Evening news diary-9 October: इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, केजरीवाल आउटसोर्सिंग में झड़प, एक्सीडेंट में तीन की मौत, बीसीसीएल, राज सिन्हा.अन्य

1. गिरिडीह: एक लाख रुपये का इनामी नक्सली कार्तिक महतो ने किया सरेंडर

 गिरिडीह: एक लाख रुपये का इनामी नक्सली कार्तिक महतो ने किया सरेंडर

गिरिडीह। एक लाख रूपये का इनामी नक्सली कार्तिक महतो ने गिरिडीह पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है।खुखरा के बदगावां जिलिगटांड़ निवासी कार्तिक पर गिरिडीह की चार और धनबाद जिले की दो नक्सली घटनाओं में शामिल होने की FIR दर्ज है। एसपी अमित रेणु और सीआरपीएफ अफसरों ने कार्तिक हिंसा छोड़ मुख्यधारा में शामिल होने पर उसका स्वागत किया।

एसपी ने शनिवार को पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेस में कहा कि पारसनाथ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी है। साथ ही पुलिस कम्युनिटी पुलिसिग के तहत काम कर रही है। नक्सल अभियान के कारण बढ़ रहे दबाव और कम्युनिटी पुलिसिग तथा झारखंड सरकार की सरेंडरएवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर कार्तिक महतो ने पुलिस व सीआरपीएफ के समक्ष सरेंडर किया है। उन्होंने अन्य नक्सलियों से भी समाज की मुख्य धारा में शामिल होने की अपील की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे मुख्यधारा में शामिल नहीं होते हैं तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

जमीन विवाद के कारण बन गया नक्सली 

कार्तिक वर्ष 2009 में हुए जमीन विवाद के कारण वर्ष 2014 में कार्तिक खुखरा थाने के बदगावां जिलिगटांड़ निवासी बाबूराम मांझी के माध्यम से प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी में शामिल हुआ था। वह अपने साथियों के साथ वर्ष 2018 में पीरटांड़ के चिरकी से हरलाडीह सड़क निर्माण में जुटी कंपनी गणेश कंस्ट्रशन के स्टोर कैंप में आग लगी दी थी।वर्ष 2018-19 तक कार्तिक पारसनाथ की तराई वाले क्षेत्र में सक्रिय रहा था। इस दौरान नुनूचंद महतो और अन्य बड़े नक्सलियों के दस्ते में रहकर कई हिंसक घटनाओं को अंजाम देता रहा। कार्तिक का इन दिनों भाकपा माओवादी संगठन से मोह भंग हो गया। वह पिछले कई माह से दूसरे प्रदेश में जाकर मजदूरी कर रहा था। जब वह लौटा तो उसने पीरटांड़ पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया।

2. धनबाद: BCCL में 31 दिसम्बर तक चलेंगी पुरानी गाड़ियां : CMD

 धनबाद: BCCL में 31 दिसम्बर तक चलेंगी पुरानी गाड़ियां : CMD

धनबाद। कोयलांचल  वाहन एसोसिएशन का आंदोलन का सुखद परिणाम सामने आया है। बीसीसीएल ने सीएम पीएम प्रसाद ने एलान  किया है कि 31 दिसम्बर तक पुराने वाहनों का परिचालन पूर्ववत होगा। 
एसोसिएशन का शनिवार को BCCL हेडक्वार्टर में में वार्ता हुई। वार्ता के बाद CMD पीएम प्रसाद ने उक्त घोषणा की।वाहन मालिक अपनी तीन सूत्री मांगो को लेकर लगातार आंदोलनरत थे। इसमें 2014 से लेकर 2019 तक कार्य में लगे वाहनों की सिक्युरिटी-मनी को भी वापस कर दिया गया।एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने सिक्युरिटी मनी वापस करने पर सीएमडी और डीटी ओपी  चंचल गोस्वामी का आभार व्यक्त किया। 
इसके पूर्व अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने वाहन मालिकों की समस्याओं को लेकर कोयला भवन में सीएमडी पीएम प्रसाद, डीटी (ओपी) चंचल गोस्वामी, जीएम (इएनएम्) पीके सिन्हा, सीटीपी इंचार्ज अमल मन्ना के समक्ष वाहन मालिकों  की समस्याओं एवं इसके  निदान से संबंधित बातों को मजबूती से रखी। उन्होंने कहा फिलहाल  वाहनों को 31 दिसम्बर तक चलाने की अनुमति  बीसीसीएल मैनेजमेंट ने दी है। 10 साल तक के वाहनों को चलवाने की मांग पर सीएमडी और डीटी ओपी चंचल गोस्वामी ने कहा कि ऐसा हमलोग नहीं कर सकते। ना ही एसओआर के तहत टेंडर  कर सकते हैं। ऐसा करने पर हमलोगो की ग्रेच्युटी रुक जायेगी।इसलिए आपलोगो की  इस  मांग को नहीं माना जा सकता है।
वार्ता में कोयलांचल वाहन ऑनर्स एसोसिएशन के संरक्षक प्रवीण चंद्र ठक्कर, सचिव मो. ग्यास, सह सचिव सुनील पांडेय, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, मिंटू सिंह एवं संजय सिंह मौजूद थे।

