बिहार: सीतामढ़ी में लूटकांड का खुलासा, सोनबरसा व परिहार से आठ अरेस्ट

सीतामढ़ी जिला पुलिस ने इंडिया-नेपाल बोडरिंग एरिया के परिहार व सोनबरसा पुलिस स्टेशन से आठ क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। दोनों जगह से चार-चार क्रिमिनल पकड़े गये। पुलिस ने इन क्रिमिनलों से परिहार में सीएसपी संचालक अरविंद कुमार से 10 लाख रुपये लूटकांड का भी पुलिस ने पर्दाफाश करने का दावा किया है। हालांकि, रुपये की बरामदगी के बारे में पुलिस ने कुछ नहीं बताया।

बिहार: सीतामढ़ी में लूटकांड का खुलासा, सोनबरसा व परिहार से आठ अरेस्ट

सीतामढ़ी। जिला पुलिस ने इंडिया-नेपाल बोडरिंग एरिया के परिहार व सोनबरसा पुलिस स्टेशन से आठ क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। दोनों जगह से चार-चार क्रिमिनल पकड़े गये। पुलिस ने इन क्रिमिनलों से परिहार में सीएसपी संचालक अरविंद कुमार से 10 लाख रुपये लूटकांड का भी पुलिस ने पर्दाफाश करने का दावा किया है। हालांकि, रुपये की बरामदगी के बारे में पुलिस ने कुछ नहीं बताया।

यह भी पढे़ं:झारखंड: चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंगरेप का खुलासा, पांच आरोपी अरेस्ट, पर्स व मोबाइल बरामद

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि दीपावली के ऐन मौके पर दोनों जगहों पर ये क्रिमिनल फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ लिया गया। परिहार में देसी पिस्टल, एक कारतूस, एक मैगजीन अपराधियों के पास से बरामद हुए। वहीं सोनबरसा में दो कारतूस, तीन लोहे का दबिया, एक देसी कट्टा मिले।परिहार में पकड़ाये क्रिमिनलों ने स्वीकार किया कि ये लोग इसी 18 अक्टूबर को मुशहरनिया गांव एवं परसा बाजार के बीच पुलिया के पास सीएसपी संचालक से लूटपाट की थी। लूटपाट की नीयत से ही रविवार को भी परवाहा-बेला खाब मोड के पास इकट्ठा हुए थे। एक बिजनसमैन पैसा लेकर जाने वाला था, उसकी फिराक में थे।

एसपी के अनुसार, गुप्त सूचना मिली कि परवाहा-बेला खाब मोड़ के पास पांच व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। थानाध्यक्ष मोसीर अली अपने बल के साथ वहां पहुंचे, तो पुलिस बल को देखकर क्रिमिनल भागने लगे। उनका पीछा कर चार लोगों को पकड़ लिया गया। एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। पकड़े गये क्रिमिनलों में सुधीर कुमार, फुलहट्टा, थाना-बेला, रूपेश कुमार, सुक्की मुशहरनिया, थाना- परिहार, आशोक कुमार, फुलहट्टा, बेला, बिट्टु कुमार, सुरगहिया, टोला सुतिहारा, परिहार शामिल हैं। सुधीर कुमार के खिलाफ बेलस थाने में एक कांड अंकित है। बिट्टू पर बथनाहा थाना में लूटकांड का केस दर्ज है।

भुतनी रैन में कब्रिस्तान के पास से चार अरेस्ट

एसपी ने बताया कि सोनबरसा भुतनी रैन में कब्रिस्तान के पास छह-सात क्रिमिनलों के जुटने की सूचना मिली थी। थानाध्यक्ष दल बल के साथ भुतही रैन पहुंचे और घेराबंदी की। पुलिस बल को देखकर क्रिमिनल भागने लगे। पीछा कर चार लोगों को पकड़ लिया गया। शेष भागने में सफल हो गये। इन क्रिमिनलों ने बताया कि ये भुतही में संजीव वस्त्रालय से रंगदारी एवं लूटपाट के लिए इकट्ठा हुए थे। इन क्रिमिनलों में चंदन कुमार, भुतही, दिलखुश कुमार, मटियार, थाना सहियारा, अमरेंद्र कुमार उर्फ निशांत, रेवासी, थाना रीगा, आशीष कुमार उर्फ बाबू साहेब, तरियानी छपरा, जिला शिवहर शामिल हैं। अमरेंद्र कुमार उर्फ निशांत पर रून्नीसैदपुर थाने में वर्ष 2019 में दो-दो क्रिमिनल केस दर्ज हैं।