झारखंड: दुमका में अंकिता को जिंदा जलाने वाले आरोपी शाहरुख का केस कोई भी एडवोकेट नहीं लड़ेगा...   

झारखंड मे्ं दुमका जिला अधिवक्ता संघ ने जरूवाडीह निवासी अंकिता को पेट्रोल छिड़ककर कर डालकर मार डालने की की दर्दनाक घटना की कड़ी निंदा की है।अब कोई एडवोकेट आरोपित शाहरुख का केस नहीं लड़ेगा। 

झारखंड: दुमका में अंकिता को जिंदा जलाने वाले आरोपी शाहरुख का केस कोई भी एडवोकेट नहीं लड़ेगा...   
दुमका। झारखंड मे्ं दुमका जिला अधिवक्ता संघ ने जरूवाडीह निवासी अंकिता को पेट्रोल छिड़ककर कर डालकर मार डालने की की दर्दनाक घटना की कड़ी निंदा की है।अब कोई एडवोकेट आरोपित शाहरुख का केस नहीं लड़ेगा। 
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। महासचिव राकेश कुमार ने बताया कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दुमका की बेटी की निर्मम हत्या मामले के आरोपियों का केस कोई अधिवक्ता नहीं लेंगे और न ही उसके केस में कोई पैरवी करेंगे। तीन सितंबर को शोक सभा कर पेट्रोल कांड की शिकार दुमका की बेटी को श्रद्धांजलि दी जायेगी। 
बैठक में संघ के उपाध्यक्ष कमल किशोर झा, महासचिव राकेश कुमार, संयुक्त सचिव सोमनाथ डे, कोषाध्यक्ष विमलेंदु कुमार कार्यकारिणी समिति सदस्य राजकुमार गुप्ता, विभूति भूषण झा, प्रवीर कुमार दूबे, त्रिपुरारी कुमार,सामंत सहाय,रेखा प्रसाद,वीणा सिंह,धनंजय कुमार झा और प्रदीप साह शामिल थे।
शाहरुख संग वायरल फोटो मामले में कार्रवाई की मांग
दुमका मर्डर केस में शाहरुख संग पीड़िता का फोटो वायरल करने मामले में नया मोड़ ले लिया है। पीड़िता शाहरुख से कभी मिली ही नहीं, यह भी कहा गया था। फोटो आने के बाद से अब लोग इसे लव-जिहाद मामले से जोड़ कर देखने लगे है। इधर आरोपित पर पुलिस शिकंजा कसते जा रही है। उधर इंटरनेट मीडिया में वायरल फोटो से मामला तूल पकड़ लिया है। फोटो वायरल होने को महिला आयोग ने गंभीरता से लिया है।दिल्ली से दुमका पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने भी इसपर आपत्ति जताई। टीम ने पीडि़ता के घर पहुंच परिवार के सदस्यों से बात की। आयोग की अंडर सेक्रेटरी शिवानी डे और लीगल काउंसलर शालिनी ने कहा कि दुमका हत्याकांड में इंटरनेट मीडिया में पीड़िता की कुछ फोटो वायरल की जा रही हैं, यह बेहद गलत है।  इस पर रोक लगनी चाहिए।