Nepal Plane Crash : तारा एयर के विमान में सवार सभी 22 लोगों की मौत की आशंका, 16 बॉडी बरामद

नेपाल में रविवार को दुर्घटनाग्रस्त तार एयर का 9 NEAT विमान में चार इंडियन समेत 22 लोग सवार थे। विमान में सवाार सभी 22 लोगों के मौत की आशंका है। नेपाल की आर्मी सोमवार को दुर्घटना स्थल पर पहुंची और 16 बॉडी को बरामद किया। बॉडी की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

Nepal Plane Crash : तारा एयर के विमान में सवार सभी 22 लोगों की मौत की आशंका, 16 बॉडी बरामद

काठमांडू। नेपाल में रविवार को दुर्घटनाग्रस्त तार एयर का 9 NEAT विमान में चार इंडियन समेत 22 लोग सवार थे। विमान में सवाार सभी 22 लोगों के मौत की आशंका है। नेपाल की आर्मी सोमवार को दुर्घटना स्थल पर पहुंची और 16 बॉडी को बरामद किया। बॉडी की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

धनबाद क्लब चुनाव: डॉ प्रणय पूर्वे बने सेकरेटरी, चेतन व नितेश का उपाध्यक्ष व अतुल का कैशियर पोस्ट पर कब्जा  

होम मिनिस्टरी के के प्रवक्ता फदींद्र मणि पोखरेल ने संदेह व्यक्त किया है कि विमान में सवार सभी पैसेंजर्स की मौत हो गई है। पुलिस इंस्पेक्टर राज कुमार तमांग के नेतृत्व में एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची है। अफसरों ने बताया कि पैसेंजर्स की बॉडी की पहचान अभी नहीं हो पा रही है। नेपाली आर्मी के प्रवक्ता के अनुसार, 15 जवानों की एक टीम को बॉडी को निकालने के लिए दुर्घटनास्थल के पास उतारा गया है।

सर्च ऑपरेशन जारी

नेपाली आर्मी के अनुसार, तारा एयर के विमान की तलाश के लिए सुबह तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया है। रविवार को मस्टैंग जिले में बर्फबारी के बाद तलाशी अभियान को रोक दिया गया। लोकल लोगों द्वारा नेपाल सेना को दी गई जानकारी के अनुसार तारा एयर का विमान मनापति हिमाल के भूस्खलन के चलते लामचे नदी के मुहाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 19 सीटर के इस विमान में चार इंडियन, तीन विदेशी और 13 नेपाली नागरिक सवार थे। आर्मी अफसरों को दूर से धुआं उठते हुए दिखाई दिया, जिसके बाद विमान का पता चल सका।

 नेपाल में तारा एयर के एक विमान ने रविवार सुबह उड़ान भरी थी। एयरपोर्ट के अफसरों के अनुसार, तारा एयर के डबल इंजन विमान ने सुबह पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी। आखिरी बार विमान से सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर संपर्क हुआ था। विमान केवल 15 मिनट की उड़ान के लिए गया था। इसमें 22 पैसेंजर सवार थे। विमान के पांच घंटे के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर क्रैश होने की आशंका जताई गई थी।