लखीमपुर खीरी कांड: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र  आशीष मिश्र से छह घंटो से पूछताछ, हो सकती है गिरफ्तारी

लखीमपुर खीरी में रविवार को उपद्रव के बाद हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत के मामले में आरोपित केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू से छह घंटे से पूछताछ चल रही है। मोनू शनिवार को सुबह 10:45 पर क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए।

लखीमपुर खीरी कांड: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र  आशीष मिश्र से छह घंटो से पूछताछ, हो सकती है गिरफ्तारी
  • मजिस्ट्रेट के सामने चल रही है पूछताछ

लखनऊ।लखीमपुर खीरी में रविवार को उपद्रव के बाद हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत के मामले में आरोपित केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू से छह घंटे से पूछताछ चल रही है। मोनू शनिवार को सुबह 10:45 पर क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए। आशीष मिश्रा स्कूटी पर सवार होकर 15 मिनट पहले पुलिस लाइन पहुंचे।

लखनऊ - मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में महिला से गैंगरेप, चार आरोपी अरेस्ट, क्रिमिनलों ने पैसेंजर्स से लूटपाट भी की

बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी तय है। पुलिस आशीष का मेडकल करा कोर्ट में पेश कर सकती है। लखीमपुर खीरी पुलिस लाइंस में क्राइम ब्रांच की टीम ने आशीष मिश्र से मजिस्ट्रेट के समक्ष से सवालों की झड़ी लगा दी है। आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के दफ्तर में करीब एक दर्जन से ज्यादा पेन ड्राइव लेकर के पहुंचे। इन सभी पेन ड्राइव में वह सभी वीडियोज हैं जो उनकी मौजूदगी साबित करेंगे की घटना के वक्त वह कहां मौजूद थे।

आशीष मिश्र का कलमबंद बयान हो रहा है। इस पूछताछ के दौरान आशीष मिश्र का वकील भी मौजूद है। लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा से पुलिस 40 सवालों की लंबी लिस्ट के अनुसार पूछताछ कर रही है।  डीआईजी और एसपी भी पुलिस लाइंस में मौजूद हैं।

अजय मिश्र पार्टी कार्यकर्ताओं से बोले- हम आपके साथ 
लखीमपुर में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने BJP ऑफिस के बाहर नारेबाजी कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत कराया।उन्होंने कहा कि बेटा पूछताछ के लिए गया है। इस सरकार में निष्पक्ष जांच होगी। ऐसी-वैसी कोई बात नहीं है। ऐसी-वैसी कोई बात होगी तो हम आपके साथ हैं। अजय मिश्रा के इस बयान को एक तरह से गिरफ्तारी की स्थिति में सरकार के लिए चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है। कार्यालय पर मौजूद समर्थकों ने कहा कि आशीष भैया दंगल में थे। घटनास्थल पर किसानों के रूप में आतंकवादी थे।

 नवजोत सिंह सिद्धू ने मौन व्रत तोड़ा, कल से बैठे थे धरने पर

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने अपना मौन व्रत तोड़ दिया है। सिद्धू शुक्रवार को लखीमपुर पहुंचे थे। सिद्धू पहले हिंसा में मारे गये किसान लवप्रीत और फिर पत्रकार रमन के यहां पहुंचे। उन्होंने लिखकर कहा था कि जब तक केंद्रीय मंत्री का आरोपी बेटा गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता, तब तक मौन धारण कर भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे। सिद्धू लगभग 20 घंटे से मौन व्रत पर थे।