Morning news diary-21 September: रांची में होगा इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच,गैंग रेप, पोल में बांधकर पीटा, अन्य

1. रांची जेएससीए स्टेमडियम में होगा इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच

 रांची जेएससीए स्टेमडियम में होगा इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच

रांची। जेसीएम स्टेडियम रांची नवंबर माह में इंडिया व न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच खेला जायेगा। इंडिया दौरे में मेहमान टीम तीन टी-20 मुकाबले के साथ दो टेस्ट मैच खेलेगी। दौरे का दूसरा टी-20 मुकाबला 19 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम रांची में खेला जायेगा। पहला टी-20 मैच 17 नवंबर को जयपुर में व तीसरा 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जायेगा।

रांची में दो साल बाद इंटरनेशनल मैच

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) लगभग दो साल के बाद इंटरनेशनल मैच की मेजबानी करेगा। 2019 में जेएससीए स्टेडियम में इंडिया-साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला गया था।जेएससीए स्टेडियम में लगभग चार साल के बाद टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। इस स्टेडियम में अंतिम टी-20 मुकाबला सात अक्टूबर 2017 को भारत-आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।

2. रोड एक्सीडेंट गुवा थाना प्रभारी पत्नीे समेत घायल

 रोड एक्सीडेंट गुवा थाना प्रभारी पत्नीे समेत घायल

खंटी। खूंटी जिले के रनिया पुलिस स्टेशन एरिया के सरबो घाटी में सोमवार को हुई रोड एक्सीडेंट में पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव घायल हो गये। एक्सीडेंट में उनकी पत्नी भी घायल हो गई है। दोनों को हल्की चोटें आई है। सरबो घाटी में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव अपनी पत्नी के साथ रांची से गुवा जा रहे थे
दोनों घायलों को रनिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि वह रांची से गुवा जा रहे थे। इसी बीच अचानक सड़क पर मवेशी के आने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। 

3. हजारीबाग:  दलित नाबालिग लड़की से पांच युवकों ने किया गैंग रेप

हजारीबाग:  दलित नाबालिग लड़की से पांच युवकों ने किया गैंग रेप

हजारीबाग।हजारीबाग जिले के दारू पुलिस स्टेशन एरिया के रामदेवखरीका पंचायत के एक गांव की एक दलित नाबालिग के साथ गैंग रेप किया गया है। इस घटना में गांव के ही पांच युवकों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। बताया जाता है कि 17 सितंबर की रात करम पर्व को लेकर गांव में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम था। नाबालिग शौच के लिए विद्यालय की ओर गई थी। वहीं मौका पाकर पांच युवकों ने घटना को अंजाम दिया। बाद में जब लड़की की हालत खराब हुई तो उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी।पीड़िता को परिजनों ने गंभीर हालत में इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल हॉस्पीटल में एडमिट कराया है। मामले में महिला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। 

