Morning news diary-10 April: MLA का बॉडीगार्ड अरेस्ट, बंदी फरार, शराब लूट,सार्जेट मेजर, लोहा चोरी, रोड क्लोज,अन्य

1. RJD MLA रीतलाल बाडीगार्ड अरेस्ट, बंदूक, पिस्टल, रिवाल्वर और 185 कारतूस जब्त

RJD MLA रीतलाल बाडीगार्ड अरेस्ट, बंदूक, पिस्टल, रिवाल्वर और 185 कारतूस जब्त
पटना। दानापुर के आरजेडी एमएलए रीतलाल यादव के दो प्राइवेट बाडीगार्ड को अरेस्पुट किया गया है।  एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि गिरफ्तार पालीगंज निवासी भीम प्रसाद और भोजपुर निवासी विजय प्रसाद यादव के पास से दो बंदूक, पिस्टल, रिवाल्वर और 185 कारतूस जब्त किये गये हैं। इन आर्म्स के लाइसेंस जम्मू-कश्मीर से निर्गत हुए थे, जिनका रजिस्ट्रेशन पटना जिले से नहीं कराया गया था। एसएसपी ने बताया कि वैसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है, जो अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए आम्र्स लाइसेंस पर लेते हैं मगर दूसरों के बाडीगार्ड बन जाते हैं। इसी कड़ी में दानापुर एसडीओ और एएसपी को सूचना मिली कि मुर्गियाचक कोथवां मोड़ के पास एमएलए रीतलाल यादव के दो बॉडीगार्ड भीम और विजय आर्म्स का प्रदर्शन कर इलाके में दहशत का माहौल बना रहे हैं।मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अरेस्ट कर ली। 

2. पटना: जेल से इलाज कराने लाया गया बंदी फिल्मी स्टाइल फरार

पटना: जेल से इलाज कराने लाया गया बंदी फिल्मी स्टाइल फरार
पटना। बेउर जेल से इलाज के लिए शनिवार को पटना मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल (पीएमसीएच) आया बिहार में हरियाणा निर्मित शराब का सप्लायर कलम सिंह हथकड़ी समेत फरार हो गया। उसे भगाने के लिए दो बदमाश टैक्सी नंबर स्विफ्ट डिजायर और बाइक लेकर आये थे। भागने के दौरान एक बदमाश का पर्स गिर गया, जिसमें डेबिट व क्रेडिट कार्ड के अलावा कुछ कागजात भी मिले हैं। इससे बदमाशों की पहचान कर ली गई है। एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि बेउर जेल से इलाज के लिए चार पुलिसकर्मियों के साथ कमल सिंह को पीएमसीएच लाया गया था। जेल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके आधार पर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
बताया जाता है कि कमल सिंह ने बेउर जेल में बंदी के दौरान कई बार पेट में दर्द होने की शिकायत की। उसने गाल ब्लाडर में स्टोन की बात कही थी। इसके बाद वहां के डाक्टरों ने उसकी जांच रिपोर्ट को सिविल सर्जन के पास भेजा था, जहां से पीएमसीएच में इलाज की अनुमति दी गई। इधर, उसे भगाने वाले दो बदमाश एक दिन पहले से पीरबहोर पुलिस स्टेशन के सामने तुलसी होटल में ठहरे हुए थे। साजिश के तहत उन बदमाशों ने टैक्सी नंबर कार और बाइक का इंतजाम भी कर रखा था। हरियाणा के करौंथा की शिवजी कालोनी निवासी कमल सिंह पर पटना और नालंदा के थानों में सात केस दर्ज हैं। इनमें से चार में जमानत मिल चुकी है। उसपर फतुहा में तीन, नदी, दीदारगंज, बाईपास और बिहारशरीफ के सोहसराय थाने में एक-एक कांड दर्ज हैं। हरियाणा के रोहतक जिले में उसपर प्राथमिकी दर्ज है। कमल को अप्रैल 2021 में बाईपास थाना क्षेत्र के कर्मलीचक से शराब की बड़ी खेप के साथ पकड़ा गया था।