3. धनबाद: वर्चस्व को लेकर केजरीवाल आउटसोर्सिंग में दो पक्षों में हिंसक झड़प

 धनबाद: वर्चस्व को लेकर केजरीवाल आउटसोर्सिंग में दो पक्षों में हिंसक झड़प

धनबाद। बीसीसीएल कतरास एरिया के चैतूडीह में संचालित केजरीवाल आउटसोर्सिंग कंपनी में वर्चस्व को लेकर शनिवार को दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई है। इसमें दोनों पक्षों के कई लोगों को चोट लगी है।
विवाद के कारण टेंशन हो गया था। एक पक्ष बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो तथा दुसरे पक्ष कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के समर्थक बताये जा रहे हैं। घटना की सूचना पाकर कतरास थानेदार रास बिहारी लाल , रामकनाली ओपी और अंगारपथरा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कई लोगों को कस्टडी में लिया है। 

4. चाईबासा :चक्रधरपुर के तीन युवकों की राजखरसावां में एक्सीडेंट में मौत

चाईबासा। चक्रधरपुर के तीन युवकों की राजखरसावां के पास रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है। मृतकों में चक्रधरपुर लोको कॉलोनी का बिंदा ठाकुर (32 वर्ष), रवि पासवान (29 वर्ष) और पोर्टर कॉलोनी का विवेक रॉय (30 वर्ष ) शामिल है।
बताया जाता है कि तीनों युवक एक ही बाइक से चक्रधरपुर से खरसावां की ओर जा रहे थे। हाइ स्पीड बाइक राजखरसावां से खरसावां के बीच रोड पर अनकंट्रोल होकर पलट गई। ग्रामीणों के अनुसार तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हालांकि  एंबुलेंस से तीनों को खरसावां सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

5. गोड्डा में गुजरात पुलिस की रेड में  भाग निकला गोड्डा का मौलाना, लव जिहाद में मदद का आरोप

 गोड्डा में गुजरात पुलिस की रेड में  भाग निकला गोड्डा का मौलाना, लव जिहाद में मदद का आरोप

गोड्डा। गुजरात में सूरत के वराछा की नाबालिग किशोरी को प्रेम जाल में फांसने के बाद मेहरमा के शंकरपुर गांव में लाकर धर्म परिवर्तन करा निकाह किया गया। किशोरी के परिजन की कंपलेन पर पुलिस ने प्रेमी नवी हुसैन को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। नवी हुसैन भागलपुर जिला के पीरपैंती बल्ॉकके दानापुर गांव का रहने वाला है। बहला-फुसला कर किशोरी का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने में मेहरमा के शंकरपुर गांव के मौलाना महताब राजा और आरोपित युवक के मामा मोहम्मद बशीर ने सहयोग किया था। गुजरात पुलिस ने मौलाना महताब और मोहम्मद बशीर की गिरफ्तारी के लिए रेड मारा लेकिन सभी आरोपित फरार हो गये।

गुजरात सूरत की वराछा थाना से पुलिस मेहरमा थाना पुलिस ने शंकरपुर गांव की घेराबंदी की थी। मौलाना को पुलिस के आने की भनक लग गयी तो वह भाग निकला। पीरपैंती थाना के दानापुर गांव का युवक नवी हुसैन गुजरात में मजदूरी करता था। उसने फेसबुक एकाउंट पर नाम बदल कर नाबालिग किशोरी से दोस्ती की। उसने किशोरी को प्रेम जाल में फांस लिया। पिछले 21 अगस्त को किशोरी को भगा कर पीरपैंती लाया। 24 अगस्त को मेहरमा के शंकरपुर गांव के अपने मामा मोहम्मद बशीर के घर आया। वहां मस्जिद के मौलाना महताब राजा से धर्म परिवर्तन करा नाबालिग किशोरी से निकाह कर लिया।

6. धनबाद: बस एसोसिएशन का डेलीगेशन एमएलए से मिला

धनबाद: बस एसोसिएशन का डेलीगेशन एमएलए से मिला

धनबाद। रेल बस एसोसिएशन एवं मजदूर संघ का डेलीशन एमएलए राज सिन्हा से उनके आवासीय कार्यालय में मिला।एमएलए के प्रयास से पुनः रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर बसों का ठहराव करवाने के लिए पुष्पगुच्छ देकर धन्यवाद दिया। मौके पर नसीम राज, शम्भू सिंह,पप्पू सिन्हा,नायर परवेज,बबलू खान,आजाद खान,मंटू सिन्हा आदि उपस्थित थे।

7. धनबाद: सोना सोबरन योजना के तहत 195 लाभुकों मे धोती साड़ी लूंगी वितरण 

धनबाद: सोना सोबरन योजना के तहत 195 लाभुकों मे धोती साड़ी लूंगी वितरण 

धनबाद। सीएम हेमंत सोरेन की महत्वकांक्षी योजना सोना सोबरन योजना के तहत बाघमारा प्रखंड के छोटा नगरी पंचायत अंतर्गत तिलाटांड़ SHG जन वितरण दुकान में 195लाभुकों में धोती साड़ी लूंगी वितरण किया गया। टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो के सुपुत्र दिनेश कुमार महतो ने अपने हाथों से वितरण किया।

मौके पर  मुख्य रुप से पंचायत के उप प्रधान अनिल कुमार बेसरा, झामुमो युवा नेता तुलसी महतो, वार्ड सदस्य लीलावती देवी, पूजा देवी, सजी देवी, कलावती देवी, बच्छु टूडू, गोपाल रवानी ,मंटू महतो अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे