लायन आर पी सिंह बने लायंस क्लब ऑफ धनबाद सवेरा के नए अध्यक्ष, नई सोच के साथ नए कार्यक्रमों का ऐलान
धनबाद में लायंस क्लब ऑफ धनबाद सवेरा के सत्र 2025-26 के पदाधिकारियों का पदस्थापन समारोह आयोजित हुआ। लायन आर पी सिंह बने अध्यक्ष, नए कार्यक्रमों का ऐलान।
धनबाद। लायंस क्लब ऑफ धनबाद सवेरा के सत्र 2025-26 के लिए लायन आर पी सिंह को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं लायन प्रमोद रिटोलिया को सचिव और लायन अंकुर बगडिया को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
यह भी पढ़ें: झारखंड पुलिस को बड़ी सौगात: IPS रैंक में पदोन्नत छह अधिकारियों को CM हेमंत सोरेन ने पहनाया बैज

इन सभी पदाधिकारियों का विधिवत पदस्थापन 30 दिसंबर को बैंक मोड़ स्थित चैम्बर भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में किया गया। जिला 322A के GLT कोऑर्डिनेटर लायन दिनेश पूरी ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इसके अतिरिक्त,
प्रथम उपाध्यक्ष – लायन रेवती पाठक
मेम्बरशिप चेयरपर्सन – लायन सागर दत्त शर्मा
सर्विस चेयरपर्सन – लायन अरुण गुजराल
LCIF चेयरपर्सन – लायन मनदीप मुखर्जी
मार्केटिंग चेयरपर्सन – लायन कमल किरण कौर
को भी उनके-अपने पदों पर पदस्थापित किया गया।

पदभार ग्रहण करने के बाद नव नियुक्त अध्यक्ष लायन आर पी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि लायंस क्लब ऑफ धनबाद सवेरा आने वाले समय में कई नए और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि नया वर्ष क्लब के लिए नई सोच, नई ऊर्जा और नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने का अवसर लेकर आया है।
कार्यक्रम को प्रथम उपाध्यक्ष लायन रेवती पाठक, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन फॉर चाइल्ड एजुकेशन लायन कमल किरण कौर, चार्टर्ड प्रेसिडेंट लायन सागर दत्त शर्मा और नए सदस्य शुभांकर मित्रा ने भी संबोधित किया। क्लब एडमिन के रूप में लायन दिनेश पूरी ने सत्र के दौरान सवेरा द्वारा की गई सामाजिक, सेवा और जनकल्याणकारी गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर दिवंगत अनमोल रतन सिंह की स्मृति में एक मिनट का मौन रखा गया और संपूर्ण कार्यक्रम उन्हें समर्पित किया गया।
कार्यक्रम के बाद पूर्व ज़ोन चेयरपर्सन लायन नंद किशोर बगड़िया, बिनोद भाटिया और दीपक शर्मा ने अपने मधुर गीतों से माहौल को संगीतमय बना दिया। वहीं लायन मीना अग्रवाल, शशि पूरी और नेषु कुमारी ने हाउजी व अन्य मनोरंजक खेलों का आयोजन कराया, जिसमें विजेताओं को सवेरा की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान क्लब के सदस्यों और अतिथियों में खासा उत्साह देखने को मिला।






