धनबाद में New Year 2026 पर हाई अलर्ट: SSP प्रभात कुमार की सख्त चेतावनी, शरारत की तो हवालात में कटेगा नया साल

धनबाद में New Year 2026 को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। SSP प्रभात कुमार ने नशे में ड्राइविंग, हुड़दंग और अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी है। ड्रोन से निगरानी और जिलेभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।

धनबाद में New Year 2026 पर हाई अलर्ट: SSP प्रभात कुमार की सख्त चेतावनी, शरारत की तो हवालात में कटेगा नया साल
एसएसपी प्रभात कुमार (फाइल फोटो)।

धनबाद। नव वर्ष 2026 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर धनबाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने जिलेवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि कानून तोड़ने वालों का नया साल हवालात में गुजर सकता है।

यह भी पढ़ें:लायन आर पी सिंह बने लायंस क्लब ऑफ धनबाद सवेरा के नए अध्यक्ष, नई सोच के साथ नए कार्यक्रमों का ऐलान

एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि नव वर्ष का जश्न खुशी का अवसर है, लेकिन जरा-सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना और कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा कर सकती है। इसे देखते हुए आम नागरिकों से जिम्मेदार और अनुशासित व्यवहार करने की अपील की गयी है।

 जिले में कड़ी सुरक्षा, हर जगह पुलिस तैनात

एसएसपी ने बताया कि नव वर्ष को लेकर पिकनिक स्पॉट, पर्यटन स्थल, पार्क, होटल, क्लब, बाजार और प्रमुख चौराहों पर विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है।रात्रि गश्त, सघन वाहन जांच और लगातार निगरानी की जा रही है। इसके अलावा ड्रोन कैमरों से भीड़ और गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

 नशे में ड्राइविंग पर सख्ती

एसएसपी प्रभात कुमार ने साफ कहा कि शराब या नशीले पदार्थ के सेवन के बाद वाहन चलाना कानूनन अपराध है। नव वर्ष की रात जगह-जगह ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी और पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

स्टंट और हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

नव वर्ष के जश्न में अक्सर तेज रफ्तार, बाइक स्टंट और हुड़दंग के मामले सामने आते हैं। एसएसपी ने कहा कि ऐसे मामलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

पिकनिक के दौरान सावधानी जरूरी

नदी, तालाब, जलप्रपात और डैम जैसे स्थानों पर पिकनिक मनाने वालों से खास सावधानी बरतने की अपील की गई है।
एसएसपी ने कहा कि खतरनाक स्थानों पर पानी में उतरने से बचें, बच्चों को अकेला न छोड़ें और नौका विहार के दौरान सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें।

महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर फोकस

भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं और बच्चों के साथ छेड़छाड़ या अभद्र व्यवहार की घटनाओं को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जायेगी।
मनचलों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं।

अवैध शराब, हथियार और नशे पर सख्त कार्रवाई

एसएसपी ने चेतावनी दी कि अवैध शराब की बिक्री, हथियारों का प्रदर्शन और मादक पदार्थों के सेवन या कारोबार पर कड़ी कार्रवाई होगी। संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर शिकंजा

एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक, आपत्तिजनक, अश्लील या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट साझा न करें।
ऐसा करने वालों पर साइबर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी।

संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें

यदि कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि नजर आए तो तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर सूचना देने की अपील की गई है।

SSP की अपील

अंत में एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि सभी नागरिक संयम, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ नव वर्ष मनाएं, ताकि धनबाद जिला सुरक्षित और खुशहाल माहौल में नए साल में प्रवेश कर सके।