ऋषि सुनक बनेंगे ब्रिटेन के PM, 28 अक्टूबर को लेंगे शपथ

ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के लीडर ऋषि सुनक यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) के पीएम बनेंगे। वह ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के पीएम होंगे। पेनी मोर्डंट के दौड़ से हटने के बाद यूनाइटेड किंगडम की कंजर्वेटिव पार्टी ने ऋषि सुनक को अपना नेता चुना है।

ऋषि सुनक बनेंगे ब्रिटेन के PM, 28 अक्टूबर को लेंगे शपथ
  • सुनक को मिला 200 सांसदों का समर्थन
  • इंडिया पर वर्षों राज करने वाले मुल्क की कमान अब एक भारतवंशी के हाथ

लंदन। ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के लीडर ऋषि सुनक यूनाइटेड किंगडम (ब्रिटेन) के पीएम बनेंगे। वह ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के पीएम होंगे। पेनी मोर्डंट के दौड़ से हटने के बाद यूनाइटेड किंगडम की कंजर्वेटिव पार्टी ने ऋषि सुनक को अपना नेता चुना है।

यह भी पढ़ें:बिहार: सीतामढ़ी में लूटकांड का खुलासा, सोनबरसा व परिहार से आठ अरेस्ट 
ब्रिटेन के पहले इंडियन और हिंदू पीएम
एक्स पीएम  बोरिस जानसन ब्रिटेन में पीएम पद की रेस से पहले ही हट गये थे। इसके बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक को पीएम पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। एक्स फाइनेंस मिनिस्टर  ऋषि सुनक ने रविवार को पीएम पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। न्यूज एजेंसी एएनआइ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक सोमवार शाम को यूनाइटेड किंगडम के पहले भारतीय मूल के हिंदू पीएम बने। सुनक को पिछली बार टोरी मतदान में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ब्रिटेन की कमान लिज ट्रस के हाथों में गई थी। 
वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआइ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पेनी मोर्डंट के रेस से हटने के बाद दीवाली के मौके पर गवर्निंग कंजरवेटिव पार्टी के नये लीडर के रूप में निर्विरोध चुने जाने के बाद ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के पीएम के रूप में इतिहास रचने को तैयार हैं।
पीटीआइ की रिपोर्ट के अनुसार 42 वर्षीय सुनक ने 357 टोरी सांसदों में आधे से अधिक का सार्वजनिक समर्थन हासिल किया। कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों की समिति के अध्यक्ष सर ग्राहम ब्रैडी ने संसद परिसर में घोषणा की कि उन्हें केवल एक नामांकन प्राप्त हुआ इसलिए सुनक ही यूके पीएम की रेस के विजेता हैं।

ऋषि सुनक ऐसे बने ब्रिटेन के पीएम
भारतीय मूल के ऋषि सुनक सोमवार को ब्रिटेन के नये पीएम बने। ब्रिटेन में सोमवार को उनके प्रतिद्वंदी पेनी मोर्डांट द्वारा चुनाव लड़ने से नाम वापस लेने के साथ ही ऋषि सुनक देश के नए प्रधानमंत्री बन गये। नेतृत्व की रेस में लिज़ ट्रस से दो महीने पहले हारने के बाद सुनक आज प्रधानमंत्री बने। इससे पहले, लिज ट्रस ने प्रधानमंत्री बनने के 45 दिन बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया था।
जुलाई में बोरिस जॉनसन ने छोड़ा था पोस्ट
ब्रिटेन में सबसे पहले एक्स पीएम बोरिस जॉनसन ने कुछ महीने पहले इस्तीफा दिया था। इसके बाद, ब्रिटेन के नये पीएम लिज ट्रस बनी। लेकिन उन्होंने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद ऋषि सुनक को संसद के 150 से अधिक सदस्यों ने अपना समर्थन दिया। ऋषि सुनक के सामने पेनी मोर्डांट उम्मीदवार हो सकती थी, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।

जॉनसन के इस्तीफा के बाद ट्रस और सुनक के बीच मुकाबला
बोरिस जॉनसन के इस्तीफा के बाद, पीएम पद के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के 357 योग्य सांसदों ने मतदान किया था। मतदान कई दौर तक चला था, जिसमें सबसे कम वोट पाने वाला उम्मीदवार पीएम पद की रेस से बाहर होता चला गया और अन्य उम्मीदवार आगे बढ़ते गये। अंत में दो उम्मीदवार ऋषि सुनक और लिज ट्रस बचें, जिसमें लिज ट्रस पीएम बनी। पीएम पद के चुनाव के बाद, लिज ट्रस देश की नई पीएम बनी, हालांकि उनके फैसले के कारण उन्हें भी इस्तीफा देना पड़ा। ब्रिटेन में एक बार फिर से चुनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। इसमें ऋषि सुनक सबसे प्रबल दावेदार थे। लेकिन इसी बीच एक नाटकीय अंदाज में बोरिस जॉनसन अपनी छुट्टियां बीच में छोड़कर ब्रिटेन पहुंचे। माना जा रहा था कि वे चुनाव लड़ेंगे। लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। इसके बाद ऋषि सुनक ब्रिटेन के नये पीएम बने।
अर्थव्यवस्था को उबारने की चुनौती 
सुनक का कहना है कि यूनाइटेड किंगडम एक महान देश है लेकिन मौजूदा वक्त में वह बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। इसलिए मैं अपनी पार्टी को एकजुट करते हुए अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना चाहता हूं।सुनक ने पूर्व पीएम बोरिस जानसन की भी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने ब्रेक्जिट, कोरोना महामारी और यूक्रेन युद्ध समेत बड़ी चुनौतियों के बीच यूके का नेतृत्व किया।
सख्त फैसले लेने के दे चुके हैं संकेत
अब ऋषि सुनक बकिंघम पैलेस में महाराजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात करेंगे। महाराजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद वह पीएम के रूप में लंदन स्थित पीएम ऑफिस यानी 10, डाउनिंग स्ट्रीट में कदम रखेंगे। ऐसा पहली बार है जब भारत पर वर्षों राज करने वाले ब्रिटेन की सत्ता एक भारत वंशी के हाथ में होगी। सुनक के सामने ब्रिटेन को आर्थिक मंदी से निकालने की बड़ी चुनौती होगी। ऋषि सुनक पूर्व में सख्त फैसले लेने के संकेत दे चुके हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी ऋषि सुनक को बधाई 
पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोमवार ब्रिटिश पीएम ऋृषि सुनक को बधाई दी है। मोदी ने कहा,"हार्दिक बधाई RishiSunak! जैसे ही आप यूके के पीएम बनते हैं, मैं वैश्विक मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम करने और रोडमैप 2030 को लागू करने के लिए तत्पर हूं।पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि सुनक की जीत उस दिन हुई जब दुनिया भर में हिंदुओं ने दिवाली के पांच दिवसीय त्योहार की शुरुआत की- बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव।