Morning news diary-27 April: आरोपी फांसी , 171 किलो डोडा जब्त, लाठी चार्ज,छिनतई, डीजल लूट,एक्सीडेंट, रणविजय, अन्य

1. हजारीबाग:लेवी और रंगदारी मांगने के आरोपी ने किया सुसाइड

हजारीबाग:लेवी और रंगदारी मांगने के आरोपी ने किया सुसाइड

हजारीबाग। नक्सली संगठन PLFI के नाम पर लेवी और रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार नंदकिशोर महतो ने मुफ्फसिल पुलिस स्टेशन में फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया। आरोपी की बॉडी को मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया। बड़कागांव पुलिस स्टेशन एरिया के अंगो गांव निवासी नंद किशोर महतो को 25 अप्रैल की रात पुलिस कस्टडी में लिया गया था। पुलिस का कहना है उस पर कंट्रेक्टर और कोल कंपनियों से रंगदारी और लेवी मांगने का आरोप था। पूछताछ के लिए उसे मुफ्फसिल पुलिस स्टेशन में रखा गया था. वह सुबह शौच के लिए शौचालय गया। दरवाजा अंदर से बंद कर वह अपने बनियान को फाड़कर रस्सी बनाया और उसी रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर लटक गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करायी गयी है। मामले में न्यायिक जांच की अनुशंसा कर दी गयी है।

2. खूंटी: 171 किलो डोडा बरामद, तस्कर अरेस्ट, आटो से बेचने जा रहा था बाजार

खूंटी: 171 किलो डोडा बरामद, तस्कर अरेस्ट, आटो से बेचने जा रहा था बाजार

खूंटी।  खूंटी पुलिस ने डोडा ले जा रहे एक तस्कर को आटो सहित मंगलवार को अरेस्ट कर लिया।  तस्कर सिप्रियन हेमरोम पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना अंतर्गत कुदमुद गांव का रहने वाला है। वह आटो का ( जेएच 01एयू 9517 )  से 171 किलो चार सौ ग्राम डोडा बेचन ले जा रहा था।एसपी अमन कुमार ने बताया कि उन्होंने एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में अफीम के अवैध कारोबार के खिलाफ रेड ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया था। एसडीपीओअमित कुमार के नेतृत्व में मुरहू पुलिस स्टेशन एरिया में अवैध अफीम व डोडा के विरुद्ध रेड की जा रही थी। इसी क्रम में लुदमकेल गांव के पास रेड कर एक तस्कर को अवैध डोडा लदे आटो के साथ पकड़ा गया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

3. धनबाद: कांस्टेबल हमले के बाद सीआइएसएफ ने दोबारी बस्ती में किया लाठीचार्ज

धनबाद: कांस्टेबल हमले के बाद सीआइएसएफ ने दोबारी बस्ती में किया लाठीचार्ज

धनबाद। झरिया पुलिस स्टेशन एरिया के दोबारी बस्ती में मंगलवार की रात कोयला चोरों के पथराव से सीआइएसएफ के एक जवान पीएसके निराला का सिर फट गया। दवान इलाज सेंट्रल हास्पिटल में चल रहा है। साथी पर हुए पथराव के बाद लगभग 20 की संख्या में सीआइएसएफ जवानों ने दोबारी बस्ती में जमकर लाठी चार्ज किया। बूढ़े-बच्चों, महिला सहित दर्जन भर से अधिक लोगों पर लाठीचार्ज किया गया। कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। सीआइएसएफ की इस कारर्वाई से बस्ती में अफरातफरी मच गई। लोग अपने बच्चों को लेकर जंगल की ओर भागने लगे। सीआइएसएफ जवान लगभग आधे घंटे तक लाठी भांजते रहे। लाठी चार्ज के खिलाफ बस्ती वालों ने सीआइएसएफ के खिलाफ नारेबाजी की। बस्ती की महिलाओं का कहना है कि सीआइएसएफ ने विधवा पूजा देवी के घर का दरवाजा तोड़ घर में घुस गये। उसे और उसके दुधमुंहे बच्चे के साथ मारपीट की। वहीं एक 80 वर्षीय महिला को उसकी दुकान में जाकर पीटा। उसकी बहू की भी पिटाई की। दुकान में रखे जार भी तोड़फोड़ दिए। उन्होंने बस्ती के सभी लोगों पर लाठी और बंदूक के कुंदे बरसाए। पांच साल के बच्चे राजा सहित कई बच्चों की पिटाई कर दी। मूर्ति देवी, कीर्ति कुमार, माला देवी, ओमकार, चंद्रावती देवी, सरस्वती देवी, युगल भुइयां, कमली देवी, बुधनी देवी, संजय रविदास, लाटो भुइयां सहित दर्जनों लोगों की पिटाई कर घायल कर दिया गया।

