Renault Kwid Electric,सिंगल चार्ज में चलेगी 295km, मात्र पांच घंटे में होगी चार्ज

डियन मार्केट में Renault Kwid Electric वर्जन को लेकर काफी समय से चर्चा है। कंपनी ने Kwid इलेक्ट्रिक को पेश कर दिया है। Renault Kwid Electric वर्जन की ऑफिसियल प्री-बुकिंग वर्ष 2021 में शुरू की जायेगी।

Renault Kwid Electric,सिंगल चार्ज में चलेगी 295km, मात्र पांच घंटे में होगी चार्ज
  • Kwid को 2.3kW घरेलू सॉकेट के माध्यम से 14 घंटे से कम समय में चार्ज किया जा सकेगा
  • 7.4kW वॉलबॉक्स चार्जर के माध्यम से पांच घंटे में पूरी तरह से चार्ज होगा

नई दिल्ली। इंडियन मार्केट में Renault Kwid Electric वर्जन को लेकर काफी समय से चर्चा है। कंपनी ने Kwid इलेक्ट्रिक को पेश कर दिया है। Renault Kwid Electric वर्जन की ऑफिसियल प्री-बुकिंग वर्ष 2021 में शुरू की जायेगी। इस इलेक्ट्रिक कार को शुरुआत में शेयरिंग सर्विस के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। इसके बाद यह कार प्राइवेट कस्टमर्स के लिए सेल की जायेगी। 


सिंगल चार्ज में 295km चलेगी
Kwid Electric को अभी यूरोपीय मार्केट में पेश किया गया है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर और 28.6kWh का बैटरी पैक शामिल होगा। यह 44bhp की पावर और 125Nm का टार्क पैदा करता है। यह इलेक्ट्रिक हैचबैक WLTP के अनुसार 295km की रेंज देने में सक्षम है। इस कार की टॉप स्पीड 125kmph की है। यह ECO मोड में महज 31bhp की पावर के साथ 100kmph की टॉप स्पीड से चलेगी।  
पांच घंटे में चार्ज होगी
Kwid Electric को 2.3kW के घरेलू सॉकेट के माध्यम से 14 घंटे से कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसे 3.7 kW वॉलबॉक्स चार्जर के माध्यम आठ घंटे 30 मिनट में और 7.4 kW वॉलबॉक्स चार्जर से महज मात्र घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ियां AC (6.6 kW तक) और DC (30 kW तक) चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 
फीचर्स और डायमेंशन
Kwid Electric कार में 3.5-इंच की डिजिटल डिस्प्ले, मीडिया नेवी मल्टीमीडिया, 7-इंच टचस्क्रीन के साथ सात इंच, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, डीएबी रेडियो, वॉयस कंट्रोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल हैं। Kwid Electric कार की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 3734mm, 1770mm और 1516mm है। kwid EV में 2423 मिमी का लंबा व्हीलबेस और 150 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस रखा गया है।