महाराष्ट्र: सांगली में स्कूल की क्लास में मिले हैंड ग्रेनेड, बाल-बाल बची स्टूडेंट्स की जान

महाराष्ट्र के सांगली जिले के कुडनूर गांव में एक मराठी मीडियम के स्कूल की क्लास से हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है। स्कूल के ही स्टूडेंट के एक ग्रुप ने क्लस में पड़े हुए हैंड ग्रेनेड को सबसे पहले ने देखा था। स्कूल में विस्फोटक मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

महाराष्ट्र: सांगली में स्कूल की क्लास में मिले हैंड ग्रेनेड, बाल-बाल बची स्टूडेंट्स की जान

मुंबई। महाराष्ट्र के सांगली जिले के कुडनूर गांव में एक मराठी मीडियम के स्कूल की क्लास से हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है। स्कूल के ही स्टूडेंट के एक ग्रुप ने क्लस में पड़े हुए हैंड ग्रेनेड को सबसे पहले ने देखा था। स्कूल में विस्फोटक मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें:कोलकाता में झारखंड कांग्रेस के तीन MLA की गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद, पुलिस की चेकिंग में पकड़े गये

मामले में पुलिस इंस्पेक्टर अजय सिदंकर ने कहा, सांगली जिले के कुडनूर गांव में एक मराठी मीडियम के स्कूल में हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ है। हैंड ग्रेनेड पर कुछ स्टूडेंट की नजर उस समय पड़ी जब खेल के दौरान उनकी बॉल खिड़की के जरिए अंदर चली गई। हैंड ग्रेनेड होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस बम डिस्पोजल टीम न डॉग स्कॉयड तुरंत स्कूल पहुंच गई। स्कूल की क्लास से हैंड ग्रेनेड को बाहर निकालकर डिस्पोजल टीम ने सुरक्षित तरीके से उसका निस्तारण कर दिया। 
उल्लेखनीय है स्टेट के स्कूल में हैंड ग्रेनेड बरामद होने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले साल 2017 में कुडनूर में दो बम मिले थे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच में जुटी है कि आखिरी स्कूल की क्लस तक हैंड ग्रेनेड पहुंचा कैसे? क्या उसे छिपाकर रखा गया था या फिर लोगों के बीच में दहशत फैलाने की किसी की कोई साजिश तो नहीं है।