धनबाद: ईद उल मिलादुन्नबी के अवसर पर नहीं निकलेगा जुलूस, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सादगी से मनाने का फैसला

पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर शहर में निकलने वाला ईद उल मिलादुन्नबी का जुलूस इस बार नहीं निकलेगा। ईद-उल-मिलादुन्नबी सादगी से मनाया जायेगा। पुराना बाजार नौजवान कमेटी की कोर कमेटी की बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। 

धनबाद: ईद उल मिलादुन्नबी के अवसर पर नहीं निकलेगा जुलूस, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सादगी से मनाने का फैसला

धनबाद। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर शहर में निकलने वाला ईद उल मिलादुन्नबी का जुलूस इस बार नहीं निकलेगा। ईद-उल-मिलादुन्नबी सादगी से मनाया जायेगा। पुराना बाजार नौजवान कमेटी की कोर कमेटी की बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। 

नौजवान कमिटी के संस्थापक सदस्य सोहराब खान एवं इमरान अली ने बताया कि 30 नवंबर  शुक्रवार को मोहम्मद साहब का जन्मदिन है। हम लोग हर साल पूरे हर्षोल्लास के साथ मानते आये हैं। नौजवान कमिटी पुराना बाज़ार द्वारा पिछले सात वर्षों से रांगाटांड़ श्रमिक चौक के पास श्रद्धालुओं के लिए भव्य मंच बना कर स्वागत किया जाता रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इस बार ईद-उल-मिलादुन्नबी के मौके पर नौजवान कमिटी अपनी गतिविधियों से दूर रहेगा।कोरोना को ले कर सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए मोहम्मद साहब का जन्मदिन सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। सोहराब ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण जुलूस नहीं निकालेंगे। जो जहां पर हैं, वहीं पर अपने घरों से  ही पर्व मनायेंगे। इस दौरान मुल्क में अमन, भाईचारा बने रहने और कोरोना वायरस के संक्रमण खत्म होने की दुआ की जायेगी।
सोहराब खान एवं इमरान अली ने धनबाद के मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की के इस बार मोहम्मद साहब का जन्मदिन का त्यौहार ईद-उल-मिलादुन्नबी सादगी के साथ मनायें। किसी तरह की जुलूस ना निकालें एवं भीड़-भाड़ में शामिल ना हों। सरकार के गाइडलाइन का पालन करें और कोरोना के विरुद्ध जंग में सरकार एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें।सोहराब खान ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध जंग में हम हिंदुस्तानी जीतेंगे और खुदा ने चाहा तो इन्शाअल्लाह अगले साल बड़ी धूमधाम से ईद-उल-मिलादुन्नबी एवं दूसरे त्यौहार मनायेंगे।

बैठक में नौजवान कमिटी के संस्थापक सदस्य सोहराब खान,इमरान अली,मो.ताजुद्दीन,मो.सलाउद्दीन, मो.अफ़ज़ल अंसारी,हिमायू रज़ा,मो.अफसर,गुलाम मुरसालिन,हाज़ी इमरान,मो.मुबारक़ अंसारी,फ़िरोज़ अली,आरिफ अली सहित नौजवान कमिटी पुराना बाज़ार के कोर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम का यौमे विलादत (जन्म दिवस) जश्ने ईद मिलादुन्नबी 30 अक्टूबर बरोज जुमा (शुक्रवार) को अकीदत सादगी और एतराम के साथ मनाया जायेगा। इस साल ईद-ए-मिलाद या ईद मिलाद-उन-नबी भारत में 29 अक्टूबर को शुरू होगा और 30 अक्टूबर की शाम को संपन्न होगा। वहीं सऊदी अरब में 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी और बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका और उपमहाद्वीप के अन्य हिस्सों सहित देश 30 अक्टूबर के दिन मनायेंगे।