4. गिरिडीह: डुमरी में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से 32 हजार की लूट

गिरिडीह: डुमरी में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से 32 हजार की लूट

गिरिडीह। डुमरी पुलिस स्टेशन एरिया नागाबाद ग्राम से लौट रहे एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के स्टाफ पंकज राम से बाइक सवार आर्म्स सै लैश तीन क्रिमिनलों ने 32 हजार  रुपये की लूट लिये। माइक्रो फाइनेंस कंपनी के स्टाफ पंकज नरायणपुर निवासी की केबी रोड बेदपुर में लूटपाट के दौरान पिटाई भी की। उनके सिर पर रिवाल्वर की बट से वार किया गया । लोकल लोगों ने घायल पंकज को का इलाज करवाया। पुलिस हॉस्पिटल पहुंचकर पंकज से बयान दर्ज की है। 

5. रायपुर से बस्ताकोला आये ट्रेलर ड्राइवर से आर्म्स के बल पर डीजल, बैटरी व टायर लूटे

रायपुर से बस्ताकोला आये ट्रेलर ड्राइवर से आर्म्स के बल पर डीजल, बैटरी व टायर लूटे

धनबाद। बस्ताकोला एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट के समीप सोमवार की देर रात नकाबपोश आर्म्स सै लेश क्रिमिनलों ने दो ट्रेलर ड्राइवर को पिस्टल सटाकर लगभग 500 लीटर डीजल, एक बैटरी और एक टायर लूट लिया। घटना कीसूचना पाकर झरिया पुलिस मौके पर पहुंचकर चानबीन की। पुलिस अपराधियों की तलाश में बंगाली कोठी, भेड़ा कांटा, सात नंबर बस्ताकोला, भुइयां बस्ती, सहाना पहाड़ी आदि जगहों पर रेड की। पुलिस ने बंगाली कोठी, भुइयां बस्ती के पास एक सुनसान आवास से 100 लीटर डीजल जब्त की।

6. धनबाद: खाई में गिरी कार, पिता-पुत्री और नतनी की मौत

धनबाद: खाई में गिरी कार, पिता-पुत्री और नतनी की मौत

धनबाद। जिले के टुंडी-गिरिडीह मेन रोड पर गादी में मंगलवार को अनकंट्रोल कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में झरिया निवासी 55 वर्षीय सरयू कुमार चौरसिया और उनकी तीन साल की नतनी दीप्ति कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। सरयू की पुत्री पायल देवी (28 वर्ष) ने इलाज के दौरान एसएनएमएमसीएच में दम तोड़ दिया। पायल की दूसरी बेटी रीमा कुमारी और कार ड्रा‍इवर एनुल अंसारी की स्थिति गंभीर है।  सरयू चौरसिया के पुत्र की शादी नौ मई को होनेवाली है। इसको लेकर वह अपनी पुत्री और दो नतनी को लेने गिरिडीह के शास्त्री नगर गय थे। उनके दामाद गिरिडीह में ड्राइविंग स्कूल चलाने के साथ मशरूम की खेती भी करते हैं। सरयू गिरिडीह से बेटी पायल, नतनी रीमा और दीप्ति को लेकर मारुति कार से झरिया आ रहे थे। इसी दौरान गादी में कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई जा गिरी।  

7. धनबाद: रणविजय सिंह से गोधर के बाबर अली ने की मुलाकात

धनबाद: रणविजय सिंह से गोधर के बाबर अली ने की मुलाकात

धनबाद। एचएमएस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बिहार जनता खान मज़दूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह से गोधर निवासी बाबर अली ने मुलाकात की। बाबर ने असहाय बच्ची की शादी के लिए सहयोग मांगा। श्री सिंह ने  सहयोग राशि प्रदान किया। आगे भी सहयोग करने का आश्वासन दिया।

8. रमजान के पाक महीने में सभी लोग भाईचारा और एकता का मिसाल बने: रणविजय 

रमजान के पाक महीने में सभी लोग भाईचारा और एकता का मिसाल बने: रणविजय 

धनबाद। एचएमएस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बिहार जनता खान मज़दूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंहभूली ए ब्लॉक विद्युत संघ भूली शाखा वासेपुर उस्मान द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । श्री सिंह ने रमजान के पाक महीने में मुस्लिम समाज के लोगों के साथ अजान सुनकर इफ्तार किया।

