MLAमथुरा महतो ने देवघर व बासुकीनाथ में की पूजा-अर्चना, दुमका में बसंत सोरेन के लिए चलाया जनसंपर्क

एक्स मिनिस्टर व टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो बुधवार को देवघर व बासुकीनाथ बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की। श्री महतो ने पार्टी नेताओं के साथ दुमका के विभिन्न इलाकों में जेएमएम कैंडिडेट बसंत सोरेन के पक्ष में जनसंपर्क व सभा की।

MLAमथुरा महतो ने देवघर व बासुकीनाथ में की पूजा-अर्चना, दुमका में बसंत सोरेन के लिए चलाया जनसंपर्क
  • कोरोना को पराजित करने के बाद कर रहे थे स्वास्थ्य लाभ 
  • धनबाद लौटते ही एक्स मिनिस्टर ने बढ़ायी पॉलिटिकल एक्टिविटी

धनबाद। एक्स मिनिस्टर व टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो बुधवार को देवघर व बासुकीनाथ बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की। श्री महतो ने पार्टी नेताओं के साथ दुमका के विभिन्न इलाकों में जेएमएम कैंडिडेट बसंत सोरेन के पक्ष में जनसंपर्क व सभा की। 

मथुरा महतो ने बताया कि दुमका में बसंत सोरन रिकार्ड मतो से जीत हासिल करेंगे। सीएम के नेतृत्व में स्टेट के साथ-साथ उपराजधानी दुमका में जो एतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। दुमका दिशोम गुरु शिबू सोरेन का कर्म क्षेत्र हैं। जनता को जेएमएम की सच्चाई व सादगी पर भरोसा है। दुमका की जनता पिछली बार की तरह इस बार भी बीजेपी को खेदड़ने के काम करेगी। बीजेपी अपनी साजिश में सफल नहीं हो पायेगी।एमएलए सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा_प्रसाद महतो के साथ  झामुमो धनबाद जिला सचिव पवन महतो, जिला संगठन सचिव मदन महतो, टुंडी प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू,विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी,अरुण  महतो, हराधन महतो, सुनील रवानी,बसन्त महतो,बलराम महतो, आनन्द महतो भी थे। 
ढाई माह बाद जनता बीच दिखे मथुरा

टुंडी एमएलए कोरोना को मात देकर रांची में स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे। वह सोमवार दशहारा को रांची से टाटा सिजुआ छह नंबर स्थित अपने घर पहुंचे। घर आने के क्रम में कपुरिया भेलाटांड़ सिजुआ में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।लगभग ढाई माह बाद घर लौटे मथुरा का कपुरिया, भेलाटांड़, सिजुआ में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। एमएलए ने बजरंग बली मंदिर कपुरिया तथा टाटा सिजुआ शिव मंदिर में मत्था टेका। राज्य में अमन चैन के साथ लोगों के स्वास्थ्य, सुख व समृद्धि की कामना की।

मथुरा महतो आठ जुलाई को कोरोना संक्रमित हो गये थे। धनबाद कोविड-19 हॉस्पीटल में इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए उन्हें टीएमएच जमशेदपुर ले जाया गया था।टीएमएच में 28 दिनों तक इलाज के बाद सातवीं रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें पांच अगस्त हॉस्पीटल स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे। घर लौटने के दौरान दिनेश महतो, विभुति महतो, मो.आजाद, संजय राय, अनिल सिंह, परवेज इकबाल, ठाकुर महतो, जनक लाल, संजय सिंह, सुमित महतो, शिवनाथ महतो आदि उनका स्वागत किया।