्टेबल द्वारा योजना बनाकर दो दिन पहले शहर के गुरुद्वारा रोड स्थित विक्रम कुमार के घर में रेड की गई  थी। छापेमारी के दौरान शराब मिली थी या नहीं इस बात का पता नहीं लगा था।इसके बाद चारों ने केस नहीं करने के लिए विक्रम पर डेढ़ लाख रुपये का प्रेशर बना रहे थे। इसमें से एक लाख रुपया ले लिया गया था। शेष रकम पहुंचाने के लिए  कांस्टेबलों ने कई बार विक्रम को फोन भी किया। विक्रम लगातार एक्साइज कांस्टेबल का फोन रिकॉर्ड कर रहा था। प्रेशर से परेशान विक्रम ने पूरी घटनाक्रम की जानकारी एसपी को दी थी। 

गढ़वा: आठ हजार रुपये घूस लेते PHED डिपार्टमेंट के कैशियर को एसीबी ने किया अरेस्ट
एसपी के रणनीति के अनुसार सभी विक्रम ने चारों कांस्टेबल को टाउन के  बस्ती मोड़ पर बुलाया था। वहां एसपी ने पहले से सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को तैनात कर रखा था। पैसे के लेनदेन के दौरान पुलिस टीम ने एक्साइज डिपार्टमेंट के चार कांस्टेबलों के साथ-साथ लाइनर धीरज गोस्वामी को रंगे हाथ दबोच लिया। इनके पास से पांच मोबाइल और एक बाइक भी जब्त की गई है। कि एसपी ने गिरफ्तार सभी चारों कांस्टेबलों से पूछताछ भी की है। एसपी ने बताया कि चारों के डिसमिसल के लिए संबंधित विभाग को लिखा जायेगा।