9. रमेश पांडेय समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल

रमेश पांडेय समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल

धनबाद। विश्व हिन्दू परिषद् के पूर्व जिला महामंत्री व भारतीय जनतंत्र मोर्चा के  प्रदेश महासचिव रहे समाजसेवी रमेश पांडेय बीजेपी में शामिल हो गये हैं।  रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश महामंत्रीद्व य आदित्य साहू व बालमुकुंद सहाय ने प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाकर व अंगवस्त्र व माला पहनाकर श्री पांडेय को बीजेपी में विधिवत शामिल किया। इस मौके पर रमेश पांडेय के कई समर्थकों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि, "श्यामाप्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय व अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं विचारधारा से मैं शुरू से ही प्रभावित रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जैसे दिग्गजों के सान्निध्य में काम करने का मौका मिलेगा, इससे काफी उत्साहित हूं। कोयलांचल की समस्याओं व लोगों के हक और हुकूक के लिए चल रहे मेरे संघर्ष में गति आयेगी।

10. धनबाद: महिला कांस्टेबल के गर्भपात मामले में सार्जेंट मेजर दोषी : SSP

धनबाद: महिला कांस्टेबल के गर्भपात मामले में सार्जेंट मेजर दोषी : SSP

धनबाद। महिला कांस्टेबल के गर्भपात मामले में सर्जेंट मेजर अरुण किशन लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया है। मेजर के खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग भी शुरू हो गई है। एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि रूरल एसपी की जांच रिपोर्ट मिल गई है। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस लाइन में पदस्थापित सार्जेंट मेजर अरुण किशन महिला कांस्टेबल के गर्भपात मामले में दोषी पाये गये हैं। उल्लेखनीय है कि बाघमारा महिला थाना में पोस्टेड कांस्टेबल सुनीता देवी तीन माह की गर्भवती थी। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। कांस्टेबल ने सार्जेंट मेजर अरुण किशन से लाइन क्लोज करने का अनुरोध किया। ऐसा होने से उन्हें डॉक्टर की सलाह के अनुसार आराम का अवसर मिल सकता था। सार्जेंट मेजर ने कांस्टेबल का अनुरोध स्वीकार नहीं किया। कांस्टेबल ने रुरल एसपी से मिली। एसपी ने लाइन क्लोज की अनुमति दे दी. परंतु सार्जेंट कांस्टेबल गर्भपात हो गया।कांस्टेबल की शिकायत पर एसएसपी ने रूरल एसपी को जांच का जिम्मा सौंपा. सपी रेशमा रमेशन ने जांच रिपोर्ट एसएसपी संजीव कुमार को सौंप दी है। पुलिस मेंस एसोसिएशन ने भी मामले में सार्जेंट मेजर पर कार्रवाई की मांग की थी। डीजीपी और एसएसपी से भी मुलाकात की और कार्रवाई की मांग की गयी थी। 

11. धनबाद: चासनाला न्यू मोती नगर में पुलिस की पाठशाला का आयोजन

धनबाद: चासनाला न्यू मोती नगर में पुलिस की पाठशाला का आयोजन

धनबाद। जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार तिवारी और पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार की ओर से मंगलवार को चासनाला न्यू मोती नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय चासनाला (अनुसचित )झरिया 2 सरकारी विद्यालय में पुलिस की पाठशाला लगी।मौके पर थाना प्रभारी बच्चों के साथ बैठ पुलिस की कार्यशैली व सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे अपराध व इससे बचने के उपाय की भी जानकारी दी। बच्चों से प्रतिदिन स्कूल आने व पढ़ाई के प्रति सजग रहने को कहा। बच्चों को सामान्य ज्ञान सामान्य विज्ञान सामाजिक विज्ञान गणित अंग्रेजी आदि विषयों से संबंधित सवाल पूछे गये अभिभावकों से बच्चों की पढ़ाई के प्रति गंभीर रहने वह पुलिस और पब्लिक के बीच खाई पाटने की दिशा में आगे आने की बात कही। थाना प्रभारी ने बच्चे को पाठ्य सामग्री एवं नाश्ता का पैकेट आदि दि। इस दौरान नेशनल तीरंदाज स्थानीय न्यू मोती नगर की दो बच्चियां ज्योति कुमारी एवं मधु कुमारी के द्वारा जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर एवं पाथरडीह थाना प्रभारी को बुके देकर स्वागत किया ।  तीरंदाजी का जोहर भी दिखाया जिसे सभी लोगों ने खूब सराहा।