एमपी ढुलू महतो ने लिलौरी मंदिर रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर और बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम की उठायी आवाज
धनबाद सांसद ढुलू महतो ने लोकसभा में माँ लिलौरी मंदिर रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर निर्माण और बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम की मांग उठाई। केंद्रीय खेल मंत्री ने स्टेडियम प्रस्ताव न मिलने की जानकारी दी।
- सांसद ढुलू महतो ने नियम 377 के तहत लोकसभा में उठाया यातायात संकट का मुद्दा
- खेल मंत्री ने स्टेडियम प्रस्ताव न मिलने की दी जानकारी
धनबाद। रांची–महूदा–राजगंज फोरलेन पर स्थित माँ लिलौरी मंदिर के समीप रेलवे क्रॉसिंग की गंभीर समस्या आज मंगलवार को लोकसभा में गूंज उठी। धनबाद के लोकप्रिय सांसद ढुलू महतो ने नियम 377 के तहत इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाते हुए तत्काल फ्लाईओवर निर्माण की मांग रखी।
यह भी पढ़ें: झरिया में छात्रों ने ली ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ की शपथ, मारवाड़ी युवा मंच की पहल से जागी ईमानदारी की अलख
ढुलू महतो ने सदन को अवगत कराया कि यह रेलवे क्रॉसिंग वर्षों से धनबाद वासियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई है। यहां रेलवे फाटक के बंद होने पर कई-कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। इस जाम से स्कूल-कॉलेज के छात्र, नौकरीपेशा लोग, मरीज और आम नागरिक बुरी तरह प्रभावित होते हैं।
सांसद ने बताया कि यह मार्ग रांची को राजगंज जीटी रोड और औद्योगिक क्षेत्रों से जोड़ने वाला प्रमुख रास्ता है। हाइवा, कोयला लदे ट्रक और भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के बीच जब रेलवे फाटक बंद होता है, तो स्थिति और भयावह हो जाती है। कई बार एम्बुलेंस और आपात सेवाएं भी जाम में फंस जाती हैं, जिससे जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। ढुलू महतो ने सरकार से आग्रह किया कि माँ लिलौरी मंदिर रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर निर्माण को तत्काल स्वीकृति दी जाए और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए। उन्होंने कहा कि धनबाद की जनता की समस्याएं उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं।
बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम का मुद्दा भी उठा लोकसभा में
धनबाद लोकसभा क्षेत्र में उच्च स्तरीय खेल अवसंरचना के विकास को लेकर भी सांसद ढुलू महतो ने आज लोकसभा में महत्वपूर्ण प्रश्न उठाया। उन्होंने केंद्र सरकार से यह जानकारी मांगी कि धनबाद में बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम के निर्माण हेतु कोई प्रस्ताव प्राप्त हुआ है या नहीं।सांसद ने कहा कि धनबाद खेल प्रतिभाओं की धरती रहा है। क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी और एथलेटिक्स जैसे खेलों में यहां के युवा लगातार राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन विश्वस्तरीय सुविधाओं के अभाव में उनकी प्रतिभा पूरी तरह निखर नहीं पा रही है। उन्होंने यह भी सवाल किया कि प्रस्तावित स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम, जिम, कोचिंग सेंटर और हॉस्टल जैसी सुविधाएं शामिल होंगी या नहीं।
केंद्रीय खेल मंत्री का जवाब
इस पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सदन में स्पष्ट किया कि अब तक धनबाद से बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम निर्माण का कोई प्रस्ताव केंद्र सरकार को प्राप्त नहीं हुआ है। इसी कारण इस दिशा में कोई कार्रवाई संभव नहीं हो सकी है।उन्होंने बताया कि खेल अवसंरचना का विकास मुख्य रूप से राज्य सरकार का विषय है, जबकि केंद्र सरकार ‘खेलो इंडिया’ और ‘नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड’ जैसी योजनाओं के माध्यम से राज्य सरकारों को सहयोग देती है।
सांसद की प्रतिक्रिया
सरकार के उत्तर पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ढुलू महतो ने कहा कि धनबाद के युवाओं में खेल की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन संसाधनों की कमी उनकी प्रगति में बाधा बन रही है। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम का प्रस्ताव जल्द तैयार कर केंद्र को भेजा जाए, ताकि युवाओं को बेहतर अवसर मिल सके।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि धनबाद के विकास और युवाओं के भविष्य से जुड़े हर मुद्दे को वे आगे भी संसद में मजबूती से उठाते रहेंगे।