3. आरा: विदेशी शराब लदी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, लूटने के लिए लगी होड़

आरा: विदेशी शराब लदी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, लूटने के लिए लगी होड़
आरा। कोईलवर-छपरा फोरलेन पर बबुरा छोटी पुल के समीप शनिवार की सुबह छोटी पुल के समीप लक्ष्मी ढाबा के सामने विदेशी शराब लदी छह चक्का डाक पार्सल लिखे वाहन की बालू लदे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। टक्कर में पार्सल वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के बाद वहां पहुंचे लोगों ने पार्सल वाहन में लदी शराब देखी तो वहां लूटने की होड़ लग गई।मौके पर पहुंची बड़हरा थाना पुलिस ने हरियाणा निर्मित 150 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर ली है। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद बालू वाहन तथा डाक पार्सल वाहन के चालकों में नोकझोंक होने लगी।  बीच-बचाव करने के लिए लोकल लोग तथा चालकों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच अचानक पार्सल वाहन का गेट खुल गया और अंदर विदेशी शराब से भरा कार्टन दिखने लगा। शराब देखकर चिमनी मजदूर, होटल कर्मी, वाहन चालक तथा लोकल लोग उस पर टूट पड़े। जिसे जितना हाथ लगा, उतना बोतल लेकर भागने लगा। चालक व खलासी गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे।

4. राजमिस्‍त्री पर फिदा हो गई मकान मालिक की वाइफ, पुलिस स्टेशन में हाई वोल्‍टेज ड्रामा

राजमिस्‍त्री पर फिदा हो गई मकान मालिक की वाइफ, पुलिस स्टेशन में हाई वोल्‍टेज ड्रामा
पटना। बिहार की राजधानी पटना के समीप एक गांव में मकान मालिक की वाइफ का दिल राजम‍िस्‍त्री पर आ गया है। दोनों को घर में देख लोकल लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस दोनों को पुलिस स्टेशन ले गयी जहां हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ। एक व्यक्ति के घर निर्माण कार्य में राजम‍िस्‍त्री का लंबे समय से वहां आना-जाना लगा था। इस बीच राज मिस्‍त्री और मकान माल‍िक की पत्‍नी के बीच नजदीकी बढ़ी। मामला नैत‍िक संबंधों की सीमा रेखा को पार कर गया। इसकी भनक लोगों को लगी तो किसी ने दोनों का आपत्‍त‍िजनक हालत में वीडियो बना लिया। मकान मालिक यानी महिला के पति को इसकी सूचना दी गयी राजमिस्त्री पिछले दो-तीन साल से एक ही जगह भवन निर्माण के काम में लगा है। जिस 35 वर्ष की महिला का वीडियो वायरल हुआ है, वह तीन बच्चों की मां है। दोनों का वीडियो वायरल होने पर ग्रामीणों ने बीते शुक्रवार की रात राजमिस्त्री की पिटाई कर उसे उसी घर में बंधक बना लिया।इधर सूचना पाकर शनिवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी को थाना लाया। महिला का पति इस मामले में केस करने से मना कर रहा है।  पत्नी को थाना से ही छोड़ दिया गया।

