मुजफ्फरपुर के घूसखोर डीटीओ रजनीश लाल ने के पास करोड़ों की संपत्ति, 22 साल में वेतन मिला 96 लाख संपत्ति बनायी 1.85 करोड़ की

मुजफ्फरपुर के घूसखोर डीटीओ रजनीश लाल ने के पास करोड़ों की संपत्ति, 22 साल में वेतन मिला 96 लाख संपत्ति बनायी 1.85 करोड़ की
रजनीश लाल (फाइल फोटो)।

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के डीटीओ सह छपरा  प्रभारी डीटीओ रजनीश लाल ने घूसखोरी से करोड़ों की संपत्ति बनायी है। रजनीश लाल ने पटना में चार फ्लैट व जमीन के एक प्लॉट की खरीद रखा  है। इसकी कुल कीमत डेढ़ करोड़ 92 हजार 147 रुपये आंकी गई है। विजीलेंस जांच में आय से अधिक संपत्ति का खुलसा हुआ है।
डीटीओ का पटना के कंकड़बाग में 12 लाख 99 हजार रुपये में फ्लैट है। मां के नाम से मित्रमंडल कॉलोनी में 19 लाख 36 हजार रुपये व कंकड़बाग में 14 लाख 45 हजार रुपये व पुत्री के नाम से कंकड़बाग में 43 लाख 80 हजार रुपये की फ्लैट खरीदी है। पहाड़पुर में पत्नी के नाम से 60 लाख 30 हजार रूपये की जमीन का प्लॉट है। डीटीओ ने साढ़े 34 लाख रुपये कैश व ज्वलेरी आदि चल संपत्ति अर्जित की। विजीलेंस की जांच में पाया गया है कि जांच में डीटीओ द्वारा कुल एक करोड़ 85 लाख 42 हजार 147 रुपये की  चल-अचल संपत्ति अर्जित की गयी है। जबकि उन्हें वेतन के रूप में 96 लाख रुपये ही मिला। 
उन्होंने बैंक से एक लाख 90 हजार रुपये लोन लिया। विजीलेंस ने पाया कि उन्होंने वेतन का एक तिहाई हिस्सा आजीविका आदि पर 32 लाख खर्च किया। वहीं बच्चों की शिक्षा पर पांच लाख रुपये खर्च किया। सेवाकाल में उन्होंने कुल 37 लाख रुपये खर्च किये। जबकि बैंक व वित्तीय संस्थाओं में साढ़े 34 लाख रुपये जमा किया है। विजीलेंस ने रिपोर्ट में उल्लेख किया कि 1999 से अबतक 22 साल सेवाकाल में डीटीओ ने एक करोड़ 24 लाख 52 हजार 147 रुपये अवैध तरीके से अर्जित की।

आय से अधिक संपत्ति का एफआइआर,मुजफ्फपुर व पटना आवास पर रेड
कोर्ट से जारी सर्च वारंट के आधार पर विजीलेंस की टीम ने डीटीओ के पटना स्थित दो आवास व मुजफ्फरपुर आवास पर रेड किया था। विजीलेंस ने मुजफ्फरपुर के स्पेशल कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की है। इसमें डीटीओ व उनके करीबी परिजनों के नाम खरीदी गई संपत्ति का डिटेल है। गोपालगंज जिले के विजयपुर निवासी रजनीश लाल डीटीओ पर आय से अधिक की संपत्ति अर्जित करने में पटना के विजीलेंस पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर संजीव कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज करायी गई है। इसमें श्री लाल के मां, पुत्री व पत्नी के नाम पर दर्ज संपत्ति को शामिल किया गया है। 
विजीलेंस डीएसपी करेंगे केस  की जांच 
डीटीओ के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले के इन्विटिगेंटिंग ऑफिसर डीएसपी शिवकुमार साह बनाये गये हैं।