Morning news diary-30 May : कार बस से टक्कर, ज्वेलरी लूट, एक्स SSP-SHO पर FIR, गोली मारी,अरेस्ट, प्रेमी युगल, अन्य

1. कानपुर: चित्रकूट जा रही कार बस से भिड़ी, पांच लोगों की मौत

 कानपुर: चित्रकूट जा रही कार बस से भिड़ी, पांच लोगों की मौत

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात मूसागनर थाना क्षेत्र के रसूलपुर के पास मुगलरोड पर में रविवार देर शाम चित्रकूट जा रहे एक ग्रामीण की कार बस से टकरा गई। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा।कार बस से टकराते हुए तेज धमाका हुआ। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लोगों को बाहर निकाला। दुर्घटना में कार सवार प्रदीप (45) व उसके पुत्र दिव्यांश (5) के अलावा राजेंद्र पाल (50), अशोक कुमार (55) तथा पातेपुर अकबरपुर के रामदास (50) की मौत हो गई। जबकि जगतपाल, वंशलाल, सत्यनारायण, छोटे व बाबू सिंह आदि गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के बाद अनियंत्रित बस एक मकान में जा घुसी। इससे वहां मौजूद अंजली (आठ) भी घायल हो गई।

2. गोपालगंज:दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से क्रिमिनलों 12 लाख के गहने लूटे

गोपालगंज:दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से क्रिमिनलों 12 लाख के गहने लूटे

गोपालगंज। बिहार में गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के नई बाजार में रविवार की दोपहर एक ज्वेलरी शॉप से तीन बाइक पर सवार छह नकाबपोश क्रिमिनलों ने लगभग 12 लाख के आभूषण लूट लिए। लूटपाट के बाद सभी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पिपरा गांव के समीप बदमाशों की फायरिंग में एक होटल संचालक को गोली लग गई। उसे  इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ संजीव कुमार व मांझागढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की। मांझागढ़ नई बाजार के आभूषण दुकानदार प्रयाग सोनी की दुकान के बाहर रविवार को दोपहर तीन बाइक पर सवार छह बदमाश पहुंचे।  हाथ में पिस्टल लिए सभी बदमाश दुकान में घुस कर दुकानदार प्रयाग सोनी के पुत्र संदीप सोनी के साथ मारपीट की। आर्म्स के बल पर ज्वेलरी लूट फायरिंग करते हुए सभी भाग निकले। लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। 

3. बिहार: गया के एक्स SSP आदित्य कुमार पर FIR, थानेदार भी बने एक्युज्ड

बिहार: गया के एक्स SSP आदित्य कुमार पर FIR, थानेदार भी बने एक्युज्ड

पटना। गया के एक्स SSP आदित्य कुमार व पूर्व थानाध्यक्ष संजय कुमार के खिलाफ फतेहपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है।  शराब के मामले में थानेदार के प्रति नरमी बरते जाने की वजह से SSP आदित्य कुमार घेरे में आए हैं। दोनों के खिलाफ शराब का मामला लगभग 14 माह पुराना है। SSP हरप्रीत कौर ने बताया है कि एफआइआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हेडक्वार्टर के आदेश पर डीएसपी हेडक्वार्टर ने मामला दर्ज कराया है। बताया जाता है कि वर्ष 2021 की आठ मार्च को बाइक समेत शराब बरामद की गई थी। इसके बाद 26 मार्च को कार से शराब बरामद की गई थी। दोनों मामले में FIR दर्ज करने के बजाय थानाध्यक्ष ने सनहा दर्ज किया। जब यह मामला मीडिया की वजह से सुर्खियों में आया तो ASP मनीष कुमार द्वारा जांच की गई। जांच रिपोर्ट में संजय कुमार की लापरवाही की पुष्टि हुई। ASP ने SSP आदित्य कुमार को जांच रिपोर्ट सौंप दी। लेकिन मामला किसी वजह से दब गया।इस बीच किसी तरह यह बात IG अमित लोढ़ा तक पहुंची। पूछताछ व कागजी कार्रवाई शुरू हुई तो SSP ने थानाध्यक्ष संजय कुमार को सस्पेंड कर दिया। इसके 15 दिनों बाद फिर से संजय कुमार की बाराचट्टी थाना में तैनाती कर दी। नियुक्ति के एक माह बाद IG ने संजय का ट्रांसफर औरंगाबाद कर दिया। बाद में जब मामला पुलिस हेडक्वार्टर   तक पहुंचा तो IG के आदेश पर संजय कुमार को सस्पेंड कर दिया गया। इस विवाद में आईजी व एसएसपी दोनोंको हटा दिया गया था।

