नई दिल्ली: महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने की PM मोदी से मुलाकात, बोले- मराठा आरक्षण समेत कई मुद्दों पर हुई बात

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और डिप्टी सीएम अजित पवार व अशोक चौहान के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। इन नेताओं ने पीएम से मराठा आरक्षण और यास चक्रवात से हुए नुकसान पर राज्य का पक्ष रखा। 

नई दिल्ली: महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने की PM मोदी से मुलाकात, बोले- मराठा आरक्षण समेत कई मुद्दों पर हुई बात

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और डिप्टी सीएम अजित पवार व अशोक चौहान के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। इन नेताओं ने पीएम से मराठा आरक्षण और यास चक्रवात से हुए नुकसान पर राज्य का पक्ष रखा। 

PM मोदी से 10 मिनट के लिए अलग मिले उद्धव ठाकरे, राजनीति शुरु
उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी से डेप्युटी सीएम अजीत पवार और कैबिनेट मिनिस्टर अशोक चव्हाण के साथ मुलाकात की।  लेकिन इसके बाद उद्धव ने पीएम से अलग से 10 के लिए मुलाकात भी की। इसको लेकर कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा होने लगी है कि फिर से महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी अटकलें लगाई जा रही हैं।
ठाकरे ने कहा देश के पीएम से मिले, नवाज शरीफ से नहीं 
पीएम से अलग से मुलाकात पर उद्धव ठाकरे का कहना है कि वह पाकिस्तान के एक्स पीएम नवाज शरीफ से नहीं बल्कि अपने पीएम से मिलने गये थे। इसमें कोई हर्ज नहीं होना चाहिए। पीएम से मीटिंग के बाद उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र की समस्याएं रखीं। बेहद सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई। पीएम मोदी से अलग से मुलाकात पर उद्धव ठाकरे ने सफाई देते हुए कहा कि हम भले ही राजनीतिक रूप से साथ नहीं हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हमारा रिश्ता टूट चुका है। अगर मैं पीएम से अलग से मिलता हूं तो इसमें कुछ गलत नहीं होना चाहिए।'
मराठा आरक्षण से लेकर मेट्रो कारशेड पर बात
उद्धव ठाकरे ने कहा कि'हमने महाराष्ट्र के संबंध में पीएम मोदी से कई मांगे रखीं। मराठा आरक्षण को लेकर बात हुई है। SC/ST पदोन्नक्ति आरक्षण को लेकर बात हुई है। इसके अलावा मेट्रो कार शेड के लिए कांजुर में जमीन दी जाए, इसकी मांग की है। जीएसटी रिटर्न्स समय पर मिल जाए, इस पर भी हमने PM से विनती की है।किसान के मुद्दे को भी हमने पीएम के सामने रखा है। जैसे फसल के लिए कर्ज मिलता है वैसे ही फसल के लिए बीमा मिल जाएं। इसके लिए हमने बीड मॉडल का जिक्र किया है। पीएम मोदी ने विश्वास दिलाया है कि इस संबंध में अधिकारियों से बात करेंगे।'

एनडीआरएफ के प्रावधानों में बदलाव की मांग
इसके अलावा उद्धव सरकार ने एनडीआरएफ के प्रावधानों में बदलाव की मांग भी की। उद्धव ने कहा, 'मुंबई, कोकण के समुद्र किनारों पर तूफान टकराता है।अभी 10-15 दिन पहले भी ऐसे ही तूफान मुंबई समेत राज्य के समुद्र तटीय क्षेत्रों को छूकर गया। भले ही तूफान ने सिर्फ स्पर्श किया हो लेकिन उसकी वजह से नुकसान बहुत हो जाता है। इसको लेकर भी हमने पीएम के सामने बात रखी है। ऐसे समय के लिए केंद्र को अब मदद के नियम बदलने चाहिए। एनडीआरएफ के प्रावधानों को ठीक करने की जरूरत है, जो NDRF की तरफ से पैसा आता है वह राज्यों को कम मिल पाता है। एनडीआरएफ के प्रावधान पुराने हैं इन्हें बदलने की मांग की।'
मराठा को अभिजात वर्ग की भाषा का दर्जा दिए जाने की मांग
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मराठी भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा दिए जाने की मांग की। इसे लेकर पहले कई डॉक्युमेंट्स भेजे जा चुके हैं। और जिन कागजात की जरूरत होगी वो भी भेजे जायेंगे। लंबे समय से इस पर मांग है।' 14 वे आयोग के पेंडिंग निधि मिलने के बारे में भी पीएम मोदी से बात हुई।हमने पीएम के सामने महाराष्ट्र की समस्याएं रखीं और बेहद सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई। हम भले ही राजनीतिक रूप से साथ नहीं हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हमारा रिश्ता टूट चुका है। अगर मैं पीएम से अलग से मिलता हूं तो इसमें कुछ गलत नहीं होना चाहिए।
सीएम और पीएम के बेहतर संबंध महाराष्ट्र के लिए अच्छा: एनसीपी
एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने भी सभी अफवाहों को बकवास करार दिया है। उन्होने कहा कि उद्धव ठाकरे और पीएमनरेंद्र मोदी की दिल्ली में हुई बैठक से डरने की कोई जरूरत नहीं है। हम पांच साल सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह कार्यकाल पूरा करेंगे। ठाकरे और मोदी के बीच अलग से हुई मुलाकात से डरने की कोई जरूरत नहीं है। आघाडी सरकार को कोई खतरा नहीं है। सीएम व पीएम के बीच बेहतर संबंध होना महाराष्ट्र के लिए अच्छा है।
अपना कार्यकाल पूरा करेगी ठाकरे सरकार: शिवसेना
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। उद्धव ठाकरे और अन्य नेताओं समेत पीएम से हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि पीएम ने राज्य के विभिन्न मुद्दों के संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उप मुख्यमंत्री अजित पवार और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण की बात सुनी। आने वाले दिनों में कोई निर्णायक फैसला लिया जायेगा। 

आश्चर्य की बात क्या, हमसे भी मिलते थे पीएम अलग से: फडणवीस
महाराष्ट्र के एक्स सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि यदि सीएम उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अलग से मिले हों तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें स्पष्ट रूप से अलग से मुलाकात के बारे में जानकारी नहीं है। यदि हम मान भी लेते हैं कि इस तरह की कोई बैठक हुई है तो इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है । फडणवीस ने कहा कि जब वह महाराष्ट्र के सीएम थे तो पीएम उनके साथ अलग से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते थे। जब मैं पीएम से एक डेलीगेशन के साथ मिलता था तो वह उनके साथ पांच से दस मिनट तक बात करते थे। बाद में पीएम राज्य से संबंधित मुद्दों पर मेरे साथ अलग से 15 से 20 मिनट तक चर्चा करते थे।
2019 चुनावों में बीजेपी से टूटा गया था शिवसेना का गठबंधन
वर्ष 2019 की अक्टूबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रिजल्टमें स्पष्ट जनादेश नहीं आने के बाद सीएम पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना में मतभेद गहरा गया। उद्धव कि ठाकरे की पार्टी एनडीए से बाहर गई थी। शिवसेना ने इसके बाद एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर प्रदेश महा विकास आघाडी का गठन किया। ठाकरे ने मुख्यमंत्री के तौर पर सरकार की कमान संभाली।