दुसरे समुदाय के युवक से बात करने से इन्कार, किशोरी को जान मारने व फोटो वायरल करने की धमकी

झारखंड के बोकारो के एक मोहल्ले में रहने वाली 16 साल की नाबालिग को एरिया में ही रहने वाले आसिफ (24) ने धमकी दी है। युवक का किशोरी से बात करना चाहता था लेकिन इन्कार कर दिया तो जान मारने की धमकी दी। किशोरी को धमकाया कि कि उसके फोटोके साथ छेड़छाड़ कर इंटरनेट मीडिया पर डाल देगा, उसे बदनाम कर देगा। 

दुसरे समुदाय के युवक से बात करने से इन्कार, किशोरी को जान मारने व फोटो वायरल करने की धमकी
बोकारो। झारखंड के बोकारो के एक मोहल्ले में रहने वाली 16 साल की नाबालिग को एरिया में ही रहने वाले आसिफ (24) ने धमकी दी है। युवक का किशोरी से बात करना चाहता था लेकिन इन्कार कर दिया तो जान मारने की धमकी दी। किशोरी को धमकाया कि कि उसके फोटोके साथ छेड़छाड़ कर इंटरनेट मीडिया पर डाल देगा, उसे बदनाम कर देगा। 
आसिफ के धमकी की जानकारी किशोरी ने अपनी मां को दी। किशोरी व उसकी मां परेशान है। दोनों ने महिला पुलिस स्टेशन में सूचना दी है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत एफआइआर कर आसिफ की तलाश शुरू कर दी है। युवक के दूसरे समुदाय का होने के कारण पुलिस भी अलर्ट हो गई है।
किशोरी  का कहना है कि उसने मैट्रिक पास कर लिया है। वह मंगलवार को रोज की तरह कंप्यूटर क्लास करने जा रही थी। रास्ते में दुंदीबाद झोपड़पट्टी में रहने वाला आसिफ ने उसे रोक लिया। कहने लगा कि उससे बात करे, मना किया तो गालियां देने लगा। बोला कि उसको ही नहीं पूरे परिवार को मार देंगे। युवक लगातार उसे तंग करता है। आसिफ इससे पहले भी उसे कई बार धमका चुका है। किशोरी ने बताया कि आसिफ की धमकी से हमारा परिवार डरा हुआ है। पुलिस हमें इंसाफ दे। शिकायत मिलते ही पुलिस ने युवक के घर दबिश दी। वहां पता चला कि आसिफ बुधवार को ही चेन्नई चला गया है। वह वहां मजदूरी करता है। एक माह पहले वह वहां से दुंदीबाद अपने घर आया था।बोकारो महिला थाना प्रभारी ज्योति कुमारी ने कहा है कि किशोरी की शिकायत मिली है। युवक के घर पर रेड की थी, वह नहीं मिला। उसकी तलाश में पुलिस टीम चेन्नई भी जायेगी।