Madhya Pradesh: लोको पायलट की सीट पर बैठा सनकी, बोला-आज ट्रेन तेरा भाई चलायेगा, मचा हड़कंप

ग्वालियर स्टेशन पर एक सनकी ट्रेन के इंजन में घुसकर लोको पायलट की सीट पर बैठ गया और बोला – आज ट्रेन तेरा भाई चलायएगा। RPF ने आरोपी को हिरासत में लिया, ट्रेन हुई लेट।

Madhya Pradesh: लोको पायलट की सीट पर बैठा सनकी, बोला-आज ट्रेन तेरा भाई चलायेगा, मचा हड़कंप
ट्रेन के इंजन में घुसा सनकी।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक सनकी युवक ट्रेन के इंजन में घुस गया। वह सीधे लोको पायलट की सीट पर बैठ गया। उसने लोको पायलट से कहा – "आज ट्रेन तेरा भाई चलायेगा"। इस हरकत से मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए और यात्री भी सकते में आ गये।
यह भी पढ़ें:धनबाद सांसद ढुलू महतो ने लोकसभा में उठाया 1000 साल पुराने बुढा बाबा शिव मंदिर के संरक्षण का मुद्दा
युवक की इस हरकत के कारण ट्रेन का समय प्रभावित हुआ। ट्रेन के प्रस्थान में देरी हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। RPF अब उससे पूछताछ कर रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को लोको पायलट की सीट पर बैठे और बेफिक्र अंदाज में बातें करते देखा जा सकता है। 
ग्वालियर से मुरैना के सुमावली-सबलगढ़ जानेवाली मेमू ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर रवाना होने को तैयार थी। तभी अचानक एक युवक इंजन के केबिन में घुस गया। वह लोको पायलट की सीट पर बैठ गया। उसने लोको पायलट से कहा, "आज ट्रेन मैं चलाऊंगा!" लोको पायलट ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा। इस दौरान उसकी हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी सेवा यरल हो गया।
पैसेंजर्स में मची अफरा तफरी
पैसेंजर्स को पता चला कि इंजन में एक अज्ञात युवक बैठा है, ट्रेन में सवार पैसेंजर्स में दहशत फैल गयी। कुछ पैसेंजर्स तो घबराहट में ट्रेन से उतर गये। लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी। रेलवे के सीनीयर अफसरों ल आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। लगभग 10 मिनट की मशकत के बाद सनकी युवक को समझा-बुझाकर इंजन से उतारा गया। इस दौरान ट्रेन को रोककर रखा गया, जिससे यह आधा घंटे देरी से खुली। RPF ने युवक को कस्टडी में ले लिया और उसकी जांच कर रही है।