बिहार: एमएलसी व शिक्षक लीडर केदारनाथ पांडेय का निधन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक

बिहार के बड़े शिक्षक नेताओं में शुमार सीपीआइ के एमएलसी केदारनाथ पांडेय का सोमवार की सुबह निधन हो गया। वह सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद के सदस्य थे। उन्होंने नई दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर सीएम नीतीश कुमार सहित अन्य नेताओं ने शोक जताया है। 

बिहार: एमएलसी व शिक्षक लीडर केदारनाथ पांडेय का निधन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक
  • सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से लगातार पांच टर्म से थे एमएलसी
पटना। बिहार के बड़े शिक्षक नेताओं में शुमार सीपीआइ के एमएलसी केदारनाथ पांडेय का सोमवार की सुबह निधन हो गया। वह सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद के सदस्य थे। उन्होंने नई दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर सीएम नीतीश कुमार सहित अन्य नेताओं ने शोक जताया है। 
केदारनाथ पांडेय शिक्षकों के लिए बुलंद करते रहे आवाज 
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय लगातार पांच टर्म से एमएलएसी थे। शिक्षक संघ में उनकी लंबी पारी रही। सीएम नीतीश कुमार ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना जताई है। सीएम ने कहा कि स्वर्गीय केदारनाथ पांडेय एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। उन्हें बिहार में शिक्षकों के हित के लिए काम करने वालों में सबसे बड़ी आवाज माना जाता था।
लंबे समय से बीमार चल रहे थे पांडेय 
नीतीश कुमार ने कहा कि उनके निधन से शैक्षणिक, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में बड़ा नुकसान हुआ है। उनके निधन पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव रामनरेश पांडेय ने भी शोक जताया है। उन्होंने कहा कि एमएलसी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 
आज पटना लाया जायेगा पार्थिव शरीर 
केदार नाथ पांडे का दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में पिछले एऐक सप्ताह से अस्पताल में इलाजरत थे। मंगलवार को 10:00 बजे उनका पार्थिव शरीर पटना के माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में लाया जायेगा। स्टेट के कोने-कोने से आये शिक्षक अपने नेता को श्रद्धांजलि देंगे। शिक्षक नेता के रूप में उनकी पहचान न केवल बिहार में बल्कि देश के कोने कोने में होती थी।शिक्षकों के समाज में पहचान दिलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कई आंदोलनों से शिक्षकों को उनकी मांगों को सरकार से मंगवाए थे। चाहे वेतन वृद्धि का मामला हो या अन्य सुविधाएं। उनका जीवन हमेशा शिक्षकों के प्रति एवं शिक्षा जगत के लिए समर्पित रहा। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी सचिव विनय मोहन का कहना है कि स्वर्गीय पांडे का जीवन हमेशा शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।