4. Google पर सर्च कर मुंगेर से खरीदा आर्म्स, कर्नाटक में मारी गोली

 Google पर सर्च कर मुंगेर से खरीदा आर्म्स, कर्नाटक में मारी गोली

पटना। बिहार के मुंगेर जिले में बनने वाले इलिगल आर्म्स कर्नाटक तक पहुंचे रहे हैं। आर्म्स खरीदने के लिए लोग google पर सर्च कर मुंगेर तक पहुंच जा रहे। एसटीएफ द्वारा मुंगेर से तीन आर्म्स तस्करों की गिरफ्तारी के बाद यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अप्रैल माह में कर्नाटक के सिगांव में एक बिजनसमैन पर जानलेवा हमला हआ था। उस हमले को अंजाम देने में जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया गया वह मुंगेर से खरीदी गई थी।कर्नाटक के हावेरी स्थित सिगांव का रहने वाला बदमाश मंजुनाथ उर्फ मलिक ने वहीं के रहने वाले कारोबारी बसंत कुमार पर 19 अप्रैल 2022 को मर्डर की नीयत से हमला किया था। उसके गोली मारने के लिए जिस हथियार का इस्तेमाल किया उसे मुंगेर से खरीदकर ले गया था। आर्म्स के लिए पहले  गूगल पर सर्च पहले उसने सर्च किया। इसके बाद मुंगेर आया।

लोकल क्रिमिनल मो. शमशाद आलम, मो. शाहिद चांद (दोनों मिर्जापुर वर्धा, मुफस्सिल, मुंगेर) और मो. आसिफ (कल्याण चक, मुफस्सिल, मुंगेर) से संपर्क कर उसने आर्म्स खरीदा। इसके बाद वह वापस कर्नाटक चला गया। यह वाकया बसंत कुमार को गोली मारने के कुछ दिन पहले की है। 


बसंत कुमार पर हुए जानलेवा हमले की जांच के दौरान कर्नाटक पुलिस को मंजुनाथ उर्फ मलिक (सिगांव, हावेरी, कर्नाटक) के मुंगेर से आर्म्स खरीदने की बात सामने आई। कर्नाटक पुलिस की एक टीम आर्म्स मुहैया करानेवाले को पकड़ने के लिए बिहार पहुंची। कर्नाटक पुलिस ने एसटीएफ की मदद मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से तीनों को दबूोच लिया। तीनों को कर्नाटक पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। ट्रांजिट रिमांड पर उन्हें कर्नाटक ले जाया गया है।

5. गरीब रथ एक्सप्रेस में शराब की तस्करी, पेंट्रीकार मैनेजर सहित पांच अरेस्ट

गरीब रथ एक्सप्रेस में शराब की तस्करी, पेंट्रीकार मैनेजर सहित पांच अरेस्ट

समस्तीपुर। समस्तीपुर स्टेशन पर जीआरपी एएलटीएफ की टीम ने गरीब रथ एक्सप्रेस से शराब तस्करी का खुलासा किया है। भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर गरीब रथ एक्सप्रेस के मैनेजर व कर्मी को भी अरेस्ट किया गया है।   जीआरपी इंस्पेक्टर अच्छेलाल सिंह यादव के नेतृत्व में एएलटीएफ की टीम ने चेकिंग के दौरान समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी गरीब रथ एक्सप्रेस की बोगी संख्या जी 13 से जिले के विभूतिपुर के सुजीत कुमार (पेंट्रीकार के मैनेजर) एवं भभुआ जिला के भगवानपुर थाना के उमापुर के रिपुंजय मिश्रा (स्टाफ)  को शराब के साथ पकड़ा। दोनों के पास से 106 लीटर शराब बरामद की गयी।  प्लेटफॉर्म नंबर 05 पर खड़ी क्लोन  एक्सप्रेस के बोगी संख्या बी 4 में से मोतीपुर थाना के मोतीपुर के राजीव कुमार एवं वैशाली राजापाकर के शिवनारायण कुमार व राहुल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। उनके पास से विभिन्न ब्रांड के 81 बोतल शराब मिली। रेल इंस्पेक्टर अच्छे लाल सिंह यादव ने बताया कि पांचो आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। 

