पंजाब: कपूरथला में बेअदबी के आरोपित युवक की पीट-पीटकर मर्डर, पुलिस ने किया हवाई फायरिंग, टेंशन

पंजाब के कपूरथला जिले के गांव निजामपुर में निशान साहिब की बेअदबी के प्रयास के मामले के आरोप में पकड़े गये युवक की आक्रोशित संगत ने पीटकर मर्डर कर दी है। बेअदबी के प्रयास घटना के बाद सुबह से गांव में स्थित टेंशन थी। पुलिस और सिख जत्थेबंदियों में टकराव की स्थिति बनी हुई है। 

पंजाब: कपूरथला में बेअदबी के आरोपित युवक की पीट-पीटकर मर्डर, पुलिस ने किया हवाई फायरिंग, टेंशन

चंडीगढ़। कपूरथला जिले के गांव निजामपुर में निशान साहिब की बेअदबी के प्रयास के मामले के आरोप में पकड़े गये युवक की आक्रोशित संगत ने पीटकर मर्डर कर दी है। बेअदबी के प्रयास घटना के बाद सुबह से गांव में स्थित टेंशन थी। पुलिस और सिख जत्थेबंदियों में टकराव की स्थिति बनी हुई है। 

मुजफ्फरपुर:करजा थानाध्यक्ष मणिभूषण ने वाइफ को मरा बताकर कर ली दूसरी शादी,पहली पत्नी ने किया फोन तो खुला राज,FIR

सिख जत्थेबंदियां आरोपित युवक को पुलिस को सौंपने के बजाय पंथ की तरफ से सजा सुनाये जाने के हक में थी। दूसरी ओर पुलिस उन्हें ऐसा करने से रोक रही थी। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को हवाई फायर भी करना पड़ा, लेकिन गुस्साई संगत ने आरोपित युवक की मर्डर कर दी। टकराव में एक पुलिस कर्मी के हाथ पर कृपाण से हमले की भी खबर है। इससे पहले, सुबह घटना का पता चलने पर विभिन्न सिख जत्थेबंदियां भी गांव में पहुंचनी शुरू हो गई। पुलिस और आक्रोशित संगत इकट्ठी खड़ी रही। डीएसपी सुरिंदर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे लेकिन संगत ने आरोपित को उन्हें सौंपने से इन्कार कर दिया। इलाके की संगत की तरफ से जीटी रोड भी जाम किया गया।

यह है मामला

सुजानपुर पुलिस स्टेशन में पड़ते गांव निजामपुर के गुरुद्वारा साहिब में संगत ने एक युवक को निशान पर चढ़कर कपड़ा उतारने की कोशिश करते दबोच लिया गया। घटना सामने आने के बाद से क्षेत्र की संगत में भारी रोष है। इसे लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ है। युवक ने अपना नाम नहीं बताया लेकिन वह खुद को दिल्ली का रहने वाला बताया था। उसका कहना था कि उसके साथ उसकी बहन भी बेअदबी करने आई थी। इससे पहले शनिवार को श्री दरबार साहिब में भी बेअदबी के आरोपित  की पीट-पीटकर मर्डर कर दी गई थी।

गोल्डन टेंपल में बेअदबी की कोशिश की जांच करेगी SIT
अमृतसर के गोल्डन टेंपल में शनिवार शाम बेदअदबी की कोशिश मामले की जांच अब SIT करेगी। पंजाब सरकार ने रविवार को एसआईटी का गठन भी कर दिया है। एसआईटी की अगुवाई अमृतसर पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) करेंगे। एसआईटी दो दिनों में घटना पर अपनी रिपोर्ट देगी।