रांची: दिवाली पर बस में दीया जलाकर सोए ड्राइवर और खलासी, आग लगने से दोनों जिंदा जल गये

झारखंड की राजधानी रांची के कांटाटोली स्थित खादगड़ा बस स्टैंड में खड़ी बस में आग लग जाने से ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मदन और इब्राहिम के रूप में हुई है। मदन बस का ड्राइवर व इब्राहिम खलासी था। 

रांची: दिवाली पर बस में दीया जलाकर सोए ड्राइवर और खलासी, आग लगने से दोनों जिंदा जल गये

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के कांटाटोली स्थित खादगड़ा बस स्टैंड में खड़ी बस में आग लग जाने से ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मदन और इब्राहिम के रूप में हुई है। मदन बस का ड्राइवर व इब्राहिम खलासी था। 

यह भी पढ़ें: झारखंड: स्टेट में IAS अफसरों की संख्या हुई 185,तीन वर्षों का बैकलाग क्लियर होने के साथ ही मिले 40 आइएएस 

बस में दीया जलाकर अंदर सो गये थे ड्राइवर व खलासी
बताया जाता है कि दिवाली के मौके पर मदन और इब्राहिम दीया जलाकर बस के भीतर ही सो गये थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि दीये की वजह से बस में आग लगी।, इब्राहिम और मदन गहरी नींद में थे तो वक्त रहते उनको आग लगने का पता नहीं चला। जब तक वे कुछ समझ पाते, बस धू-धूकर जलने लगी। आग इतनी भीषण थी कि उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। दोनों की जलकर मौत हो गई। 
सीएम ने ट्वीट कर घटना पर जताया दुख
सीएम हेमंत सोरेन ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की है। सीएम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में बस में आग लगने से ड्राइवर और खलासी की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।