6. लातेहार: रेलवे ट्रैक किनारे मिली  प्रेमी युगल की बॉडी

लातेहार: रेलवे ट्रैक किनारे मिली  प्रेमी युगल की बॉडी

लातेहार। बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया  के केकराही-माल्हन गांव के पोल संख्या 173/24 के समीप रेलवे ट्रैक से कथित एक नाबालिग किशोरी और युवक (प्रेमी जोड़े) की बॉडी मिली है।  युवक का सिर धड़ से अलग है, जबकि किशोरी का सिर पूरी तरह कुचला हुआ है।मृतक की पहचान मुकेश मुंडा (माल्हन) और किशोरी की पहचान रंजनी कुमारी (पारगढ़ा, माल्हन) के रूप में की जा रही थी। प्रथम दृष्टया घटना को प्रेमी युगल द्वारा सुसाइड की बात कही जा रही है। परिजन मर्डर को सुसाइड रूप देने की बात बता रहे थे।  मुकेश और रंजनी दोनों साथ में काम करते थे। उनके बीच प्रेम प्रसंग था।

7. गोड्डा: पेसेंट से रेप कर रहा था डाक्टर, हंगामे के बाद FIR

गोड्डा: पेसेंट से रेप कर रहा था डाक्टर, हंगामे के बाद FIR

गोड्डा। झारखंड के गोड्डा जिले के मेहरमा ब्लॉक के एक आदिवासी टोला की महिला ने बनौधा स्थित अमर नर्सिंग होम के संचालक डा अमरनाथ कुशवाहा पर रेपका आरोप लगाया गया है। महिला का कहना है कि गुरुवार को पारिवारिक विवाद में उसने जहर खा लिया था। उसको इलाज के लिए अमर नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया था। वहां इलाज के दौरान नर्सिंग होम संचालक डा अमरनाथ कुशवाहा ने उसके साथ रेप किया। थाना प्रभारी पल्लवी कुजूर ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपित डाक्टर की गिरफ्तारी के लिए  रेड कर रही है।

8. धनबाद: नाबालिग के किडनैपिंग मामले में एसपी लीडर समेत तीन जेल गये

धनबाद: नाबालिग के किडनैपिंग मामले में एसपी लीडर समेत तीन जेल गये

धनबाद। पुलिस ने पुटकी मछलीपट्टी स्टाफ कालोनी सेआमिर अंसारी (नौ) के अपहरण मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। एकस्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त किया गया है। एसपी रिशमा रमेशन ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। आमिर अंसारी का 24 मई को किडनैप किया गया था।  लेकिन, पुलिस के दबाव में 27 मई को बच्चे को उसके घर के पास  छोड़ दिया गया था। एसपी ने बताया कि पुटकी मोड़ पर बच्चे को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया गया। इसके बाद किडनैप कर ले जाया गया था। पुटकी के मछलीपट्टी स्टाफ कालोनी निवासी महिला मुशरत परवीन ने वहीं के दानिश, उसकी मां हुशना बानो और सपा के जिला अध्यक्ष मनसफ अंसारी पर बच्चे के किडनैप करने का आरोप लगाया था। मोबाइल पर 23 मई को मोबाइल पर मैसेज आया था कि बच्चे का किडनैप कर लिया जायेगा। परिजन को मैसेज आया कि बच्चा का अपहरण कर लिया गया है. फिर मैसेज आया कि दानिश की अम्मी 40 हजार रुपया दी है, तुम 80 हजार दो, तो बच्चा को छोड़ देंगे. यह मैसेज भी भेजा कि अगर पुलिस को बताया तो बच्चा कभी नहीं मिलेगा.।बच्चा को 27  मई की शाम को घर के पास छोड़ दिया गया। 

