नई दिल्ली: ओलंपियन सुशील कुमार पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित, सागर धनखड़ मर्डर केस में कसा शिकंजा

दिल्ली पुलिस ने सागर धनखड़ मर्डर केस में फरार ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार पर एक लाख रुपये इनाम का घोषित किया है। सुशील के खास सहयोगी अजय पर भी 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। 

नई दिल्ली: ओलंपियन सुशील कुमार पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित, सागर धनखड़ मर्डर केस में कसा शिकंजा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सागर धनखड़ मर्डर केस में फरार ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार पर एक लाख रुपये इनाम का घोषित किया है। सुशील के खास सहयोगी अजय पर भी 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। 
दिल्ली पुलिस रोहिणी कोर्ट से सुशील और नौ अन्य आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी हासिल कर चुकी है। पुलिस सुशील के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी करा चुकी है। स्टेडियम में काम करने वाले 17 लोगों का बयान दर्ज किया जा चुका है।सागर की पिटाई के दौरान बीच-बचाव करने वाले तीन पहलवान भक्तू, सोनू और अमित का भी पुलिस ने बयान दर्ज किया है। पुलिस ने पहले 23 साल के जूनियर पहलवान सागर धनखड़ मर्डर केस में अरेस्ट किये गये प्रिंस दलाल के मोबाइल से बरामद वीडियो को जांच के लिए फारेंसिक लैब भेजा था। इसकी रिपोर्ट भी कोर्ट को सौंप दिया गया है। सुशील और उसके साथी जब सागर की राड व लाठी डंडे से पिटाई कर रहे थे तब प्रिंस ने ही वीडियो बनाया था।
सुशील कुमार दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले छत्रसाल स्टेडियम में OSD के पद पर तैनात हैं।मर्डर के मामले में फरार होने और LOC खुलने के बाद भी दिल्ली सरकार ने सुशील कुमार को उनके पद से अब तक नहीं हटाया है। पुलिस के अनुसार दिल्ली मे लॉकडाउन के बाबजूद पहलवान सुशील कुमार, लारेंस विश्नोई और काला जखेड़ी गैंग के बदमाशों को लेकर स्टेडियम में दाखिल हुए थे।वहां रेसलर के दो गुटों में मारपीट हुई, जिसमें एक रेसलर की मौत हो गई थी। इसी केस में दिल्ली पुलिस सरगर्मी से सुशील कुमार की तलाश में जुटी है।