लालू यादव नई दिल्ली एम्स में एडमिट,  तेजस्वी बोले- शरीर में तीन जगह फ्रैक्चर, दवा के ओवरडोज से बिगड़ी थी स्थिति

बिहार के एक्स सीएम आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अभी भी स्थिर बनी हुई है। पटना पारस हॉस्पीटल से वो दिल्ली AIIMS इलाज कराने पहुंच गये। नई दिल्ली में राबड़ी देवी और व  तेजस्वी यादव ने डिटेल से लालू के हेल्थ के बारे में जानकारी दी।

लालू यादव नई दिल्ली एम्स में एडमिट,  तेजस्वी बोले- शरीर में तीन जगह फ्रैक्चर, दवा के ओवरडोज से बिगड़ी थी स्थिति

नई दिल्ली। बिहार के एक्स सीएम आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अभी भी स्थिर बनी हुई है। पटना पारस हॉस्पीटल से वो दिल्ली AIIMS इलाज कराने पहुंच गये। नई दिल्ली में राबड़ी देवी और व  तेजस्वी यादव ने डिटेल से लालू के हेल्थ के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:BRABU मुजफ्फरपुर के प्रोफेसर ललन की ईमानदारी, नहीं मिली क्लास तो तीन साल की सैलरी 24 लाख रुपये लौटाये
राबड़ी देवी ने दिल्ली में कहा, 'लालू प्रसाद को चाहने वाले लोग परेशान न हों, उनकी तबीयत पहले से अच्छी है, सभी लोग दुआ कीजिए।' तेजस्वी यादव ने बताया, 'लालू प्रसाद को पटना से दिल्ली एम्स इसलिए लाया गया है कि एम्स के डॉक्टर उनकी बीमारियों की हिस्ट्री पहले से जानते हैं। पटना में गिरने के दौरान शरीर में तीन जगह फ्रैक्चर आया है। उसके बाद उनका बॉडी लॉक हो चुका है। बॉडी में मूवमेंट नहीं है। बहुत सारी दवाएं चल रही हैं। अब जो भी कॉम्पलिकेशन हैं, उसे दूर करने में दवाओं का कोई असर हर्ट या किडनी पर नहीं पड़े इसलिए एम्स लाया गया है।'
क्रेटनिन चार से बढ़कर  हो गया था छह
तेजस्वी ने कहा कि  लालू जी की स्थिति और बेहतर हो जाए उसके बाद डॉक्टर से उन्हें सिंगापुर ले जाने के बारे में बात की जायेगी। उनके ट्रांसप्लांट की बात चल रही है। उनका क्रेटनिन चार के लगभग था, जो बढ़कर छह ले ऊपर हो गया था। चेस्ट में भी दिक्कत हो गई थी। दो-तीन दिन फीवर भी उन्हें रहा। दवाओं का डोज ज्यादा हो जाने से बेचैनी हुई थी। इसलिए एकाएक उन्हें इमरजेंसी में ले जाया गया था। अब स्थिति ठीक है। इन सारी बातों को देखते हुए दो-चार सप्ताह में स्थिति और बेहतर हो जाए। इंटरनेशनल ट्रैवल के लायक वे हो जाएं तो हम सिंगापुर भी ले जायेंगे।'
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बेहतर इलाज के लिए पटना से एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स लाया गया। उनके साथ एयर एम्बुलेंस उनकी बेटी मीसा भारती व तेज प्रताप यादव थे। राबड़ी, तेजस्वी व राजश्री पहले ही दिल्ली पहुंच चुके थे। लालू यादव रविवार देर शाम राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड में अपने कमरे की सीढ़ी चढ़ते समय गिर गये थे।  उनके दाएं कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था। उन्हें कमर में भी काफी चोट आई थी। फ्रैक्चर के इलाज के बाद वे राबड़ी आवास लौट गये, लेकिन रविवार रात में उन्हें काफी बेचैनी होने लगी और जब परेशानी काफी बढ़ गई तो उन्हें सोमवार सुबह 3:30 बजे पारस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।इसके बाद से पटना के पारस हॉस्पिटल में उनका इलाज हो रहा था। अब बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली लाया गया है।
आवश्यकता पड़ेगी तो सिंगापुर ले जायेंगे 
दिल्ली रवाना होने से पहले पारस हॉस्पिटल के बाहर तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से कहा कि लोगों की दुआ काम आ रही है। लालू प्रसाद की तबीयत पहले से बेहतर हुई है। दिल्ली में इलाज होगा. वहां उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी चीजों की जांच करायी जायेगी। तेजस्वी ने कहा कि यदि लालू यादव को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर ले जाने की आवश्यकता पड़ेगी, तो वहां ले जाया जायेगा।

पटना में नीतीश ने की मुलाकात 
इससे पहले पटना में लालू यादव से पारस हॉस्पिटल में सीएम नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने मुलाकात की। सीएम नीतीश कुमार ने लालू से मुलाकात के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि राजद सुप्रीमो के सेहत में पहले से सुधार हुआ है।दिल्ली ले जाने के फैसले को उन्होंने अच्छा बताते हुए कहा कि वहां सारी जांच और अच्छे तरीके से हो जायेगी। 
कई बीमारियों से ग्रसित हैं लालू 
रिम्स की रांची की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि लालू यादव को 16 प्रकार की बीमारी हैं। रिपोर्ट के अनुसार लालू यादव डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, थैलीसीमिया (रक्त से संबंधित बीमारी), ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में दिक्कत, POST AVR (हृदय से सम्बंधित) बीमारियों से ग्रसित हैं। लालू प्रसाद यादव को अब कई और बीमारियों ने जकड़ लिया है।