Dhanbad news:डीएमसी की दो पार्किंग बंदोबस्ती,जिला परिषद टेंडर, BOI ने डीसी को दिया चेक, एडवोकेट के घर में चोरी, रेप की कोशिश

डीएमसी की 17 में मात्र दो सैरात की बुधवार को बंदोबस्ती हुई। कंट्रेक्टरों ने जिला परिषद् में स्टाफ पर दुर्व्यवहार करने व जिला अभियंता पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बैंकऑफ इंडिया ने डीसी को दो लाख का चेक प्रदान किया है। सरायढेला में सहयोगी नगर सेक्टर तीन में रहने वाले एडवोकेट चंचल मुखर्जी के घर से लगभग 15 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गयी है। सरायढेला में बुधवार को पांच साल की मासूम के साथ एक 60 साल के व्यक्ति ने गलत करने की कोशिश की है। 

Dhanbad news:डीएमसी की दो पार्किंग बंदोबस्ती,जिला परिषद टेंडर, BOI ने डीसी को दिया चेक, एडवोकेट के घर में चोरी, रेप की कोशिश

धनबाद। डीएमसी की 17 में मात्र दो सैरात की बुधवार को बंदोबस्ती हुई। कंट्रेक्टरों ने जिला परिषद् में स्टाफ पर दुर्व्यवहार करने व जिला अभियंता पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बैंकऑफ इंडिया ने डीसी को दो लाख का चेक प्रदान किया है। सरायढेला में सहयोगी नगर सेक्टर तीन में रहने वाले एडवोकेट चंचल मुखर्जी के घर से लगभग 15 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गयी है। सरायढेला में बुधवार को पांच साल की मासूम के साथ एक 60 साल के व्यक्ति ने गलत करने की कोशिश की है। 

3.31 लाख में बिग बाजार व दो लाख में सिटी सेंटर पार्किंग की बंदोबस्ती

डीएमसी की बिग बाजार के सामने दोनों साइड की पार्किंग 3.31 लाख व सिटी सेंटर से एशियन जालान हॉस्पीटल तक की पार्किंग दो लाख 600 रुपये में बंदोबस्ती की गयी है। डीएमसी के  17 में मात्र दो सैरात की 31 मार्च 2021 तक के लिए बंदोबस्ती की गयी।अन्य 15 सैरात के लिए कोई कंट्रेक्टर टर्नअप नहीं हो सके। बिग बाजार के सामने की पार्किंग के लिए पंकज कुमार व जितेंद्र कुमार ने बोली लगायी। पंकज कुमार ने 3.31 लाख की बोली लगाकर पार्किंग का कंट्रेक्ट लिया।. सिटी सेंटर की पार्किंग के लिए राज प्रकाश व तरूण कुमार ने बोली लगायी। राज प्रकाश ने दो लाख 600 रुपये में पार्किंग वसूली लिया। पार्किंग की बंदोबस्ती एक नवंबर से लेकर 31 मार्च 2021 तक के लिए की गयी है.

पार्किंग शुल्क:फोर व्हीलर : 20 रुपये प्रति दो घंटा,टू व्हीलर : पांच रुपये प्रति दो घंटा।
टैक्सटाइल मार्केट के सामने, शांति भवन से टाटा मोटर्स (रोड के दोनों ओर), राजेंद्र मार्केट से चावड़ा मेंशन, प्रगति नर्सिंग होम से बाबा स्वीट्स, रांगाटांड़ ऑटो-बस स्टैंड, बरटांड़ मधुलिका-आइडीबीआइ, दुर्गा सिनेमा मोड़, कतरास, स्वास्तिक सिनेमा स्टैंड, एलआइसी ऑफिस, कतरास, कतरास थाना चौक, लोयाबाद हटिया पार्किंग, झरिया ट्रेकर एवं टेंपो स्टैंड, भूली टेंपो स्टैंड, झारखंड मोड़, पुटकी बस-ट्रेकर स्टैंड की भी बंदोबस्ती होनी थी। 

जिला परिषद् में कंट्रेक्टरों किया हंगामा, टेंडर पेपर फाड़े

कंट्रेक्टरों ने जिला परिषद् में स्टाफ पर दुर्व्यवहार करने व जिला अभियंता पर मनमानी का आरोप लगाते हुए बुधवार को जमकर हंगामा किया। नाराज कंट्रेक्टरों ने टेंडर नहीं डाले और 59.92 लाख की योजनाओं का अपना-अपना टेंडर पेपर भी फाड़ दिया। टेंडर डालने की आज लास्ट डेट थी। इस कारण जिला परिषद ने टेंडर कैंसिल कर दिया। 

बैंक ऑफ इंडिया ने डीसी को प्रदान किया दो लाख का चेक 

बैंक ऑफ इंडिया की ओर से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह को ₹200000 का चेक प्रदान किया गया।इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर ईथिराजू सिवासुब्रह्मण्यम ने कहा कि डीसी के नेतृत्व में कोविड-19 के विरुद्ध जारी जंग में बैंक की तरफ से यह चेक सहायता स्वरूप प्रदान किया गया है। साथ ही बताया कि पूर्व में भी बैंक ने दो ईसीजी मशीन प्रदान किये हैं।मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक नकुल कुमार साहू, अंजन चक्रवर्ती, मार्केटिंग ऑफिसर भारती कुमारी भी उपस्थित थे।
एडवोकेट के घर का ताला तोड़ 15 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी
सरायढेला सहयोगी नगर सेक्टर तीन में रहने वाले एडवोकेट चंचल मुखर्जी के घर का ताला तोड़कर 15 लाख रुपये की संपत्ती चोरी कर ली गयी है। चोरों ने सोने व चांदी के ज्वलेरी, कैश, लैपटॉप, मोबाइल फोन समेत कई अन्य कीमती सामानों की चोरी की है। चंचल मुखर्जी दुर्गापूजा में शामिल होने के परिवार समेत पैतृक गांव पश्चिम बंगाल के पुरूलिया के विसपुरिया गये थे। घर की देखभाल के लिए हीरापुर के रहने वाले बुबाई चंद्रा को जिम्मेवारी दी थी। बुबाइचंद्रा 26 अक्टूबर को उनके घर में नहीं आया और चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली। बुबाई ने 27 अक्टूबर को फोन कर चंचल को घर में चोरी होने की सूचना दी। बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर सारा सामान बिखरा चंचल के अनुसार चोरों ने सात हजार रुपये कैश समेत 15 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी की है। 

बच्ची से गलत हरकत की कोशिश में बुजुर्ग अरेस्ट

पुलिस ने सरायढेला में बुधवार को पांच साल की मासूम के साथ गलत करने की कोशिश में एक बुजुर्ग रंजीत सिंह को अरेस्ट कर लिया। बच्ची के परिजनों ने सरायढेला पुलिस स्टेशन में कंपलेन की थी। घटना की सूचना पाकर डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार मौके पर पहुंच छानबीन की।