5. प्रोफेसर धीरज कुमार बने आइआइटी आइएसएम के डिप्टी डायरेक्टर

प्रोफेसर धीरज कुमार बने आइआइटी आइएसएम के डिप्टी डायरेक्टर
धनबाद। प्रोफेसर धीरज कुमार आइआइटी आइएसएम के डिप्टी डायरेक्टर बनाये गये हैं। माइनिंग इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रो धीरज कुमार वर्तमान में डीन इनोवेशन हैं। प्रोफेसर धीरज के नेतृत्व में इनोवेशन के क्षेत्र में आइआएटी आइएसएम ने कई उपलब्धियां हासिल की। अभी पिछले महीने ही प्रो धीरज की देखरेख में इंस्टीच्युट समेत बाहरी छात्रों के लिए भी नवीनतम तकनीक साझा करने के उद्देश्य से सात हाइटेक लैब स्थापित किये गये हैं। 
 आइआईडी आइएसएम को डायरेक्टर प्रो राजीव शेखर समेत सभी प्रोफेसरों ने धीरज के डिप्टी डायरेक्टर बनने पर बधाई दी है। तत्कालीन उप निदेशक और अप्लाइड जियोफिजिक्स के प्रोफेसर शालिवाहन को भारतीय पेट्रोलियम और ऊर्जा संस्थान (आइआइपीई ) विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश का निदेशक बनाया गया है। प्रोफेसर शालिवाहन कार्यकाल पांच वर्षों का होगा। प्रो. शालीवाहन को 2020 में जियोफिजिक्स एजुकेशन में उत्कृष्टता के लिए एप्लाइड जियोफिजिक्स द आउटस्टैंडिंग एजुकेटर अवार्ड-2020 से सम्मानित किया जा चुका है। प्रो. शालिवाहन को यह आवार्ड सोसायटी आफ एक्सप्लोरेशन जियोफिजिसिस्ट्रस, यूएसए की ओर से दिया गया था। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रो. शालिवाहन पहले भारतीय हैं। अब तक यह आवार्ड किसी भी भारतीय को नहीं मिला है। 

6. सार्जेंट मेजर की बेरहमी से हाे महिला का हो गया गर्भपात, प्रेगनेंसी में भी करती रही ड्यूटी

सार्जेंट मेजर की बेरहमी से हाे महिला का हो गया गर्भपात, प्रेगनेंसी में भी करती रही ड्यूटी
धनबाद। सार्जेंट मेजर अरुण किशन की लापरवाही के कारण महिला पुलिस कांस्टेबल  सुनीता कुमारी का गर्भपात हो गया। सुनीता कुमारी ने इस लापरवाही के लिए मेजर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्‍होंने एसएसपी को आवेदन देकर मामले की शिकायत की है। पीड़िता ने आवेदन में लिखा है कि सार्जेंट मेजर अरुण किशन के सामने वह अपनी परेशानी को लेकर गुहार लगाती रही, पर उन्‍होंने उसकी एक नहीं सुनी। रूरल एसपी के आदेश को भी नहीं माना। फलस्वरुप उसका गर्भपात हो गया। सुनीता ने बताया कि बिहार के पूर्णिया जिले में उसकी ससुराल व मायका कतरास में है। अपने घरवालों के इतने करीब होकर भी वह अपने बच्‍चे को बचा नहीं सकी। पहले से उसे एक बच्‍चा है, लेकिन करीब आठ-नौ साल के बाद दूसरी बार प्रेगनेंट हुई थी। इसके लिए काफी मन्‍नतें मांगी थीं, लेकिन सार्जेंट मेजर की वजह से सब बर्बाद हो गया।

7. धनबाद की बंद कोल‍ियरी के सीएचपी से लोहा चोरी, वैन जब्त

धनबाद की बंद कोल‍ियरी के सीएचपी से लोहा चोरी, वैन जब्त
धनबाद। धनसार कोल‍ियरी के बंद सीएचपी से लोहा काटने की सूचना पाकर सीआइएसएफ के जवानों ने शुक्रवार की देर रात में रेड की। लोहा चोर भागने में सफल रहे। सीआइएसएफ के जवानों ने मौके से एक ओमनी वैन वाहन के साथ सात क्विंटल से अधिक काटा गया लोहा जब्त किया। सीआइएसएफ की सूचना पर धनसार थाना पुलिस को दी। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की।बताया जाता है कि आर्म्स से लैस लगभग एक दर्जन लोहा चोर बंद सीएसपी का रात में लोहा काटने लगे। लोकल लोगों ने इसकी जानकारी सीआइएसएफ को दी। मौके पर पहु्ंची सीआइएसएफ की टीम ने मौके से वैन व लोहा जब्त किया। 

8. पटना: 50 लाख की अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर जब्त

पटना: 50 लाख की अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर जब्त
पटना। बिहार की राजधानी पटना में अगमकुआं पुलिस स्टेशन की पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने शराब से भरा कंटेनर जब्त किया है। कंटेनर में हरियाणा की बनी 988 कार्टन शराब थी। 88 सौ लीटर शराब की कीमत 50 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस कंटेनर ड्राइवर जसवीर सिंहसे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता ला रही है।

