लातेहार: ड्राइवर व खलासी के हाथ-पैर बांधकर पेट्रोल टैंकर लूटा, मामला संदिग्ध, छानबीन में जुटी पुलिस

लातेहार जिले के चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया की अमझरिया घाटी से गुजर रहे पेट्रोल टैंकर को आर्म्स से लैश क्रिमिनलों लूट लिया। क्रिमिनलों ने टैंकर के ड्राइवर और खालसी के हाथ बांधकर सड़क किनारे फेंक दिया। इसके बाद टैंकर लेकर फरार हो गए। सुबह होने पर दोनों ने चंदवा पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामले की कंपलेन की है।

लातेहार: ड्राइवर व खलासी के हाथ-पैर बांधकर पेट्रोल टैंकर लूटा, मामला संदिग्ध, छानबीन में जुटी पुलिस

लातेहार। चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया की अमझरिया घाटी से गुजर रहे पेट्रोल टैंकर को आर्म्स से लैश क्रिमिनलों लूट लिया। क्रिमिनलों ने टैंकर के ड्राइवर और खालसी के हाथ बांधकर सड़क किनारे फेंक दिया। इसके बाद टैंकर लेकर फरार हो गये। सुबह होने पर दोनों ने चंदवा पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामले की कंपलेन की है। चंदवा पुलिस टैंकर की खोज सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

आजादी के “अमृत महोत्सव” पर  आरोग्य भारती, धनबाद महानगर द्वारा 75 औषधीय पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ

बताया जाता है कि भारत पेट्रोलियम का पेट्रोल लेकर टैंकर रांची से शाम में पलामू के छतरपुर के लिए रवाना हुआ था। ड्राइवर ने बताया कि अमझरिया घाटी में एक कार ने टैंकर को ओवरटेक किया। इसके बाद कार आगे खड़ीकर उसपर सवार लोगों ने टैंकर रुकवा दिया। कार से दो लोग निकले और टैंकर में आकर बैठ गये। आर्म्स के बल पर टैंकर को कब्जे में ले लिया। इसके बाद वे टैंकर को बालूमाथ रोड पर ले गये। रास्ते में उनके हाथ बांधकर सड़क किनारे झाड़ी के पीछे फेंक दिया। सुबह होने पर दोनों ने हाथ छुड़ाया। शहर पहुंचकर मालिक और पुलिस स्टेशन को घटना की जानकारी दी। 
टैंकर लूट का मामला संदिग्ध

ट्रक ड्राइवर जुनैल अंसारी (बिरनी, गिरिडीह) द्वारा पुलिस को दिया गया बयान भी कई शंकाओं को उत्पन्न कर रहा है। ट्रांसपोर्टर अजय पाल के अनुसार टैंकर (जेएच 02 आर 0712) पर लगभग 20 लाख रुपये का पेट्रोल भरा है। 18 हजार लीटर पेट्रोल की खपत तत्काल कहां हो सकती है ? ड्राइवर निर्दोष है या उसकी साठ-गांठ क्रिमिनलों से है।  ड्राइवर ने पुलिस को बताया है किउसे कंबल से ढंककर चुप रहने को कहा गया था। उसे चंदवा-बालूमाथ के बीच रास्ते में उतारा गया। उसने किसी को आवाज क्यों नहीं लगाई ? रास्ते में भी किसी से बिना चर्चा किए वह पैदल ही चंदवा पहुंच गया। यदि ड्राइवर व खलासी कंबल ओढ़े बीच रास्ते में बैठे रहे तो क्या किसी की नजर उन पर नहीं पड़ी ? 
टैंकर का जीपीएस 17 दिसंबर से है खराब

पेट्रोल लदे टैंकर पर लगा जीपीएस 17 दिसंबर से ही खराब था। ऐसे में पेट्रोलियम डीपू द्वारा पेट्रोल लिए जाने के बाद उसके गंतव्य की ओर रवाना होने और जीपीएस ट्रैक नहीं किया जाना भी सवाल उत्पन्न कर रहा है। ट्रांसपोर्टर अजय पाल ने पुलिस को बताया कि जानकारी के बाद उसने ड्राइवर को रात में चलने से मना भी किया था। उसने भी ड्राइवर पर संदेह जताया है।