धनबाद में 13 जून को मात्र चार कोरोना पॉजिटिव मिले, दो स्वस्थ हुए, लगातार तीसरे दिन कोई मौत नहीं

धनबाद जिले में रविवार 13 जून को मात्र चार कोरोना पॉजिटिव मिलेल हैं। कोरोना को हराकर दो पेसेंट घर लौटे हैं। लगातार तीसरे दिन जिले में संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है। 

धनबाद में 13 जून को मात्र चार कोरोना पॉजिटिव मिले, दो स्वस्थ हुए, लगातार तीसरे दिन कोई मौत नहीं

धनबाद। जिले में रविवार 13 जून को मात्र चार कोरोना पॉजिटिव मिलेल हैं। कोरोना को हराकर दो पेसेंट घर लौटे हैं। लगातार तीसरे दिन जिले में संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है। 

जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 16,203 हो गयी है। इनमें से 15,714 ठीक हो चुके हैं। अब तक 378 लोगों की मौत हुई है। अभी 107 एक्टिव केस हैं। 
रेलवे स्टेशन, विभिन्न ब्लॉक सहित अन्य जगहों पर 2057 लोगों की जांच, सभी मिले नेगेटिव

धनबाद जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा जांच के क्रम में मिलने वाले संक्रमित लोगों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन प्रदान करने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर रविवार को धनबाद रेलवे स्टेशन, धनबाद, टुंडी, बाघमारा, गोविंदपुर प्रखंड, विभिन्न हॉटस्पॉट तथा पश्चिम बंगाल से जिले में प्रवेश करने वाली सीमाओं पर रैपिड एंटीजन टेस्ट, आरटी पीसीआर एवं ट्रू-नाट से 2057 लोगों की जांच की गई। 

इस संबंध में डीसी ने बताया कि रविवार को धनबाद रेलवे स्टेशन, धनबाद, टुंडी, बाघमारा एवं गोविंदपुर प्रखंड, पश्चिम बंगाल सीमा से प्रवेश करने वाले एनएच-2 व चिरकुंडा चेकपोस्ट एवं मैथन डैम तथा पंचायत डैम पर जांच की गई। इसके अलावा कलाभवन, केंदुआडीह अर्बन सीएचसी, गुजराती स्कूल, राजकमल स्कूल, टुंडी, बलियापुर एवं निरसा सीएचसी के साथ-साथ हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित चिरागोरा, मनईटांड़, कोलाकुसमा, विशुनपुर एवं भूली में भी जांच की गई। डीसी ने बताया कि रविवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट से 1536, आरटी पीसीआर से 285,  ट्रू-नाट से 234 तथा आइएनएएटी से 2 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में सभी लोग नेगेटिव मिले।
कोरोना को मात देकर दो डिस्चार्ज

कोरोनावायरस को हराकर आज दो व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज दो व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है। दोनों पुरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। डीसी ने बताया कि अस्पताल से उनको हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में घर भेज दिया गया है। होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।

300 से अधिक मीडिया कर्मियों ने लिया वैक्सीन का दूसरा डोज

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं धनबाद प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आईएसएम के शॉपिंग कंपलेक्स में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसमें धनबाद के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व पोर्टल के लगभग 300 मीडिया कर्मियों ने वैक्सीन लगवाया।

धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि 11 एवं 12 मई को जिला प्रशासन द्वारा मीडिया कर्मियों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन का पहला डोज देने के लिए विशेष कैंप लगाया गया था। उक्त कैंप में जिन्होंने पहला डोज लिया था उन्हीं के दूसरे डोज के लिए आज वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया था। आज लगभग 300 मीडिया कर्मियों ने वैक्सीन लिया। शेष  मीडिया कर्मियों को सोमवार, 14 जून को आईएसएम शॉपिंग कंपलेक्स में सुबह 9:30 बजे से 3:00 बजे तक वैक्सीन दिया जायेगा।कैंप में धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार, अजीत सिंह, चंदन पाल, अशोक प्रमाणिक, अमर कुमार, दैनिक आवाज के संपादक अमित सिन्हा व अन्य मीडिया कर्मी उपस्थित थे।