9. धनबाद: माइनिंग सरदार व ओवरमैन BCCL की रीढ़ : CMD

धनबाद: माइनिंग सरदार व ओवरमैन BCCL की रीढ़ : CMD
धनबाद। बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा है कि माइनिंग सरदार व ओवरमैन कंपनी की रीढ़ हैं। इनके बिना कंपनी नहीं चल सकती। बीसीसीएल ने कोल इंडिया में सबसे पहले कोयला उत्पादन व डिस्पैच टारगेट को पूरा कर इतिहास रचने का काम किया है। आगे दिये गये टारगेट को पूरा करने के लिए हर माह तीन मिलियन टन कोयला प्रोडक्शन करना होगा। सीएमडी शनिवार को कोयला नगर सामुदायिक भवन में इंडियन नेशनल माइन आफिशियल एसोसिएशन एंड सुपरवाइजरी स्टाफ एसोसिएशन के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। सीएमडी ने इस मौके पर एसोसिएशन ने बेहतर काम करने वाले एरिया जीएम व एसोसिएशन पदाधिकारियों को सम्मानित किया। सीएमडी दत्ता ने कहा कि मौजूदा समय में कंपनी 14 प्रतिशत ग्रोथ के साथ बेहतर काम कर रही है। आगे बेहतर करें, इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है। डीपी पीवीआरकेएम राव ने कहा कि कंपनी ने जो इतिहास रचा है, वह आगे भी कायम रहे यह चुनौती है। विश्वास है कि महाप्रबंधकों के नेतृत्व में राह आसन होगी। डीटी संजय सिंह ने कहा कि कंपनी की अग्रिम पंक्ति के रूप में सुपरवाइजरी स्टाफ काम कर रहे हैं। इसलिए हम सब को बेहतर सोच के साथ काम करना होगा। एसोसिएशन के महासचिव पीएन मिश्रा ने कहा कि आज सोच बदली है। पहले किसी भी कीमत पर कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य होता था। अब इसका तरीका बदला है। अब मुनाफे के साथ कोयला उत्पादन करने कहा जाता है। उन्होंने कहा कि जब कंपनी मुनाफा कमाती है तो इसका असर सब जगह दिखना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे अवर महासचिव कुश कुमार सिहं ने कहा कि कंपनी की तरक्की व सुरक्षा को लेकर हमेशा साथ खड़े होंगे। इस दौरान जीएमपी विद्युत साहा, जीएम एके सिंह, एदत्ता, जे मल्लिक, पीके दुबे, एसएस दास, डी मित्तल, जे महापात्रा, अरुण कुमार, एसोसिएशन के यशवंत सिंह, विजय चौहान, पार्थो मंडल सहित विभिन्न एरिया के पदाधिकारी मौजूद थे।

10. धनबाद: आज से एक महीने तक बंद रहेगी पुटकी से भागा व भौरा - सुदामडीह रोड

धनबाद: आज से एक महीने तक बंद रहेगी पुटकी से भागा व भौरा - सुदामडीह रोड
धनबाद। पथ निर्माण विभाग पुटकी-भागा-भौरा-सुदामडीह पथ के आठवें किलोमीटर पर क्षतिग्रस्त पुल को ठीक करने का काम करने जा रहा है। इस कारण से 10 अप्रैल से 12 मई तक इस सड़क पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। रूट डाइवर्ट भी किया गया है। पुटकी से सुदामडीह और सुदामडीह से पुटकी आने जाने वाले सभी भारी वाहन केंदुआ करकेंद झरिया मार्ग का प्रयोग करेंगे। इस का्इरणस सड़क पर दबाव बढ़ जाएगा। इस सड़क का हर दिन 10 हजार से अधिक लोग प्रयोग करते हैं। सुदामडीह-झरिया को जोड़ने वाली यह प्रमुख सड़क है।