बिहार: दानापुर से भागलपुर आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस-13402 में रेल पुलिसकर्मियों ने टीटीई को पीटा

दानापुर से चलकर भागलपुर आ रही 13402 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस में बुधवार की शाम एसी कोच संख्या सी -टू में बैठे रेल पुलिस कांस्टेबल और सीनियर टीटीई में मारपीट हुई। पुलिस कांस्टेबल ने सीनियर टीटीई की जमकर धुनाई कर दी। एसी कोच में बैठे पैसेंजर्स ने टीटीई को बचाया।

बिहार: दानापुर से भागलपुर आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस-13402 में रेल पुलिसकर्मियों ने टीटीई को पीटा

पटना। दानापुर से चलकर भागलपुर आ रही 13402 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस में बुधवार की शाम एसी कोच संख्या सी -टू में बैठे रेल पुलिस कांस्टेबल और सीनियर टीटीई में मारपीट हुई। पुलिस कांस्टेबल ने सीनियर टीटीई की जमकर धुनाई कर दी। एसी कोच में बैठे पैसेंजर्स ने टीटीई को बचाया।

यह भी पढ़ें:लालू यादव नई दिल्ली एम्स में एडमिट,  तेजस्वी बोले- शरीर में तीन जगह फ्रैक्चर, दवा के ओवरडोज से बिगड़ी थी स्थिति
टीटीई ने बख्तियारपुर स्टेशन पर कोच से उतार कर पिटाई किये जाने की बात कही है। बाढ़ रेल पुलिस ने कंपलेन दर्ज नहीं किया। ट्रेन रात 9.44 बजे जमालपुर स्टेशन पहुंची। जमालपुर रेल पुलिस स्टेशन में भी कंपलेन नहीं लिया गया। इसके बाद टीटीई ने जमालपुर स्टेशन पर हंगामा किया। ट्रेन खुल जाने के बाद सीनियर टीटीई सड़क मार्ग से भागलपुर गये। टीटीई ने मालदा रेल डिवीजन के अफसरों को घटना की जानकारी दी। टीटीई ने भागलपुर रेल पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन किया है। 
सीनियर टीटीई दिनेश कुमार ने बताया कि उनकी ड्यूटी इंटरसिटी के कोच संख्या सी एक और दो में लगी थी। पटना जंक्शन से ट्रेन खुलने के बाद कोच संख्या सी-टू में टिकट की जांच कर रहे थे। कोच में बिना टिकट के वर्दी में बैठे सुनील कुमार से टिकट की मांग की तो उन्होंने धौंस दिखाना शुरू कर दिया। टीटीई ने एसी कोट से निकलकर दूसरे कोच में जाने की बात कही। यह सुनकर वर्दी वाला पुलिस कर्मी और उसके साथी भड़क गये। कोच में ही दोनों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। टीटीई का कहना है कि वर्दी वाले ने फोन कर बख्तियारपुर स्टेशन पर रेल पुलिस के जवानों को बुला लिया। कोच से जबरन खींचकर पिटाई कर दी। कोच में सवार कई पैसेंजर्स ने बीच-बचाव किया। कंपलेन आवेदन में कोच में सफर कर रहे कई घटना को लेकर कई पैसेंजर्स के नाम  भी दिये गये हैं। 
जमालपुर रेल थनाध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा है कि टीटीई ने बाढ़ रेल पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन दिया था। जमालपुर रेल पुलिस स्टेशन के नाम से आवेदन मांगा गया तो टीटीई ने इन्कार कर दिया। भागलपुर से ड्यूटी लगी थी। भागलपुर रेल पुलिस स्टेशन में कंपलेन दर्ज कराने की बात कही गई है।