पंजाब: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया नई पार्टी बनाने का एलान, करेंगे कृषि कानून पर पहल, कल अमित शाह से मिलेंगे

पंजाब के एक्स सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह कृषि कानूनों के मामले व किसान आंदोलन को समाप्त करने के लिए पहल करेंगे। कैप्टन 20-22 लोगों के डेलीगेशन के साथ गरुवार को इस मामले पर सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह से मिलेंगे। उन्होंहने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंगंने अपनी नई पार्टी के गठन का एलान किया। लेकिन कहा कि नाम और चुनाव चिह्न के बारे में बाद में बतायेंगे। 

पंजाब: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया नई पार्टी बनाने का एलान, करेंगे कृषि कानून पर पहल, कल अमित शाह से मिलेंगे
  • नई पार्टी बनायेंगे और नाम व चुनाव चिह्न का बाद में करेंग एलान 

चंडीगढ़। पंजाब के एक्स सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह कृषि कानूनों के मामले व किसान आंदोलन को समाप्त करने के लिए पहल करेंगे। कैप्टन 20-22 लोगों के डेलीगेशन के साथ गरुवार को इस मामले पर सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह से मिलेंगे। उन्होंहने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंगंने अपनी नई पार्टी के गठन का एलान किया। लेकिन कहा कि नाम और चुनाव चिह्न के बारे में बाद में बतायेंगे। 

Google ने एलान किया WhatsApp Chat Migration Feature, यूजर्स अब एंड्राइड से iOS कर सकेंगे चैट ट्रांसफर
कैप्टन ने कहा नयी पार्टी लिए चुनाव आयोग में आवेदन कर किया है।  मेरे वकील इस मामले को देख रहे हैं। नाम और चुनाव चिह्न के बारे में फैसला चुनाव आयोग करेगा। उन्होंनने कहा कि   उनकी पार्टी 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए दूसरे दलों के साथ गठबंधन करेंगे या खुद अपनी पार्टी की बदौलत लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू जहां से सभी चुनाव लड़ें हम उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस की लोकप्रियता में 24 परसेंट की कमी आई

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह पंजाब के नेताओं को बुलाकर मिल रहे हैं उससे साफ है कि वह घबराए हुए हैं। जब से सिद्धू सीन में आये हैं तब से कांग्रेस की लोकप्रियता में 24 परसेंट की कमी आई है। कैप्टन ने केंद्रीय कृषि कानूनों के मामले और किसान आंदोलन को  समाप्त करने के लिए पहल करने की घोषणा भी  की। उन्होंसने कहा कि  वह इसको लेकर कल अमित शाह से मिलेंगे। वह कृषि कानून को लेकर धरने पर बैठे किसानों को लेकर प्रेजेंटेशन देंगे। वह निजी तौर पर अमित शाह से किसान आंदोलन के हल के लिए मिलने जा रहे हैं।

सभी चुनावी वादे पूरे किए , हमेशा सैनिक की तरह काम किया 

कैप्टन अपनी उपलब्धियां बताते हुए कहा कि सीएम के रूप में अपने वादे पूरे किए। पंजाब की सुरक्षा से अभी समझौता नहीं किया। उन्होंिने कहा कि मैं करीब साढ़े नौ साल पंजाब का सीएम व होम मिनिस्टर रहा, इसलिए राज्य के सुरक्षा के खतरों व चिंताओं से अवगत हूं। इस बारे में समय-समय पर केंद्र को भी बताता रहा। अरूसा आलम सहित अन्य मामजों की चर्चा करते हुए उन्होंंने चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो ही इस तरह के मुद्दे क्यों उठाए जा रहे हैं। उन्होंंने  कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू जहां से भी लड़ेंगे हम उसके खिलाफ लड़ेंगे।  कैप्टन ने कहा सिद्धू्  को कुछ पता नहीं है। जब तक राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर काम नहीं करते तब तक राज्य तरक्की नहीं कर सकता।
 सिद्धू कुछ नहीं जानता, बहुत ज्यायदा बालता, उसके पास दिमाग नहीं  

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के ट्वीट पर कहा कि 'वह कुछ नहीं जानता, बहुत ज्यादा बोलता है। उसके पास दिमाग नहीं है। मैंने इस पर (गठबंधन पर) कभी अमित शाह या ढींडसा से बात नहीं की लेकिन मैं करूंगा। मैं कांग्रेस से लड़ने के लिए मजबूत होना चाहता हूं, शिअद, आप। मैं उनसे बात करूंगा, हम इन्हें हराने के लिए संयुक्त मोर्चा बनायेंगे।उन्होंकने कहा कि वे (कांग्रेस) सुरक्षा उपायों को लेकर मेरा मजाक उड़ाते हैं। मेरी बेसिक ट्रेनिंग एक सैनिक की है। मैं 10 साल से सेवा में रहा हूं। मेरे प्रशिक्षण की अवधि से लेकर सेना छोड़ने तक, इसलिए मुझे मूल बातें पता हैं।  

चर्चा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी में उनकी वाइफ एमपी परनीत कौर सहित कुछ एमपी व कई एमएलएस एक्स मिनिस्टर तथा एक्स एमएलए शामिल हो सकते हैं। वैसे विधायक और सांसद अभी इंतजार भी कर सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि अपनी पार्टी की घोषणा के साथ ही  वह केंद्रीय कृषि कानूनों और किसान आंदोलन की समाप्ति के लिए सक्रिय होंगे।