धनबाद सांसद ढुलू महतो ने लोकसभा में उठाया 1000 साल पुराने बुढा बाबा शिव मंदिर के संरक्षण का मुद्दा

धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने लोकसभा में 1000 साल पुराने बुढा बाबा शिव मंदिर के संरक्षण व विकास की मांग उठाई। मंदिर की ऐतिहासिक धरोहर को बचाने के लिए केंद्र सरकार से विशेष कदम की अपील।

धनबाद सांसद ढुलू महतो ने लोकसभा में उठाया 1000 साल पुराने बुढा बाबा शिव मंदिर के संरक्षण का मुद्दा
बुढा बाबा शिव मंदिर(फाइल फोटो)।

धनबाद। धनबाद के एमपी ढुलू महतो ने लोकसभा में 1000 वर्ष पुराने बुढा बाबा शिव मंदिर के संरक्षण और विकास का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि धनबाद और झारखंड की ऐतिहासिक धरोहर भी है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: झारखंड के 2 IPS अफसर समेत 30 पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति पदक, 15 अगस्त को होंगे सम्मानित

धनबाद एमपी ने कहा कि बुढा बाबा शिव आस्था, संस्कृति और विरासत का प्रतीक है। केंद्र व राज्य सरकार से आग्रह है कि राजनीति से ऊपर उठकर इसके संरक्षण और विकास के लिए ठोस कदम उठाए।  ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह धरोहर सुरक्षित और सुसज्जित रह सके। सांसद ने सदन में केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि मंदिर की संरचना काफी पुरानी हो चुकी है। इसके संरक्षण के लिए विशेष कदम उठाना आवश्यक है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करे, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा और देश-विदेश से श्रद्धालु यहां आकर जुड़ेंगे।
ढुलू महतो ने यह भी बताया कि बुढा बाबा शिव मंदिर धनबाद के लोगों के धार्मिक विश्वास से गहराई से जुड़ा है। महाशिवरात्रि जैसे पर्वों पर यहां हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि समय रहते मंदिर का संरक्षण और बुनियादी ढांचे का विकास किया जाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियां इस धरोहर को देख सकें।स्थानीय निवासियों ने सांसद की इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार जल्द ही इस ऐतिहासिक मंदिर के संरक्षण के लिए ठोस कदम उठायेगी।