झारखंड: रघुवर ने अपने बेटे सहित 100 से अधिक करीबियों को टाटा ग्रुप में दिलाई नौकरी: JMM 

जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार को अस्थिर करने की साजिश में लगी है। उन्होंने दावा किया कि 30 साल तक हेमंत सोरेन की सरकार को कोई हिला नहीं सकता। जब तक लोकतंत्र है, तब तक राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार रहेगी। 

झारखंड: रघुवर ने अपने बेटे सहित 100 से अधिक करीबियों को टाटा ग्रुप में दिलाई नौकरी: JMM 

रांची। जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार को अस्थिर करने की साजिश में लगी है। उन्होंने दावा किया कि 30 साल तक हेमंत सोरेन की सरकार को कोई हिला नहीं सकता। जब तक लोकतंत्र है, तब तक राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार रहेगी। 

Morning news diary-27 April: आरोपी फांसी , 171 किलो डोडा जब्त, लाठी चार्ज,छिनतई, डीजल लूट,एक्सीडेंट, रणविजय, अन्य
रघुवर सपना न देखें, इस्तीफा मिठाई नहीं
सुप्रियो भट्टाचार्य ने रांची में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में आशंका जताई कि महाराष्ट्र, बंगाल की तरह केंद्रीय एजेंसियों का खौंफ दिखा कर झारखंड में भी साजिश चल रही है। विधानसभा के तीन उपचुनाव में बीजेपी के नेता कहते रहे कि परिणाम आने के बाद हेमंत सरकार गिर जायेगी। सुप्रियो ने रघुवर दास पर तंज कसते हुये कहा कि सीएम रहते विधानासभा चुनाव हार गये। लिहाजा, उन्हें बोलने का हक नहीं है। रघुवर अब सीएम बनने का सपना देख रहे हैं और हेमंत सोरेन से इस्तीफा मांग रहे हैं। उन्हें समझना चाहिए कि इस्तीफा कोई मिठाई नहीं है, जो बार-बार मांग रहे हैं। उन्हें सीएम बनने का सपना देखना अब बंद कर देना चाहिये। 
जेएमएम महासचिव ने कहा कि जिस स्टोन माइंस का आरोप रघुवर ने लगाया है उसका चुनाव आयोग को सौंपे गये शपथपत्र में उल्लेख है। गवर्नर ने ज्ञापन चुनाव आयोग को भेजा है। न्यायिक की प्रक्रिया में हमें भी शामिल किया जाना चाहिए। हमारा भी पक्ष शामिल किया जाना चाहिये।