मुजफ्फरपुर:करजा थानाध्यक्ष मणिभूषण ने वाइफ को मरा बताकर कर ली दूसरी शादी,पहली पत्नी ने किया फोन तो खुला राज,FIR

मुजफ्फरपुर जिले के करजा थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार पहली पत्नी की बीमारी से मौत की अफवाह फैलाकर दूसरी शादी कर ली। थानाध्यक्ष की करतूत का पता दूसरी वाइफ को लगा तो उसने विरोध जताया। नाराज थानाध्यक्ष उसे प्रताड़ित व मारपीट करने लगा।  थानाध्यक्ष की दूसरी वाइफ लवली सिंह ने महिला थाना में FIR दर्ज कराई है।

मुजफ्फरपुर:करजा थानाध्यक्ष मणिभूषण ने वाइफ को मरा बताकर कर ली दूसरी शादी,पहली पत्नी ने किया फोन तो खुला राज,FIR

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले के करजा थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार पहली पत्नी की बीमारी से मौत की अफवाह फैलाकर दूसरी शादी कर ली। थानाध्यक्ष की करतूत का पता दूसरी वाइफ को लगा तो उसने विरोध जताया। नाराज थानाध्यक्ष उसे प्रताड़ित व मारपीट करने लगा। 
थानाध्यक्ष की दूसरी वाइफ लवली सिंह ने महिला थाना में FIR दर्ज कराई है।

नराकास धनबाद को राजभाषा कार्यान्वयन में मिला फस्ट व सेकेंड प्राइज 

लवली ने अपने हसबैंड पर प्रताड़ना, मारपीट और ठगी करने का आरोप लगाया है। अप्राकृतिक यौनाचार का भी गंभीर आरोप लगाया गया है। FIR दर्ज कर महिला थानेदार नीरू कुमारी ने जांच शुरू कर दी है। SSP जयंतकांत ने बताया कि FIR दर्ज हो गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।औराई पुलिस स्टेशन एरिया के मधुबन बेशी निवासी बिजनसमैन पवन कुमार शाही की बेटी लवली को वर्ष 2019 में मणिभूषण के लिए रिश्ता आया था। बताया गया था कि शादीशुदा मणिभूषण को दो साल की एक बेटी है। लेकिन बीमारी के कारण पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। इसलिए दूसरी शादी करना चाहता है। परिजनों ने सोचा कि सब इंस्पेक्टर लड़का की वाइफ मर चुकी है। इसलिए शादी को तैयार हो गये। दोनों की शादी 15 मई 2019 को एक मंदिर में हुई। लवली का कहना है कि शादी के बाद हसबैंडह मुझे लेकर सीतामढ़ी स्थित अपने आवास चले गये। कुछ दिन बाद जब वह बोचहां थानेदार बने तो अहियापुर में किराये का कमरा लिया और मुझे लाकर रखा।

पहली वाइफ का आया फोन, खुला राज

लवली ने बताया कि बोचहां के बाद मणिभूषण की पोस्टिंग ब्रह्मपुरा थाने में हुई। इसके बाद फिर उसने मुझे सीतामढ़ी भेज दिया। इसी दौरान पिछले साल एक कॉल आया। कॉल करने वाली ने अपना नाम सीमा बताते हुए कहा कि वह मणिभूषण की पहली वाइफ है। तुम लोगों से झूठ बोलकर शादी की गई है। वह अभी जीवित है। इसके बारे में जब मणिभूषण से इसके बारे में बात की तो वह सीतामढ़ी पहुंचकर मारपीट करने लगा। जबरन सम्बन्ध भी बनाया। इसके बाद मेरे प्रति सास-ससुर का व्यवहार बदला गया। कई बारइसी मुद्दे को लेकर पंचायत भी हुई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। 
औराई थानाध्यक्ष ने एक सप्ताह तक ने दौड़ाया, FIR दर्ज नहीं की
लवली के पिता पवन कुमार शाही ने कहा कि जब मैंने मणिभूषण से इस सम्बंध में बात करने की कोशिश की तो सर्विस रिवाल्वर तान दिया। धमकी दी। इसके बाद उन लोगों ने पुलिस में कंपलेन की। औराई पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराने गये। औराई थानेदार राजेश एक सप्ताह तक आवेदन में त्रुटि बताकर बेवजह दौड़ाया गया। वह बेरुखी से पेश आते थे। बदतमीजी भी करते थे। टालमटोल करते रहे व उनका FIR भी दर्ज नहीं किया।
IG व SSP से मिलकर की कंपलेन
परेशान लवली ने IG गणेश कुमार और SSP जयंतकांत से मिलकर कंपलेन की। दोनों अफसरों ने पीड़िता की बातें सुनी और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। महिला थानेदार को केस दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद FIR दर्ज हुई।

होम डिस्ट्रिक में नौकरी कर रहें हैं सब इंस्पेक्टर मणिभूषण कुमार

लवली ने कहा कि मणिभूषण मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी पुलिस स्टेशन एरिया के बलरा किशुन गांव का रहने वाला है। उसके पिता ने सीतामढ़ी में घर बनाया है। नौकरी वह सीतामढ़ी वाले एड्रेस पर करता है।शादी उसने मनियारी वाले पते पर की थी। इसकी रसीद भी है। होम डिस्ट्रिक्ट में वह कैसे नौकरी कर रहा है। इसमें भी वह झूठ बोलकर नौकरी कर रहा है।इस मामले पर थानेदार का बयान लेने के लिए पुलिस स्टेशन के सरकारी नम्बर लर कॉल किया गया तो एसआइ नन्दकिशोर ने कॉल रिसीव किया। कहा कि मणिभूषण अवकाश पर गये हैं। मणिभूषण के पर्सनल नम्बर पर फोन करने पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।