4. गिरिडीह: सूद के दो लाख रुपये नहीं लौटाने पर पोल से बांध कर पीटा

गिरिडीह: सूद के दो लाख रुपये नहीं लौटाने पर पोल से बांध कर पीटा

गिरिडीह। जिले के धनवार पुलिस स्टेशन नवागढ़ चट्टी सूद का पैसा समय पर नहीं लौटाने के चलते सूदखोर और उसके लोगों ने नवागढ़ चट्टी के विनोद नायक की बाइक छीनी। इसके बाद उसे पोल से बांध कर जमकर पीटा। सूदखोर उमेश साव उर्फ उमेश नायक ने मंदिर से पूजा कर घर लौट रहे विनोद का बाइक छीन ली नी, फिर पोल में बांधकर बेरहमी से पिटाई की। मामले विनोद नायक की पत्नी इंद्रा देवी ने धनवार पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन की है।  पुलिस ने मारपीट के आरोपी उमेश नायक को कस्टडी में ले लिया है।
महिला का कहना है कि उसके पति गांव के ही मंदिर से पूजा कर वापस घर लौट रहे थे। कर्जदाता उमेश नायक, ब्रह्मदेव नायक तथा दिवाकर नायक ने उसके पति को रोक लिया।बाइक छीनने के बाद आरोपी 50 हजार का सूद समेत दो लाख रुपये मांगने लगे। तत्काल पैसा देने में असमर्थता जतायी तो आरोपियों ने उसके पति को पोल में बांधकर पिटाई शुरू कर दी। इंद्रा देवी व उसकी सास के साथ भी आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।
इंद्रा ने कपड़े फाड़ देने व सास-बहू के गले से चांदी की सिकड़ी व कानबाली छीन  लेने का आरोप लगाया है। विनोद ने बताया कि 50 हजार में से सूद समेत 35 हजार वह लौटा चुका है।एक माह पूर्व सूद समेत 80 हजार रुपये भी देने रसूखदार के घर गया था. लेकिन वह चक्रवृद्धि ब्याज जोड़कर दो लाख मांग रहा है।आरोपी उमेश साव के पुत्र दीपक का कहना है कि विनोद को उसके पिताजी ने मुसीबत के समय पैसा देकर मदद की थी। अब पैसा नहीं लौटाने की नीयत से तरह-तरह का झूठा आरोप लगा रहा है।

5. बड्स गार्डेन स्कूल, राजगंज के प्रिसंपिल व टीचर्स ने आंदोलन करने पर स्टूडेंट को पीटा

बड्स गार्डेन स्कूल, राजगंज के प्रिसंपिल व टीचर्स ने आंदोलन करने पर स्टूडेंट को पीटा

धनबाद। बड्स गार्डेन स्कूल, राजगंज के प्रिसिपल व टीचर्स ने 10वीं पास करने वाले एक स्टूडेंट की बुरी तरह पीटा है। प्रिंसिपलप्रमोद चौरसिया ने स्टूडेंट को धमकी भी दी कि अगर उसने इस मामले की पुलिस में या शिक्षा विभाग के अफसरों से कंपलेन की तो उसके कैरेक्टर सर्टिफिकेट में बैड लिख दिया जायेगा। पीड़ित स्टूडेंट ने इस संबंध में एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
पीड़ित स्टूडेंट के पक्ष में अभिभावक और छात्र संगठन सामने आ गये हैं।घटना 15 या 16 सितंबर की बतायी जा रही है। स्टूडेंटने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर कहा है कि इस वर्ष वह सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होने वाला था। एग्जामनहीं होने से रिजल्ट स्कूलों द्वारा ही तैयार किया गया था। जब सीबीएसइ ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी तो उसमें उसे कम नंबर मिले थे। उनलोगों को लगा कि स्कूल मैनेजमेंट ने मनमाने तरीके से रिजल्ट तैयार किया है। वह अन्य स्टूडेंट्स के साथ चार अगस्त स्कूल में जा कर विरोध किया था। आक्रोश में उसने स्कूल कैंपस में रखे फूलों के गमलों को तोड़ दिया था। इसके बाद जब वह हाल में टीसी लेने के लिए स्कूल गया था। स्कूल के प्रिंसिपल प्रमोद चौरसिया, टीचर श्रवण कुमार, रवींद्र कुमार महतो, संजय कुमार तिवारी और संतोष कुमार ने डंडे और लात घूंसों से बुरी तरह पीटा। प्रिंसिपल ने उसे मामले की कहीं भी कंपलेन नहीं करने की धमकी भी दी है। सटूडेंट वीडियो में अपने शरीर पर लगे चोटों को भी दिखाया है। वायरल वीडियो देखकर झारखंड अभिभावक महासंघ के पदाधिकारियों ने स्टूडेंट के अभिभावक से संपर्क भी किया था। लेकिन अभिभावक इस मामले को तूल नहीं देने की बात कह कर पुलिस व एजुकेशन डिपार्टमेंट कंपलेन करने से इंकार कर दिया।
अभिभावक महासंघ के महासचिव मनोज मिश्रा ने वीडियो को आधार बनाते हुए इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग से करने की बात कही है।  पीड़ित छात्र के सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद डीएसइ इंद्रभूषण सिंह ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन को शो-कॉज किया जायेगा।इसकी जांच भी करायी जायेगी। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल प्रमोद चौरसिया ने स्टूडेंट के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। स्कूल कैंपस में ऐसी घटना होने से इनकार किया है। 

