मध्य प्रदेश: वैक्सीन लेने से बचने के लिए वाइफ का आधार कार्ड लेकर पेड़ पर चढ़ा हैसबैंड, हाई वोल्टेज ड्रामा

एमपी के राजगढ़ जिले के पाटन कला गांव में कोरोना वैक्सीन लगवाने के डर से एक कंवरलाल नामक युवक पेड़ पर चढ़ गया। काफी देर तक काउंसिलिंग के बाद उसके मन में वैक्सीन को लेकर बैठा भ्रम दूर हुआ। 

मध्य प्रदेश: वैक्सीन लेने से बचने के लिए वाइफ का आधार कार्ड लेकर पेड़ पर चढ़ा हैसबैंड, हाई वोल्टेज ड्रामा

भोपाल। एमपी के राजगढ़ जिले के पाटन कला गांव में कोरोना वैक्सीन लगवाने के डर से एक कंवरलाल नामक युवक पेड़ पर चढ़ गया। काफी देर तक काउंसिलिंग के बाद उसके मन में वैक्सीन को लेकर बैठा भ्रम दूर हुआ। 
हेल्थ डिपार्टेमेंट की एक टीम कोविड वैक्सीनेशन कैंप के लिए गांव पहुंची थी। कैंप में वैक्सीन लगवाने के लिए गांव के कई लोग जमा हुए थे। कंवरलाल वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार नहीं था। कंवरलाल के मन में डर बैठा था कि टीका लगने से तेज बुखार, बदन दर्द और जुकाम होता है। बाद में परेशानी होती है। इसी वजह से उसने खुद और अपनी वाइफ को वैक्सीन नहीं लेने दिया। इलाके के लोगों ने उसे कई बार समझाया लेकिन वो वैक्सीन नहीं लगवाने की जिद पर अड़ा रहा। 
गांव वालों ने उसकी वइफ को वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार किया और उसे लेकर कैंप पर पहुंचे गये। कंवरलाल को जब इस बात की जानकारी हुई तब वो अपनी वाइफ का आधार कार्ड लेकर पेड़ के ऊपर चढ़ गया। कंवरलाल के पेड़ पर चढ़ने के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। लोगों ने कई बार कंवरलाल को पेड़ से नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन वह नीचे नहीं आया। गांव में वैक्सीनेशन कैंप के खत्म होने के बाद ही कंवरलाल पेड़ से नीचे उतरा। 
घटना की सूचना मिलने के बाद खूंजर ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राजीव गांव में पहुंचे। कंवरलाल की काफी देर तक काउंसिलिंग की गई। इसके बाद उसके मन में वैक्सीन को लेकर बैठा भ्रम दूर हुआ। हालांकि, तब तक वहां वैक्सीनेशन कैंप खत्म हो चुका था।अब कंवरलाल और उसकी वाइफ को गांव में दोबारा वैक्सीनेशन कैंप लगने के बाद वैक्सीन लगाई जायेगी।