Morning news diary-2 January: बिहार में 281 नये कोरोना संक्रमित, मुंगेर में मर्डर, शराब पकड़ायी, रणविजय, पुलिस पर हमला,अन्य

1. बिहार में कोरोना विस्फोट, 281 नये संक्रमित मिले

 बिहार में कोरोना विस्फोट, 281 नये संक्रमित मिले

पटना। नये साल के पहले दिन बिहार में कोरोना विस्फोट हुआ है। स्टेट में शनिवार एक जनवरी को बिहार में 281 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। सर्वाधिक 136 संक्रमित की पहचान पटना में हुई है। गया में  70 व मुंगेर में 10 संक्रमित मिले हैं। दूसरे स्टेट से आये सात व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई। एनएमसीएच के एक दर्जन से अधिक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इन सभी ने आईएमए के पटना में हुए सम्मेलन में भाग लिया था। मधेपुरा में आठ, वैशाली में छह, जहानाबाद में पांच, नालंदा में चार, भागलपुर, भोजपुर, जमुई, नवादा, रोहतास में तीन-तीन,  औरंगाबाद, गोपालगंज,  मुजफ्फरपुर, सहरसा, समस्तीपुर व सुपौल में 2-2, अररिया, बांका, खगड़िया, किशनगंज, पूर्णिया, सारण, शेखपुरा, सीवान में 1-1 नये कोरोना संक्रमित मिले। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 62 हजार 459 सैंपल की कोरोना जांच की गयी है। संक्रमण दर परसेंट रही।

2. मुंगेर में श्रमिक को मारी दो गोली, मौत

मुंगेर में श्रमिक को मारी दो गोली, मौत

मुंगेर। बाइक सवार क्रिमिनलों ने शनिवार की देर शाम टाउन के दो नंबर गुमटी के पास अभिनव कुमार नामक एक श्रमिक की गोली माकर मर्डर कर दी। कोतवाली पुलिस मर्डर के पीछे की वजहों को तलाश रही है। कोतवाली पुलिस स्टेशन एरिया के कटघर के रहने वाले सुनील मंडल का पुत्र अभिनव कुमार उर्फ सुमो पेंटिंग का काम करता है। नये साल के पहले दिन एक जनवरी को अभिनव दो नंबर गुमटी स्थित यूपी वर्मा कालेज के समीप टहल रहा था। घात लगाए बैठे बदमाशों ने युवक के कनपटी में एक गोली और दूसरी गोली सीने पर मारी। अभिनव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लोकल लोगों की मदद से परिजन अभविन को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर कारु कुमार के साथ अभिनव का विवाद चल रहा था। कारु कुमार ने अभिनव को जान से मारने की धमकी भी दी थी। परिजन कारू सहित एक दर्जन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। 

3. सारण गिट्टी लदी हाइवा से भारी मात्रा में शराब जब्त, हरियाणा के दो अरेस्ट

 सारण गिट्टी लदी हाइवा से भारी मात्रा में शराब जब्त, हरियाणा के दो अरेस्ट

छपरा। एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम, एंटी लिकर टास्क फोर्स एवं डोरीगंज पुलिस स्टेशन एरिया पुलिस ने ने आरा-छपरा पुल के उत्तरी छोर झंगा चौक पर रेड कर कर 4421.82 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। हाइवा पर शराब की कार्टन के ऊपर गिट्टी लोड किया गया था। पुलिस ने हाइवा सवार हरियाणा के यशकरण सिंह एवं मलकित सिंह को अरेस्ट किया है। 
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात सूचना मिली कि बड़ी मात्रा में शराब लोडेड ट्रक आरा की ओर से पुल पार कर हाजीपुर की ओर जायेगा। टीम वहां पहुंचकर गाड़ी के आने का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक हाइवा ट्रक पहुंचा। उसे रोककर जांच की गई तो उसपर गिट्टी लदी थी। गिट्टी के नीचे एक तहखाना दिखा। गिट्टी हटाकर जांच की गई उसमें शराब के कार्टन लदे थे। ट्रक सवार दो लोगों को अरेस्ट किया गया। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि शराब की डिलेवरी मुजफ्फरपुर शहर के मोतीपुर में देनी थी। अब पुलिस उस धंधेबाज की तलाश में जुटी है जिसने शराब मंगवाई थी। 