9. धनबाद: फर्जी आईडी से रेल टिकट बनाने के आरोप में युवक अरेस्ट,

 धनबाद: फर्जी आईडी से रेल टिकट बनाने के आरोप में युवक अरेस्ट,

धनबाद। आरपीएफ ने रविवार को लोयाबाद मोड़ स्थित डिजिटल इंडिया कंप्यूटर सेंटर में रेड कर फर्जी आईडी पर अवैध रूप से रेलवे का टिकट बनाने के आरोप में राजू चौधरी को कस्टडी में लिया है।उसका लैपटॉप, मोबाइल और डायरी को जब्त किया गया है।आरपीएफ  लोयाबाद पुलिस स्टेशन में लिखित जानकारी देकर आरोपी को अपने साथ धनबाद आरपीएप पोस्ट ले गयी। सब इंस्पेक्टर अभीष चंद्र सिंह ने बताया कि जब्त डायरी के मुताबिक छह आईडी से अवैध रूप से टिकट बनाने का सुबूत मिला है। हालांकि आरोपी ने 10 फर्जी आईडी से टिकट बनाने की बात कबूल की है।लैपटॉप और मोबाइल को खंगालने के बाद ही पता चलेगा कि कितने फर्जी आईडी से टिकट बनाने का काम किया जा रहा था। उसके पास से 25 ई-टिकट मिला है। जिसकी कीमत 16943 रुपये है। एक टिकट बेच दिया है, जिसकी कीमत 383 रुपये है।

10. कोडरमा: ट्रेनों में चेन छिनतई और लूटपाट करने वाले आठ अरेस्ट

कोडरमा: ट्रेनों में चेन छिनतई और लूटपाट करने वाले आठ अरेस्ट

धनबाद। धनबाद-गया रेलखंड के बीच यात्री ट्रेनों में चेन छिनतई और लूटपाट करने वाले आठ इंटर स्टेट क्रिमिनलों को अरेस्ट किया गया है। ये सभी धनबाद स्टेशन के बगल में एक होटल में स्टूडेंट बनकर रहते थे।  कोडरमा, धनबाद, गोमो  आरपीएफ-जीआरपी की टीम ने ज्वाइंट रेड कर आठों को दबोचा है।आरपीएफ के अनुसार शहर के अधिकांश होटलों में पहचान छिपाकर दूसरे राज्यों और शहरों के क्रिमिनल रहते हैं। जिला पुलिस अगर बीच-बीच में जांच करते रहे तो कई अपराधी पकड़े जायेंगे। पहले होटलों में जांच होती थी, लेकिन इधर कई वर्षों से जांच नहीं होने से रेलवे और शहरी क्षेत्रों में क्राइम बढ़ गया है।इनके पास से पिछले दिनों पैसेंजर से उड़ाये गये  दो सोने का चेन भी बरामद किया गया है। यह गैंग बड़े शातिर तरीके से पैसेंजर सहित अन्य ट्रेनों में चढ़ने के क्रम में पैसेंजर्स का चेन उड़ा लेने में माहिर है। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार आरोपियों में बबलू शेख (40 वर्ष) पिता शौकत अली शेख निवासी बयार सिंह बस स्टैंड के पास कब्रिस्तान के बगल में पोस्ट तलदी थाना कैनीन, रफीकुल शाह (30 वर्ष) पिता जाकिर हुसैन शाह निवासी बयार सिंह लोहशाह मोड़ के पास, सामिन लश्कर (31 वर्ष) पिता सलीम लश्कर पुरबो हरदा थाना बारईपुर, विश्वजीत हलदर (28 वर्ष) पिता स्व बादल हलदर टेंगरा खली कॉलेज मोड़ थाना कैनीन, मुस्तफा सरदार (24 वर्ष) पिता गुलाम हुसैन सरदार निवासी बेलेगादी थाना बड़ीपुर, नबाब अली मुला (38 वर्ष) पिता रहमत अली मुला निवासी बीबरा बाद थाना जीवन टोला, फरमान फकीर (42 वर्ष) पिता तचुमोदीन फकीर निवासी पुरानी बाजार थाना बरइपुर और रोमजन शेख (22 वर्ष) पिता रोहिन शेख निवासी बैरसिंग थाना कैनीन क्षेत्र के हैं। सभी पश्चिम बंगाल स्थित साउथ 24 परगना जिला के रहने वाले हैं।