6. कतरास का हनुमान मेंशन खाली करने का आदेश, डीएमसी ने  चिपकाया नोटिस

कतरास का हनुमान मेंशन खाली करने का आदेश, डीएमसी ने  चिपकाया नोटिस

धनबाद। डीएमसी ने कतरास शहर के जाने-माने मार्केट हनुमान मेंशन के जर्जर भवन को खाली करने को कहा है। कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम प्रकाश द्वारा सोमवार को जारी नोटिस में कहा गया है कि वार्ड-3 स्थित हनुमान मेंशन के भवन की स्थिति जर्जर हो गयी है। पूर्व में भी इस संबंध में सूचना दी गयी थी। भवन को जल्द से जल्द खाली कर दें अन्यथा किसी भी दुर्घटना की पूरी जिम्मेदारी मकान मालिक की होगी.।कार्यपालक पदाधिकारी ने मेंशन के मालिक बच्चा सिंह के नाम नोटिस जारी किया है। हनुमान मेंशन वर्षों पुराना है। इसमें 200 से अधिक दुकानें संचालित हैं। बिल्डिंग मालिक बच्चा सिंह दिल्ली में रहते हैं। मेंशन का भवन जर्जर हो गया है। कुछ माह पहले मेंशन के बाहरी हिस्से का छज्जा गिर गया था। डीएमसी की नोटिस के बाद यहां के दुकानदारों में भी खलबली मची है। 

7. धनबाद: गौरी शंकर पांडेय बने अरोग्य भारती के मीडिया प्रभारी

धनबाद: गौरी शंकर पांडेय बने अरोग्य भारती के मीडिया प्रभारी

धनबाद। गौरीशंकर पांडये को अरोग्य भारती का धनबाद जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया है। अरोग्य भारती की जिला कमेटी की बैठक में सर्मसम्मति से यह निर्णय लिया गया। श्री पांडेय को मनोनयन पत्र सौंपा गया। मौके पर झाारखंड प्रांत के संयुक्त सचिव जय प्रकाश नारायण सिंह, जिला सचिव दयाशंकर चौबे व  उपाध्यक्ष व्यवस्था यतींद्रनाथ ठाकुर मौजूद थे। 

8. परिजनों के साथ किन्नर समाज के अध्यक्ष से मिले रणविजय सिंह

परिजनों के साथ किन्नर समाज के अध्यक्ष से मिले रणविजय सिंह

धनबाद। बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह सोमवार को  समाज के अध्यक्ष छमछम देवी से उनके जामाडोबा आवास पर मिले। रणविजय समस्त परिवार के साथ मिलने पहुंचे थे। श्री सिंह उनकी वाइफ रेखा सिंह और उनके बच्चों ने छम छम देवी का आशीर्वाद लिया।

9. डीसी  ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा,हस्तांतरण के लिए प्रतीक्षारत भवनों का होगा भौतिक निरीक्षण

डीसी  ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा,हस्तांतरण के लिए प्रतीक्षारत भवनों का होगा भौतिक निरीक्षण

धनबाद। डीसी संदीप सिंह ने सोमवार को अपने कार्यकाल कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत लंबित, अधूरे तथा हस्तांतरण के लिए प्रतीक्षारत भवनों की लिस्ट का संबंधित एजेंसी से भौतिक निरिक्षण कराने का निर्णय लिया गया। 

उन्होंने निरीक्षण के दौरान फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी आवश्यक रूप से कराने, आवश्यकतानुसार पुनरीक्षित प्राकलन प्रस्तुत करने, सीएचसी बलियापुर, निरसा तथा गोविंदपुर के भवनों एवं अन्य की प्रगति रिपोर्ट देने, झरिया के लिए सर्वे कर वर्तमान भवन की स्थिति से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट एवं स्थल चयन संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।डीसी ने संबंधित एजेंसी को नियत टाइमलाइन में सभी कार्य का संपादन करने का निर्देश दिया।बैठक में भवन निर्माण, इंजीनियरिंग सेल, विशेष प्रमंडल एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।