4. बक्सर में दो देसी पिस्तौल व दस कारतूस के साथ आर्मी जवान समेत तीन अरेस्ट

   बक्सर में दो देसी पिस्तौल व दस कारतूस के साथ आर्मी जवान समेत तीन अरेस्ट

बक्सर। बिहार के बक्सर जिले की इटाढ़ी पुलिस ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे बाइक सवार तीन युवकों दो लोडेड देसी पिस्तौल और दस कारतूस के साथ आरेस्ट किया है। इलिगल आर्म्स के साथ अरेस्ट युवकों में एकआर्मी का जवान भी शामिल है। 
इटाढ़ी थानाध्यक्ष राजेश कुमार मालाकार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर नारायणपुर सरेंजा मार्ग पर महिला-वसुधर मोड़ के पास शुक्रवार की रात 10 बजे वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। चलाया जा रहा था। सामने से दो बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखाई दिए, जिन्हें रोककर तलाशी ली जाने लगी। तलाशी में दो युवकों की कमर से दो लोडेड देसी पिस्तौल के साथ पांच कारतूस बरामद किये गये। तीसरे युवक की जेब से पांच कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस गिरफ्त में आये युवकों की पहचान कोरान सराय पुलिस स्टेशन एरिया के अदफा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद साह, इटाढ़ी पुलिस स्टेशन एरिया के डिहरिया गांव निवासी श्याम बिहारी साह और रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र के कोइरिया गांव निवासी भोला साह के रूप में की गई। राजेंद्र प्रसाद साह आर्मी का जवान है तथा वर्तमान में बेंगलुरु में उसकी पोस्टिंग है। अदफा के अलावा उसका एक घर शहर के छोटकी सारिमपुर में भी है। वह छुट्टी के दौरान घर आया हुआ था। 

5. धनबाद: नये साल के पहले रणविजय सिंह ने लिलोरी धाम में की पूजा-अर्चना

धनबाद: नये साल के पहले रणविजय सिंह ने लिलोरी धाम में की पूजा-अर्चना

धनबाद। नव वर्ष के शुभ अवसर पर बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री रणविजय सिंह ने अपने परिजनों के साथ पर माँ लिलोरी मंदिर में पूजा किया। उन्होंने समस्त कोयलांचल वासियों के लिए सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

6. धनबाद: सिजुआ में पुलिस पर हमला, जीप तोड़ा

 धनबाद: सिजुआ में पुलिस पर हमला, जीप तोड़ा

धनबाद। जोगता पुलिस स्टेशन एरिया के पुराना श्यामबाजार के सनकी युवक नागेंद्र पासवान शनिवार को अपने पड़ोसी का हथौड़ा से सिर फोड़ दिया। सूचना पाकर पहुंची जोगता पुलिस पर हमला कर ,पुलिस जीप को पत्थर मार कर शीशा फोड़ दिया।

पुलिस ने नागेंद्र को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी के खिलाफ दो एफआइआर दर्ज की गयी है।बताया जाता है कि वर्ष 2017 मे भी नागेंद्र ने मामूली बात पर तत्कालीन थानेदार रवि शंकर राम से भिड़ गया था। बीच सड़क पर ही उसने थानेदार के साथ मारपीट की थी।  नागेंद्र ने वर्ष 2019 के दिसंबर माह में हसुआ से अपना गला रेतकर सुसाइड का भी प्रयास किया था।

7. खूंटी: पुलिस ने पीएलएफआइ के एरिया कमांडर समेत पांच नक्सलियों को किया अरेस्ट

खूंटी: पुलिस ने पीएलएफआइ के एरिया कमांडर समेत पांच नक्सलियों को किया अरेस्ट

खूंटी। पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर समेत पांच नक्सलियों को अरेस्ट किया है। ये सभी नक्सली हथियार के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।  गिरफ्तार नक्सलियों में पीएलएफआइ एरिया कमांडर मोहम्मद उमर, इम्तियाज खान, राहुल सिंह तथा कृष्णा पान शामिल है। एक नक्सली नाबालिग है। नक्सलियों ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को कारोबारी से लेवी वसूलने आये थे। पुलिस ने नक्सलियों  के पास से एक देसी कार्बाइन, एक नकली देसी कार्बाइन, 315 बोर की चार जिन्दा गोली, 7.62 बोर की दो जिन्दा गोली, दो पर्चा और तीन चंदा रसीद, एक बाइक और चार मोबाईल फोन जब्त किया है।